Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

शराब मुक्त भागलपुर ,कचरा मुक्त भागलपुर बनाने को लेकर निकाली गई जागरूकता अभियान रैली // GS NEWS

DESK 04 B0

यमराज और बापू ने लोगों को शराब से दूर रहने और कचरा ना फैलाने का दिया संदेश निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जोक सर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 21 के से शराब मुक्त भागलपुर व कचरा मुक्त भागलपुर के संकल्प को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली में जोक सर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी एवं वार्ड पार्षद संजय सिन्हा ने की अगुवाई में यह जागरूकता रैली निकली, जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी काफी संख्या में शामिल थे। यह जागरूकता रैली दीपनगर, पासी टोला, कांग्रेस भवन, शंकर टॉकीज घाट ,खलीफाबाग ,बुढ़ानाथ चौक होते हुए वापस वार्ड नंबर 21 में समाप्त हुआ। इस नशा मुक्त व कचरा मुक्त जागरूकता रैली में यमराज और गांधीजी के […]

भागलपुर में लगातार लोगों की हो रही मौत, अब तक 17 लोग गिरफ्तार // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर जिले में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही है अब तक करीब 3 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है जिसे प्रशासन सीने में दर्द व पेट में दर्द से मौत का कारण बता रही है। जिले के अलग अलग क्षेत्र में हो रही मौतों के बाद प्रशासन ने जानकारी हासिल कर साहेबगंज से दो लोगों को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर भागलपुर से 8 झारखंड के गोड्डा और दुमका से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था कल डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गोड्डा में व भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र लोदीपुर थाना […]

भागलपुर के भिखनपुर में दूध बेचने वाला शख्स बना हैवान // GS NEWS

DESK 04 B0

दूध बेचने के आड में घर पर रह रही एक अकेली महिला से करने लगा दुर्व्यवहार निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सच ही कहा गया है किसी पर आज के समय में पूर्णरूपेण भरोसा करना ठीक नहीं, एक दूध देने वाला जर्मन यादव के साथी ने एक महिला को अकेला देख कर उसके साथ जोर जबरदस्ती कर गलत करना चाहा।वही महिला ने जब उसका विरोध किया तो अपराधी ने महिला का मुंह दाब कर बंद कर दिया और उसके साथ हाथापाई करते हुए बोला की जैसा हम कह रहे हैं वैसा करो नहीं तो जान से मार देंगे लेकिन महिला उसका लगातार विरोध करती रही। वही जब किचन में बर्तन गिरने का आवाज हुआ तो पड़ोस में रह रही महिला आई […]

हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं हथकरघा एवं रेशम निदेशालय बिहार पटना के द्वारा सैंडिस कंपाउंड में हुआ स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2021- 22 का विधिवत उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर , स्टेट हैण्डलूम एक्सपो 2021-22 का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया, यह आयोजन अतिरिक्त विकास आयुक्त (हथकरघा) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय, बिहार पटना के द्वारा सैंडिस कम्पाउंड में 10 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विलुप्त हो रहे कारीगरों को एक बेहतर अवसर मिलेगा, जब तक इनको बाजार नहीं मिलेगा तब तक उत्पादन नहीं बढ़ेगा, लोगों से अपील है कि इस तरह के आयोजन में एक बार जरूर आयें। हस्तकरघा क्षेत्र ग्रामीण और अर्द्धग्रामीण भागों में जीविका का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। हस्तकरघा क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक […]

एबीवीपी ने शोक प्रकट किया // GS NEWS

DESK 04 B0

पीजी 2 हॉस्टल के छात्र मयंक की मौत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शोक व्यक्त किया।छात्र की मृत्यु की सूचना मिलने पर एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल मायागंज अस्पताल पहुंचे थे।एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मयंक जो अपने मां पिता का इकलौता संतान था उनका दुनिया से जाना बहुत ही दुखद और दर्दनाक है।विश्वविद्यालय अस्पताल में अगर उचित इलाज पहले ही मिल गया होता तो शायद छात्र की जान बच सकती थी। प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक हैप्पी आनंद,मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष सुंदरम कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद थे। DESK 04 B

महिला उत्पीड़न को लेकर जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन पर जमकर उठ रहे सवाल //GS NEWS

DESK 04 B0

पीड़िता ने कहा – न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी खुदकुशीनिभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान हितेसी और मददगार बनकर जिस व्यक्ति ने चंद रुपए दिए थे, उसी ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो और फोटो बनाकर अब महिला को ब्लैकमेल कर रहा है, और उसके द्वारा कहे हुए बात को नहीं मानने पर पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है । जिसके बाद महिला अपना और अपने पूरे परिवार के रक्षा की गुहार और आरोपी को सजा देने की गुहार लगाने सीनियर एसपी के कार्यालय पहुंची । मामला नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर का है, जहां की रहने वाली तमन्ना को कोरोना काल में हो रही परेशानियों को […]

जिलाधिकारी ने एचडीएफसी बैंक के भागलपुर स्थित मिरजानहाट शाखा का किया विधिवत उद्घाटन //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आज एचडीएफसी बैंक के भागलपुर स्थित मिर्जानहाट शाखा का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के हाथों किया गया ।यह शाखा भागलपुर जिला में सातवा, बिहार में 119 वा एवं पूरे क्षेत्र का 761वा शाखा है। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, शिक्षाविद एवं समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी ने सभी बैंक कर्मियों को नई शाखा के लिए शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित ग्राहकों को पीएम निधि योजना ,जीविका लोन, पीएमजेजे बाय, पीएम एस बाय के विभिन्न तरह के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने […]

जमीनी विवाद के सही फैसला करने को लेकर वृद्ध आशा देवी व अरुण कुमार न्याय के लिए कमिश्नर कार्यालय के सामने बैठे हैं इच्छा मृत्यु, अनिश्चितकालीन अनशन व भूख हड़ताल पर // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, सुल्तानगंज स्टेशन रोड सरकारी बस पड़ाव के निकट के रहने वाली 66 वर्षीय वृद्ध आशा देवी और उसके 70 वर्षीय पति अरुण कुमार आज अपने पूरे परिवार के साथ जमीनी विवाद के उचित फैसला करने को लेकर भागलपुर कमिश्नर कार्यालय के सामने इच्छा मृत्यु,आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे दिखे। मीडिया से बात करते हुए अरुण कुमार ने बताया कि राम साह के पुत्रों व पुत्रवधू एवं पोत्रियों के द्वारा हमें और हमारे पूरे परिवार को हमेशा परेशान किया जाता है। जब इसकी सूचना सुलतानगंज थाना को आवेदन के द्वारा दी जाती है तो इस पर कोई पहल नहीं होती है। हम सबों का यह पुश्तैनी खरीद की जमीन है जिसमें यह लोग खलल डाल रहे […]

टीएमबीयू में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे पार्ट- 2के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे पार्ट टू के छात्र मयंक कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मयंक को साहेबगंज से सटे पीजी होस्टल नंबर 4 के उनके कमरे अचानक पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में मयंक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जहां पर उनका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कटिहार जिला निवासी मयंक कुमार के रूप में की गई है। मयंक कई बरसों से भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय परिजन एवं उनके […]

डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भागलपुर प्रमंडल द्वारा केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर आहूत हुई दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज से डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एनएफपीई, एफएनपीओ एवं ग्रामीण डाक सेवा भागलपुर प्रमंडल भागलपुर द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारी का नियमित बहाली करने एवं बकाया डीए एपीजे का भुगतान करने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर डाक कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी है। मीडिया से बात करते हुए डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भागलपुर के सदस्यों का कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे, यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा। वर्तमान सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है यह कहीं से सही नहीं है। कार्यक्रम में प्रमंडलीय […]