Category Archives: नारायणपुर

Noimg

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर में हेल्थ मेला का किया गया आयोजन || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया .इस मेले में लाभार्थियों को चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंस (टेलीकंसलटेशन) के जरिए बात करवा कर उपचार से संबंधित दवाई प्रदान किया गया. मेले में टीबी निवारण कैंपे का आयोजन किया गया .जिसमें टीबी से ग्रसित रोगी, जिनको लंबे समय से खांसी, वजन कम होना, बुखार आना, रात में पसीना आना जैसे लक्षण वाले लोगों का बलगम का सैंपल लेकर. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर भेजा गया. मेला में परिवार नियोजन वेलनेस एक्टिविटी, साइक्लिंग जैसी हेल्थ एक्टिविटी करवाई गई.इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मनोहर राम ,एएनएम, आशाकर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे जज साहब समेत दो अन्य लोग ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के पास एनएच पर सोमवार की सुबह तकरीबन सात बजे कटिहार से समस्तीपुर जा रहें कटिहार जिला के पूर्व जज नागेश्वर प्रसाद की कार बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर बेरीटेकिंग तोड़कर पलट गयी. जिसमें ड्राइवर मो.अताबुल को हल्काचोट आया. कार में जज के अधिवक्ता पुत्र चंदन किशोर व जज नागेश्वर प्रसाद सवार थें. जिन्हें घटनाक्रम में हल्का चोट आया है. घायल का इलाज भवानीपुर पुलिस के सहयोग से कराया गया. नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि हमलोग कटिहार से समस्तीपुर के लिए चले थे.गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हमलोग सुरक्षित हैं. वहीं चंदन किशोर ने कहा कि हमलोग सीट बेल्ट लगाये थें.जिससे हमलोग एयर बैग के कारण सुरक्षित हैं.मौके पर भवानीपुर पुलिस […]

Noimg

दियारा इलाके में चलाया गया सघन छापेमारी अभियान ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी यहां पर किसानों को परेशान कर रहे हैं। जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया और कई थानों की पुलिस के द्वारा दियारा क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, और ग्रामीणों और किसानों से रंगदारी को लेकर पूछताछ की गई। लेकिन किसानों ने रंगदारी मांगने की पुष्टि नहीं की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसानों को कहीं से कोई परेशानी ना हो और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और उसी क्रम में आज सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं आम […]

नारायणपुर के आशाटोल में दो पक्षों में मारपीट,केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल में पीलर गाड़ने के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हो गया.जिसमें हरिकिशोर शर्मा व अरूण शर्मा का सिर फट गया था.जिसका प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया.मारपीट की घटना को लेकर जख्मी हरिकिशोर शर्मा ने गांव के ही मणिकांत शर्मा,अरुण शर्मा समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है वहीं दूसरा पक्ष अरुण शर्मा ने गांव के. ही धर्मेंद्र शर्मा,पंकज शर्मा,विरेन्द्र शर्मा,हरिकिशोर शर्मा,सचिन शर्मा,अमित शर्मा,नीतीश शर्मा समेत 13 लोगों के विरुद्ध एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है.मामले में भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों से नामजद आरोपित अरुण शर्मा,मणिकांत शर्मा,अशोक शर्मा,हरिकिशोर शर्मा को गिरफ्तार किया. जिसे […]

हुड़दंगई का विरोध करने पर घर में घुसकर किया मारपीट || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला चकरामी में मंगलवार की शाम घर के सामने हुड़दंगई का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर चकरामी निवासी रिटायर्ड शिक्षक सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी राणा कुमार झा ने गांव के ही प्रतीक झा,पुरूषोत्तम झा,संजीव झा,सन्नी,सचिन,दिलखुश समेत आठ लोगों के विरुद्ध शराब के नशे में घर के अंदर घुस कर हुड़दंगई कर गालीगलौज सामान तोड़फोड़ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

Noimg

प्रेम प्रसंग में युवती ने दे दी जान ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर लिया. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि युवती का प्रेमप्रसंग उनके ही रिश्ते में एक युवक से था. लड़की का विवाह इसी महीने में अन्यत्र होना तय हुआ था.लेकिन लड़की अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी. इच्छा पूरा नहीं होता देख युवती ने आत्मदाह कर लिया. दोपहर में सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. DESK 04

Noimg

वाहन चेंकिग के दौरान देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में वाहन चेंकिग के दौरान ग्रामीण पीसीसी सड़क पर गुरुवार की रात्रि भवानीपुर पुलिस ने हिरो होण्डा स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल पर सवार पहाड़पुर निवासी राजा कुमार व नीतीश कुमार को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को वाहन चेंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसने पूछताछ में खगड़िया जिले से शराब लाकर गांव में शराब बेचने की बात स्वीकार किया है. मामले को लेकर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा. DESK 04