June 23, 2022
नवगछिया के उपकारा में बंदियों को दिया गया गोपालन का प्रशिक्षण||GS NEWS
DESK 04नवगछिया के उपकारा में बंदियों को गोपालन का प्रशिक्षण दिया गया। कहा गया कि कारामुक्त होने पर करेंगे गौपालन मिलेगा रोजगार बढ़ेगी आमदनी। यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा अनुमंडल कारा नवगछिया में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यूको आरसेटी भागालुर द्वारा गाय पालन, मार्केट रिसर्च,दुधारू गाय का चयन,गाय की स्वस्थ जानकारी,आहार की जानकरी,उत्पाद और बिक्री, वर्मी कम्पोस्ट ,परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जून से 22 जून तक दिया गया। इस समापन कार्यक्रम में कारा अधीक्षक मु. तारिक अनवर, यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक अभय कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण सिंह, नम्रता रूही प्रोबेशन पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल […]