February 23, 2025
शिक्षा क्षेत्र की अलख जलाने वाली “मीरा झा” का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर || GS NEWS
DESK 101नवगछिया: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका, लेखिका, नारी सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक, जुडो कराटे की प्रशिक्षक और शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में एक प्रेरणास्त्रोत रही 78 वर्षीय नवगछिया के तेतरी निवासी मीरा झा का निधन रविवार को पटना स्थित पारस अस्पताल में हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके परिवार को प्रदेशभर से सहानुभूति मिल रही है। मीरा झा का जन्म एक शिक्षा प्रेमी नारायणपुर के नगर पर परिवार में हुआ था। उनकी माता स्व. गायत्री देवी एक शिक्षिका थीं, और पिता स्व. कमलाकान्त झा स्वतंत्रता सेनानी और प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे। उनके परिवार में समाज और शिक्षा के प्रति गहरी श्रद्धा थी। मीरा झा के सास-ससुर उपमा देवी […]