Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नवटोलिया काली मंदिर में फिर हुई चोरी, मंदिर से जुड़े लोग शक के घेरे में ||GS NEWS

DESK 04 B0

साल में दो-तीन बार होती है चोरी, स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गाँव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती मिली है। रविवार सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि आलमारी का कब्जा टूटा हुआ था और उसमें रखा चार आना चांदी का नाथ, माँ काली की चांदी की छोटी मूर्ति, नाथ, टिकली और हजारों रूपए नकदी गायब थे। यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई हो। पिछले साल 2023 में भी एक माह में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2021 में भी मंदिर […]

Noimg

मध्य विद्यालय नवटोलिया तिथि भोज का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : राजकीय मध्य विद्यालय नवटोलिया के स्थापना दिवस पर शनिवार की दोपहर तिथि भोज का आयोजन प्रधानाध्यापक शंभु कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया. शंभु मंडल ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 10 अगस्त 1954 ईस्वी को हुआ था.विद्यालय से कई प्रतिभाशाली छात्र निकले जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने बताया कि रसोईया द्वारा शिक्षिका व छात्राओं के सहयोग से भोजन में मिलेट्स युक्त पूड़ी, सब्जी व खीर परोसा गया. तिथि भोज में अधिवक्ता श्यामनंद दास , वरूण झा,बिपीन यादव, संजय सहनी,संगीता देवी,गीता देवी,शिक्षिका कीर्ती साहू, पूजा कुमारी, रिंकू कुमारी, कुमारी विद्या , बिंदू कुमारी, उपासना, रिया, सुप्रिया, विष्णु प्रिया, छोटी सहित पूर्वीवर्ती, वर्तमान छात्र-छात्राऐं, बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त […]

Noimg

राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में चोरी की घटना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी अभ्यास विद्यालय नगरपारा में शुक्रवार की रात्रि मध्याह्न भोजन की तीन बोरी चावल व भोजन बनाने वाला बर्तन समेत अन्य खाद्यान्न सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा ने बताया कि भवानीपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज करने का आवेदन शनिवार को दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय बराबर चोरों के निशाने पर रहा है.इससे पहले इसी साल 20 जनवरी व नौ जून को विद्यालय में चोरी की घटना हो चूकी है . DESK 04 B

Noimg

प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सस्पेंड ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई नारायणपुर बीडीओ के निदेश के आलोक में ग्राम पंचायत भवानीपुर की नियोजन इकाई के सदस्य सह पंचायत सचिव ने की. पंचायत सचिव पंकज कुमार ने बताया कि उक्त निर्णय ग्राम पंचायत की नियोजन इकाई के बैठक में ली गयी है . जांच के क्रम में प्रधानाध्यापिका पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने , छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने, पठन-पाठन में रूचि नहीं लेने , छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण में बाधा उत्पन्न करने का आरोप तय हुआ है.निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी बीरबन्ना होगा.ज्ञात हो कि शिक्षिका पूनम […]

Noimg

नारायणपुर रायपुर बजरंगबली चौक पर बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के नारायणपुर रायपुर बजरंगबली चौक पर बारिश के कारण मुख्य सड़क का अधिकांश हिस्सा टूटने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर ने नवगछिया अनुमंडल के पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी से क्षतिग्रस्त सड़क को अविलंब ठीक करवाने का आग्रह किया है। प्रमोद कुमार नागर ने बताया कि यह सड़क रायपुर, कुशाहा, मनोहरपुर, आशाटोल और पहाड़पुर गांव को जोड़ती है। गांव के हजारों लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क पर जानकारी के अभाव में वाहन दुर्घटनाओं की संभावना अधिक है। बुधवार को प्रमोद कुमार नागर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग की। मौके पर रविन्द्र शर्मा, बिन्देश्वरी शर्मा, अभिजीत कुमार, राजू […]

Noimg

केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के किसानों का लगभग बारह बीघा में लगे केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है .बलाहा के किसान जितेंद्र साह ने बताया कि रामूचक बहियार में दो एकड़ लीज पर जमीन लेकर केला की खेती शुरू की. केला अब पकने को तैयार था लेकिन आंधी-तूफान ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.विनय साह का कहना है कि दस वर्षों से केला की खेती करते आ रहे हैं. हमने एक एकड़ निजी व एक एकड़ लीज पर जमीन लेकर साल भर से केला के फसल में मेहनत किया . उम्मीद था कि आने वाले पर्व त्योहार में अच्छा मुनाफा मिलेगा.फसल को क्षतिग्रस्त होता देख सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया. मुखिया […]

50 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर – तेलडीहा मोड़ से गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना पर एसआई पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पचास लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .आरोपी मधेपुरा जिला अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के कपसीया गांव निवासी भूमि पासवान का पुत्र राजा कुमार है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04 B

Noimg

बीडीओ नें किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी. स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात […]

Noimg

कार्यपालक सहायक के दबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नए सहायक का किया अभिनंदन नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक सहायक संतोष कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिसशन के जिला मंत्री अरविंद चौधरी, विक्रेता रौशन कुमार, रंगराजन कुमार, भगवान दास, राजेश कुमार यादव, चंदन कुमार, गिराधारी साह, भानु कुमार, राजकुमार पासवान, मदन कुमार एवं नारायणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विभीषण कुमार सहित दर्जनो विक्रेता उपस्थित थे। मौके पर विक्रेताओं के द्वारा अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर विदाई किया गया। साथ ही नए आपूर्ति सहायक कुमार आनंद का नारायणपुर प्रखंड मे अभिनंदन किया गया। संतोष कुमार का स्थांतरण प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बिहपुर हो गया है। AMBA