Category Archives: निधन

स्कार्पियो चालक हत्याकांड मामले में नवगछिया एसपी ने किया जांच || GS NEWS

DESK 04 B0

तिलकामांझी के स्कॉर्पियो चालक अवधेश मंडल की गोली मारकर हत्या मामले में नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने बुधवार को मामले की जांच की. इस अवसर पर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. मृतक के पिता ने एसपी से की फरियाद मृतक स्कार्पियो चालक के पिता तिलकामांझी निवासी रामु मंडल नेपुत्र के कातिलों की अविलंब गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई.एसपी ने मृतक के पिता को हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया. मृतक के पिता रामू मंडल ने पुलिस को बताया कि उस दिन वह मालिक के रिश्तेदार को सहरसा पहुंचाने गया था. देर रात तक पुत्र जब वापस नहीं लौटा तो मालिक को पुत्र अवधेश के बारे में जानकारी लेने के लिए […]

नारायणपुर में तीन ट्रकों की टक्कर, एक ट्रक के चालक की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार अल सुबह तीन ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान नालंदा जिला के छितनबीघा निवासी परशुराम सिंह (50) के रूप में की गयी है जबकि झारखंड के कोडरमा निवासी राजेश यादव, जमुई के दिलीप यादव व मृतक का पुत्र विश्वजीत सिंह है. सबों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोपहर बाद तक भवानीपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था. जानकारी मिली है कि पेट्रोल पंप के पास पहले से एक ट्रक खड़ी थी. पहले इस खड़ी ट्रक में बिहपुर की […]

संदेहास्पद स्थिति में घायल हुए मजदूर की मौत, परिजनों ने कहा नहीं हुआ हादसा, की गयी है हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – रविवार को देर शाम तेतरी के एक कबारी गोदाम में काम करने वाले मजदूर तीनटेंगा निवासी संदेहास्पद स्थिति में घायल हुए विजय पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. सोमवार सुबह परिजन शव के साथ नवगछिया थाना पहुंच गए और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर आक्रोश भी व्यक्त किया. जबकि दोपहर बाद तक मृतक विजय पासवान का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी मिली है कि रविवार को देर शाम घायल होने के बाद विजय पासवान को इलाज के लिनवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज […]

नवगछिया के तुलसीपुर में सर्पदंश से किसान की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विभास कुमार 60वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी. शनिवार की रात किसान अपने बारी में गया था.उसी समय सर्प ने डस लिया.आनन-फानन में परिजनों ने किसान को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. वहां चिकित्सक ने इलाज किया. सर्प दंश का इंजेक्शन लगने के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित किसान को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज में भी इलाज के बाद दो-तीन घंटे तकहालत ठीक रहा. उसके बाद तबीयत बिगड़ने लगा. आखिरकार देर रात किसान ने दम तोड़ दिया. परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रहा कि जब सर्प दंश का इंजेक्शन लगाया गया तो फिर मौत कैसे हो गयी.सर्पदंश से किसान की मौत होने से घर में विपत्ति का […]

घर में पिता की मौत के बाद अर्थी पर शव, दूसरी तरफ़ दिल्ली से आई पुत्र के मौत की ख़बर, परिवार पर दोहरा दुखों का टूटा पहाड़ || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर गांव में शुक्रवार को एक परिवार पर दोहरा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके यहां एक हृदय विदारक घटना हुई। पिता शंभू चौधरी की मौत गांव के तालाब में डूबने होने पर घर वालों का आंसू सूखा भी नहीं था कि उसके पुत्र श्याम चौधरी के मौत की खबर दिल्ली से आ गई। बस क्या था घर में चारों तरफ कोहराम मच गया। मृतक शंभू की पत्नी बदहवास होकर रो रही थी।रोते रोते बेहोश हो रही थी। शंभू चौधरी की मौत शुक्रवार को शौच के लिए जाने के क्रम में पानी से भरे एक तालाब में डूबने से हो गई। शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शंभू चौधरी का परिवार गम में डूब गया। सभी […]

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को दिया गया गोपालन का प्रशिक्षण||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को गोपालन का प्रशिक्षण दिया गया। कहा गया कि कारामुक्त होने पर करेंगे गौपालन मिलेगा रोजगार बढ़ेगी आमदनी। यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा अनुमंडल कारा नवगछिया में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यूको आरसेटी भागालुर द्वारा गाय पालन, मार्केट रिसर्च,दुधारू गाय का चयन,गाय की स्वस्थ जानकारी,आहार की जानकरी,उत्पाद और बिक्री, वर्मी कम्पोस्ट ,परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जून से 22 जून तक दिया गया। इस समापन कार्यक्रम में कारा अधीक्षक मु. तारिक अनवर, यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक अभय कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण सिंह, नम्रता रूही प्रोबेशन पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल […]

नवगछिया : अधिवक्ता के निधन पर किया गया शोकसभा का आयोजन  ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के मड़वा निवासी अधिवक्ता दिनेशचंद्र चौधरी के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर ही संघ के महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने अधिवक्ता के परिजनों को संघ के कल्यण कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की. मालूम हो कि अधिवक्ता का निधन उनके पैतृक आवास पर 14 जून की रात को हो गयी थी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री चौघरी 1970 से वकालत के पेशे में थे और वे भागलपुर […]