Category Archives: नारायणपुर

Noimg

जेपी कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार की दोपहर सेमिनार हाॅल में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.जालेश्वर प्रसाद सिंह व मंच संचालन सुप्रिया ने की.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलीसउपाधीक्षक नवगछिया ( विधि व्यवस्था ) सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें होती है. युवा सहित सभी आयु वर्गों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं, खुद का जीवन बचाने के लिए करें. इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. एनएसएस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि संगोष्ठी में युवाओं की […]

Noimg

भगवान की समीक्षा नहीं, प्रतीक्षा करें : सुश्री अनीता भारती ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नगरपारा गांव में चल रहे पंच कुण्डात्मक विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ में शुक्रवार की संध्या की रामकथा में बुंदेलखंड झांसी से पधारी कथा वाचिका सुश्री अनीता भारती ने राम कथा में भगवान विष्णु को नारद द्वारा श्राप की कथा सुनाते हुए कहा कि प्रभु ने भक्तों के कल्याण के लिए अवतरण लिया.प्रभु के शरणागत रहें, कल्याण होगा भगवान की न परीक्षा करनी चाहिए , न समीक्षा करनी चाहिए केवल प्रतीक्षा करने चाहिए. वहीं बुंबई से पहुंचे टी सीरीज के कलाकार संतोष शानू के गीतों पर श्रोता झुमने पर मजबूर हो गये. ढोलक पर गगन,किशन व हारमोनियम पर मुकेश संगत कर रहे थे. मंच संचालन शिक्षक संजय झा ने किया.मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यज्ञ कथा समाप्ती […]

Noimg

मनायी गयी लोहिया जयंती ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरूवार को महान समाजवादी विचारक डा. राममनोहर लोहिया की जयंती युवा राजद के बंशराज यादव के नेतृत्व में मनायी गयी. डा. लोहिया के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.पूर्व सांसद बुलो मंडल ने कहा कि लोहिया जी ने कहते थे कि सत्ता की रोटी को पलटते रहना चाहिए. मौके पर जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, नंदू यादव, खरीक प्रखंड प्रमुख दल्लू यादव,वंशराज यादव, मनोज यादव ,खरिक के पूर्व प्रमुख अमरेंद्र सहनी,कांतेश यादव, लालबिहारी शर्मा, विंदेश्वरी शर्मा,बसीर खान समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें. DESK 04