Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा शहर में रहा प्रभावित, जोमैटो राइडर अपने कंपनी के रवैया से दिखे नाखुश ||GS NEWS

DESK 04 B0

जोमैटो के फूड डिलीवरी बॉयज का धरना, कंपनी पर लगाया आर्थिक शोषण करने का आरोप निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉयज ने आज कंपनी के विरोध में सीएमएस स्कूल मैदान भागलपुर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा आज भागलपुर शहर में प्रभावित रही। इस प्रदर्शन में जोमैटो कंपनी के सभी राइडर हड़ताल पर उतर गए हैं ।उनका कहना है ।हमलोगों से 16 घंटे काम लिया जाता है परंतु उस हिसाब से हमलोगों को पेमेंट नहीं किया जाता है। हमलोगों के मोटरसाइकिल में तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जाती है । उसको लेकर हमलोग आज जोमैटो का कोई काम नहीं करेंगे। आज हमसभी जोमैटो राइडर हड़ताल पर रहेंगे। […]

मनसकामना नाथ मंदिर में महासतचंडी यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

कल से पंचांग पूजन, मंडप पूजन, अग्नि पूजन से प्रारंभ होगा 9 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मनसकामना नाथ मंदिर में आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 1001 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में अपने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया । महाशतचंडी यज्ञ के लिए इस शोभायात्रा का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया ।मंदिर प्रशासन की ओर से यज्ञ आचार्य पंडित बाला शुक्ला ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस मंदिर में महासतचंडी यज्ञ होता चला आ रहा है लेकिन दो साल कोरोना के चलते यज्ञ नहीं हो सका था । उम्मीद है इस बार काफी हर्षोल्लास व उत्साह के साथ सभी श्रद्धालु गण इस यज्ञ में पहुंचेंगे । बताते चलें […]

राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में मंजूषा कला बना रही अपनी अलग पहचान, भागलपुर अंग प्रदेश की मंजूषा कला मुख्य द्वार पर बना आकर्षण का केंद्र // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन तेलंगाना हैदराबाद में, वारंगल केरला में और राजमुंद्री आंध्र प्रदेश में किया गया है, यह कार्यक्रम भारत के विविधता में एकता विषय पर लोक कला एवं कंटेंपरेरी कला को प्रदर्शित करता है।इसकी तैयारी के लिए 7 जॉन से 28 कंटेंपरेरी एवं लोक कलाकार शामिल हो रहे हैं,जिसमें मंजूषा कला को भी प्रमुखता से जगह दिया गया है, यह अपने अंग जनपद के लिए गौरव की बात है। इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में बिहार से मंजूषा कला और मधुबनी कला भी शिरकत कर रहे हैं ।मंजूषा कला को पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। मंजूषा कला के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला में मनोज कुमार पंडित शामिल हुए […]

आजादी के बाद से अभी तक नहीं खुला सरकारी विघालय, दूधैला वेंकटपुर के पांच गांव के बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर मुख्यमंत्री बिहार सरकार नितिश कुमार शिक्षा के नाम पर लाख दाबे कर रहे हैं।गांव कि हकीकत यह हैं कि आज भी शिक्षा के क्षेत्र में कोसोदुर हैं। यह गांव भागलपुर जिला के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड के बैकुंठपुर दूधैला पंचायत के कसमाबाद गांव के पांच गांव में सरकारी विद्यालय नहीं रहने पर गांव के हजारों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं ।वहीं इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से हमारे गांव में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं खुले हैं। हजारों बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित हैं।इसको लेकर मुखिया एंव पदाधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया है । जबकि हमारे गांव में हरिजन टोला मुरकाही , गंगापुर […]

एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार को लेकर तेजस्वी ने किया जिला स्कूल मैदान में लोगों को संबोधित // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, विधान परिषद क्षेत्र संख्या -21के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार संजय कुमार के समर्थन में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी सभा को संबोधित करने आज जिला स्कूल भागलपुर के प्रांगण में पहुंचे। जिले के सभी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। वहीं एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार, नाथनगर विधानसभा अशरफ अली सिद्धकी और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी सभा को संबोधित किया। साथ ही राजद के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार साह, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, केदार नाथ यादव,विश्वजीत कुशवाहा, सुधीर शर्मा, अरुण साह,पप्पू अली, मनोहर मंडल, गौतम बनर्जी, […]

विजिलेंस टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में किया मुकदमा दर्ज // GS NEWS

DESK 04 B0

4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में ली तलाशी निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है। विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हज़ार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है ।तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हज़ार रूपये के जेवर मिले हैं। इंजीनियर व उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का […]

तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में कई बिंदुओं पर हुई वार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर । भागलपुर, भारतीय शिक्षा समिति सह शिशु शिक्षा प्रबंध समिति पटना बिहार द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन कई बिंदुओं पर चर्चा- परिचर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत जितने विद्यालय हैं उनके सभी आचार्य यहां उपस्थित हुए हैं और शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में विकास पर वार्ता हुई, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वार्षिक कैलेंडर भी तैयार करने की बात की गई। DESK 04 B

एसएम कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय समर स्पेशल कैम्प का हुआ समापन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आज जीएफ हॉल में किया गया।एनएसएस के स्पेशल कैम्प में एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन सिन्हाके अलावे यूनिट वन की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनुराधा प्रसाद, यूनिट-टू के पीओ डॉ हिमांशु शेखर आदि ने बच्चीयों को. एनएसएस के सात दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक होने को लेकर बधाइयां दी। सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व कविता पाठ की प्रस्तुति दी। एनएसएस के छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए गणमान्य अतिथियों ने अपना संबोधन भी रखा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनएसएस विंग को 5 ग्रुपों मे बांटा गया है। बताते चलें की […]

अवैध रूप से गांजा ,नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध की गई छापेमारी, युवक गिरफ्तार, बिक्री का नगद रुपया भी हुआ बरामद // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार जिले की पुलिस जांच अभियान चला रही है इसी दौरान जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र से एसएसपी बाबूराम को गुप्त सूचना के आधार पर एवं उनके निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लोदीपुर एवं अन्य छापामारी टीम के साथ अवैध रूप से गांजा नशीली पदार्थ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में अवैध रूप से गांजा नशीली पदार्थ एवं बिक्री का नगद रुपया बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी बवर गंज थाना क्षेत्र निवासी राजेश दास, चौधरी डीह निवासी मनीष कुमार, कमल नगर निवासी मनीष कुमार,कोहडा थाना निवासी लालू मंडल वह हीरालाल मंडल को 70 ग्राम गांजा 3 […]