Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

बेतहाशा बढ़ रहे महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के सबौर प्रखंड कार्यालय में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। बेतहाशा बढ़ रहे महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के सबौर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया । कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना में सम्मिलित होकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया । धरना के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों सहित किसानों की समस्या सहित खाद नहीं मिलने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई की बात नहीं कर मंदिर – मस्जिद के मुद्दे को लेकर […]

कानू विकास संघ भागलपुर शाखा के द्वारा भीमराव अंबेडकर भवन में दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कानू विकास संघ भागलपुर शाखा के बैनर तले अपनी जाति को आरक्षण दिलाने को लेकर अंबेडकर भवन बरारी में 7वां दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर प्रारंभ की गई ।मीडिया से बात करते हुए भागलपुर कानू विकास संघ के अध्यक्ष मंटू शाह ने कहा यह हमलोगों का 7वां सम्मेलन है और लगातार सम्मेलन करने का हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है हमारी जाति को जल्द से जल्द अनुसूचित जाति में जोड़ा जाए जिससे अनुसूचित जाति के तहत जितना आरक्षण है वह वैश्य जाति को भी मिल सके ।वही कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता, अजय कुमार साह, प्रदेश सचिव […]

बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया करीब 1710 करोड़ रुपए की लागत से बना लोगों की उम्मीदों का सुल्तानगंज अगवानी पुल // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दो जिलों को जोड़ने वाली सुलतानगंज से अगुवानी के बीच बन रहे गंगा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज पाया संख्या 5 से 4 और 6 को कनेक्ट करने हेतु बनाए गए सिग्मेंट ध्वस्त होकर अहले सुबह नीचे गिर गया। जिसमें करोड़ों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।पूल का निर्माण 2014 में शुरू हुआ वही 2019 में इसका काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। पुल निर्माण का काम एसके सिंगला कंपनी कर रही है।पूल की कुल की लागत 1710 करोड़ रूपया है। इससे पहले कोसी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के दौरान 4 साल पहले इसी कंपनी के द्वारा जब काम किया जा रहा था तब भी इसी […]

बांका सांसद और सुल्तानगंज के विधायक ने अगवानी सुल्तानगंज दुर्घटनाग्रस्त पुल का किया निरीक्षण और मुख्यमंत्री से बात कर जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने की कही बात // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दो जिलों को जोड़ने वाली सुलतानगंज से अगुवानी के बीच बन रहे गंगा नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज पाया संख्या 5 से 4 और 6 को कनेक्ट करने हेतु बनाए गए सिग्मेंट ध्वस्त होकर अहले सुबह नीचे गिर गया। जिसको देखने के लिए बांका सांसद गिरधारी यादव और सुल्तानगंज के विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल दुर्घटनाग्रस्त स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर उन्होंने गिरे हुए पुल को देखा वही उन्होंने बताया कि टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दुर्घटना हुई है ऐसा लग रहा है वहीं सांसद और विधायक ने उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वही अगवानी पुल घाट दुर्घटना होने पर सुल्तानगंज […]

सत्र 2018- 20 के छात्रावास में रह रहे छात्रों ने अपने मुआवजे को लेकर किया प्रशासनिक भवन में विरोध प्रदर्शन // GS NEWS

DESK 04 B0

प्रो – वीसी ने छात्रों से कहा- अगर न्याय चाहते हो तो सभी काउंटर को बंद करो और अपनी लड़ाई खुद से लड़ो, छात्र हो किस लिए निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्रावास पूर्णरूपेण बंद था, जिसमें सत्र 2017 – 19 के छात्र थे और सत्र 2018 – 20 के भी छात्र थे । 2018- 20 के छात्रों का कहना हुआ कि कोरोना काल में छात्रावास 8 महीने बंद था, जिसकी सुविधा सत्र 17 – 19 के छात्रों का पूरा मुआवजा दे दिया गया। उनलोगों का छात्रावास शुल्क भी माफ किया गया ।ठीक उसी समय सत्र 2018- 20 के छात्र भी 8 महीना अनुपस्थित थे ।वही 8 महीने का मुआवजा […]

जिला विधिक सेवा प्राधिकार का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण संपन्न, 21 पदों के लिए 75 उम्मीदवार हैं मैदान में // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार डीबीए का चुनाव 2 साल बाद शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में 21 पदों के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक की गई ।इसके लिए 8 सामान्य बूथ बनाए गए थे, जबकि एक बूथ वैसे वोटरों के लिए बनाया गया था जिसके नाम में कुछ गड़बड़ी थी या जिसके नाम सूची के लिए देर से उपलब्ध हुए थे ।निर्वाचन का काम डीवीए हॉल में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मतगणना में 21 पदों के लिए 75 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे और 2621 मतदाता थे। यह चुनाव काफी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसका परिणाम 1 मई से शुरू होगी जो 2 से […]

एलएलएम के नामांकन को लेकर लगातार जारी है विरोध प्रदर्शन // G S NEWS

DESK 04 B0

एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्रों पर भी नामांकन करने को लेकर एलएलएम के छात्रों ने घंटी, झाल बजा कर किया विरोध प्रदर्शन निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय नहीं होने के वजह से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांगों के लिए आज घंटी झाल झांझ बजाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन मे सभी विभाग जाकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। वही मीडिया से बात करते हुए टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र नेता ओम कुमार ने कहा एलएलएम के विभागाध्यक्ष ने सिर्फ वार्ड को वरीयता देते हुए वार्ड के छात्र का नामांकन किया ।बाकी एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स के […]

आईएमए भवन के सभागार में नई कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

अध्यक्ष बने डॉ संजय सिंह और सचिव की जिम्मेदारी मिली डॉ मनीष कुमार को निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आईएमए भवन के सभागार में नई कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस पदभार ग्रहण समारोह में अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर संजय सिंह एवं सचिव के रूप में डॉक्टर मनीष कुमार को चयनित किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले आईएमए बिल्डिंग में जनरल बॉडी की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष डॉ संदीप लाल ने बीते साल संगठन द्वारा किए गए कार्यक्रम के बारे में बताया उसके बाद डॉ मनीष में वैज्ञानिक संगोष्ठी व डॉ कुमार अनु ने हेल्थ वीक की उपलब्धियों को गिनाया ।इसके बाद स्थानीय अध्यक्ष रहे डॉक्टर संदीप लाल ने आईएमए के नए अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह […]

केला, कलाई के बाद अब जर्दालू आम से भी जाना जा रहा नवगछिया को // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के चार किसानो के बग़ीचे का जर्दालु आम जाएगा विदेश, जिआई टैग करनें पहुँचे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया को पहले केला और कलाई से जाना जाता था ।अब जर्दालू आम से भी जाना जाने लगा है ।नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत से कुल 4 किसानों को जर्दालू आम उत्पादन के लिए चिन्हित किया गया है। किसानों में नरेंद्र कुमार सिंह ,अरविंद चौधरी, अंगद राय, मिंटू देवी का नाम चयनित हुआ है। वहीं इस संबंध में नवगछिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पदाधिकारी कुमार गौतम के द्वारा सभी किसानों के बगीचे पहुंचकर जिआई टैगिंग की गई है । कुमार गौतम के द्वारा कम फलन को लेकर चिंता जाहिर की गई है ।किसानों ने इसके लिए वैज्ञानिक एवं […]