Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

शिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन के चावल को बाइक पर बोरी में लेकर जाने का हुआ वीडियो वायरल,// GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी गाँव के आजाद नगर मध्य विद्यालय के शिक्षक कवि रंजन कुमार के द्वारा अपने मोटरसाइकिल पर मध्यान भोजन के चावल की बोरी को ले जाते देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें रोककर चावल ले जाने का वीडियो वायरल किया है .इसकी वीडियो वायरल की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर के जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया है कि मध्यान भोजन का चावल ले जाना गैरकानूनी है. बीआरपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस तरह […]

भागलपुर से हवाई सेवा चालू कराने को लेकर नवगछिया में भी धरना प्रदर्शन जारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए जहां भागलपुर के लोग 32 दिनों से धरने पर हैं वहीं उनका साथ देने के लिए 3 दिनों से नवगछिया के लोगों ने धरने पर हैं। वहीं इसका समर्थन भागलपुर कॉंग्रेस विधायक सह कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने किया है। नवगछिया पहुंचे अजित शर्मा ने धरने पर बैठे लोगों का साथ दिया साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर से न्यू ग्रीनफील्ड नीति के तहत हवाई सेवा शुरू करवाने की मांग की। अजित शर्मा ने कहा कि लगातार हम सदन में आवाज उठा रहे हैं भागलपुर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा की जरूरत है।हर हाल में यहां से हवाई सेवा शुरू करवाकर रहेंगे। केले […]

दो दिवसीय भागलपुर वोमेन्स वॉलीबॉल प्रीमियर लीग मैच का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में दो दिवसीय भागलपुर वोमेन्स प्रीमियर वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी विजय कुमार यादव, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, बंटी यादव, प्रशांत विक्रम, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, कोच नीलकमल रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समाजसेवी विजय कुमार यादव, BDVA & BVA के सौजन्य से ,भागलपुर के सैंडीश कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में 23 एवं 24 अप्रैल को भागलपुर विमेंस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। वालीबॉल लीग में बिहार एवं बंगाल की चार टीमें हिस्सा लेगी। लीग में हिस्सा लेने वाली टीम भागलपुर, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार एवं बांका की टीम प्रदर्शन करेगी। समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की महिला वॉलीबॉल […]

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल गिरोह सरगना की हुई गिरफ्तारी //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत छत्रपति तालाब के पास कुतुबगंज का रहने वाला बिट्टू कुमार अपने मोबाइल से बात करते हुए गुजर रहा था कि एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति उसके पास सटकर रोकते हुए बोला कि अपना मोबाइल जरा दीजिए एक जरूरी कॉल करना है। उसके बात पर विश्वास कर अपना मोबाइल उस विद्यार्थी ने दे दिया। वह बात करने के बहाने मोबाइल लेते हुए तेजी से भागने लगा। विद्यार्थी द्वारा हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़ कर मोबाइल फोड़ को पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम और पता लहरी टोला, आइसक्रीम फैक्ट्री ततारपुर का रहने वाला अनिमेष गुप्ता बताया जो रंगे हाथों मोबाइल सहित पल्सर गाड़ी के साथ पकड़ा गया। मोजाहिदपुर गस्ती पार्टी पहुंचकर उसे अपने […]

साइबरठग ने भीखनपूर के रहने वाले एक युवक का ग्रामीण बैंक के खाते से दो लाख रुपए किए चपत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर भिखनपुर का रहने वाला रविंद्र कुमार तिवारी का ग्रामीण बैंक से साइबर ठगों ने दो लाख रुपए चपत कर लए है। इसका पता तब चला जब वह मोबाइल में मैसेज चेक कर रहे थे तब उसका ध्यान उसके अकाउंट से दो लाख रुपए डेबिट पर पड़ा। मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मैंने ऐसा कोई भी पैसा अपने अकाउंट से नहीं निकाला है ।मैं काफी परेशान हूं और बैंक मैनेजर और अधिकारियों को भी इसकी सूचना मोबाइल से दी ।परंतु अभी बैंक बंद होने के कारण कोई भी मजबूत पहल इसपर नहीं हो पाया है। अब सोमवार को बैंक जाकर इस पर बैंक मैनेजर से सीधे बात करूंगा। DESK 04 B

एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वीडियो वायरल, कह रहा जहरीली शराब मैंने ही लाया और बिक्री किया //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक साफ तौर पर कह रहा है कि बीते दिनों जो जहरीली शराब से मौत हुई थी। उस दौरान उसी युवक के द्वारा ही शराब लाया गया था और उसे बेचा गया था। वही युवक से एक व्यक्ति जब पूछ रहा है कि उसे पुलिस का डर नहीं है तब वह साफ तौर पर कह रहा है की सभी को मोटी रकम दी जाती है। वही वह अपने आपको मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहने वाला है।वह अपना नाम भरत कुमार भरता बता रहा है। वही वह साफ तौर पर कह रहा है कि मेरे पिता सुरेश राम भी […]

बच्चों ने विजय उत्सव पर वीर कुंवर सिंह को किया याद // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बाल भारती विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाईl इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ,योग शिक्षक संजय मवांडिया,स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और शिक्षकों ने कुंवर सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके जयंती को यादगार बनायाl प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने वीर कुंवर सिंह की वीरता एवं बहादुरी के बारे में बताया उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीl प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर चर्चा की तथा बच्चों को प्रेरित कियाl इस अवसर पर सृष्टि राधिका आकांक्षा तृप्ति बर्मा राजनंदनी ज्ञानेश राघव विराट आयुष भारद्वाज आलोक […]

बुडको के द्वारा वार्ड नंबर 21 में नल जल योजना के तहत मरम्मत कार्य करने पर लोगों ने लगाया रोक // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में बुडको के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाये जाने के बाद उसमें ईटा का स्वेलिंग कर रोड को मरम्मत करने के कार्य में आम लोगों के द्वारा भारी अनियमितता और घोटाले का आरोप लगाकर वार्ड नंबर 21 में चल रहे काम को रोक दिया है। आम जनता के साथ साथ वार्ड पार्षद ने भी किए जा रहे कार्य का विरोध किया है। वार्ड पार्षद का कहना है कि कंपनी के द्वारा रात में काम किया जाता है, और इसकी सूचना वार्ड पार्षद तक को नहीं दी जाती है, और खराब ईट जोड़कर किसी तरीके से सड़क को भरने का काम किया जा रहा है। जो कहीं से भी ठीक नहीं […]

एयरलाइंस की टीम ने हवाई अड्डा का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन से मिलकर कंपनी के निदेशक ने की कई मुद्दों पर वार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

25 से 30 सीटर वाली हवाई सेवा हो सकती है जल्द भागलपुर से प्रारम्भ निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, हवाई अड्डा से घरेलू विमान उड़ने की संभावना तलाशने के लिए आज विमान कंपनी राइप एयरलाइंस की टीम भागलपुर पहुंची ।सबसे पहले जिलाप्रशासन से हवाई सेवा शुरू करने के लिए संभावनाओं पर चर्चा हुई। फिर टीम हवाई अड्डा का निरीक्षण किया इस दौरान सांसद अजय मंडल के अलावे एडीएम, डीसीएलआर, डीटीओ, नगर आयुक्त, सीटी डीएसपी, हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। उम्मीद जताया जा रहा है कि यहां से अभी 30 सीटर विमान के उड़ान की संभावनाओं की स्थिति देखी जाएगी, उसके बाद टीम इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नागरिक विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यहां से जाकर सौंपेगी। […]

अस्सी वर्षों की हड्डी में जागा जोश पुराना था, सब कहते हैं कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था // GS NEWS

DESK 04 B0

विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह को किया गया याद निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आजादी की लड़ाई में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अट्ठारह सौ सत्तावन की आजादी की पहली लड़ाई के नायकों में बाबू वीर कुंवर सिंह का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अनेक समूहों के बीच समन्वय स्थापित कर आजादी की पहली लड़ाई लड़ी एवं महती भूमिका अदा की। बिहार के गौरव को पुनः हासिल करना ही बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इसी बाबत आज वीर कुंवर सिंह मूर्ति निर्माण समिति के द्वारा भागलपुर जीरोमाइल में वीर कुंवर सिंह के प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया और उनकी वीरता को याद किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर संजय […]