Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ प्रारंभ, आज तिलकामांझी से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाया गया ,कल होगी लोहिया पुल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में काफी जाम का माहौल बना रहता है। यातायात व्यवस्था काफी लचर हो जाती है ।उसका मुख्य कारण रोड के किनारे अतिक्रमण है। इसको लेकर जिला प्रशासन आज से फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ कर दी है। इसको लेकर संबंधित जगहों पर चिन्हित भी कर दिया गया था। पहले से माइकिंग भी कराई जा रही थी। बताते चलें कि अतिक्रमण हटाने का काम 2 दिनों तक 26 मार्च और 27 मार्च को चलना सुनिश्चित हुआ है। एसडीओ धनंजय कुमार के आदेशानुसार दंडाधिकारी की नियुक्ति और पुलिस की तैनाती मे यह कार्य कराया जा रहा है, अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को कई जगह काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज […]

मुस्लिम स्कूल के पीछे ट्रक ने रेलवे फाटक को टक्कर मारकर किया क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,मुस्लिम स्कूल के पीछे वाले रेलवे फाटक के पोल को ट्रक ने धक्का मार कर तोड़ दिया ।रेलवे के द्वारा उसे किसी तरह नट बोल्ट से तैयार कर दिया गया था मगर लोग नहीं मान रहे हैं ,जिसके कारण ट्रेन भी आती-जाती रही है। एक बड़ी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। बताते चलें कि यहां से डबल लाइन में ट्रेन गुजरती है और इलेक्ट्रिक पर चलने के कारण काफी तेज गति रहती है। अगर इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है ।रेलवे अभी भी उदासीन रवैया को अपनाई हुई है इसे जल्द दुरुस्त करना चाहिए। DESK 04 B

मारवाड़ी पाठशाला के दूसरे गेट की गली के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से बदमाशों ने चेन छीनी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पटल बाबू रोड में मारवाड़ी पाठशाला के दूसरे गेट की गली के पास सुबह करीब 06 बजे दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला अपने व्यवसाई पति के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने रास्ता रोककर महिला के गले से चैन छीना। इसी दौरान महिला और उसके पति बदमाशों से भिड़ गए ।दोनों के साहस के आगे बदमाशों को वहां से भागना पड़ा ।मौके पर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई ।महिला कोतवाली इलाके की रहने वाली है ।महिला ने थाने में केस दर्ज नहीं कराया। उनका कहना था की मेरी चेन मिल गई है, इसलिए मैं केस दर्ज […]

पीरपैती के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने घंटों किया रोड जाम // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पीरपैती प्रखंड के अंतर्गत जगदीशपुर स्तिथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा छर्री मिक्सिंग का कार्य चल रहा हैं। उससे निकलने वाला धुंआ काफ़ी ज्यादा होने के कारण उस गाँव में रहने वालों ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया।रोड जाम की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी को मिली तो उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी ली और मौके पर प्रशासन की गस्ती दल को भेजा प्रशासन ने करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर रोड जाम हटाया।वही इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04 B

प्यार में नसरतखानी की एक विवाहिता युवती ने पंखे से झूल कर दे दी जान // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,सचमुच प्यार में हद को पार कर जाने की हिम्मत होती है। प्यार करने वालों का ऐसा ही कुछ मामला नसरतखानी के छज्जूपुर से सामने आया है । मधु कुमारी व दीपक सिंह का प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था, मधु और दीपक एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी नसरतखानी के छज्जूपुर के रहने वाले नरेश मंडल के बेटे मिथुन कुमार से करा दी ।इसी बीच दीपक सिंह की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, मधु यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती है और अपने सास से भी कई बार इसका जिक्र कर चुकी थी कि मैं दीपक से प्यार करती थी और जब से उसकी मृत्यु हुई है, […]

मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत जरलाही चौक के समीप आर्थिक तंगी से जूझ रहा 25 वर्षीय युवक ने कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत जरलाही चौक के समीप 25 वर्षीय युवक दीपक कुमार ने साड़ी के फंदे से लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतक दीपक कुमार पिता का कल्लू तांती का पुत्र था। मृतक के परिजन ने बताया कि वह बाहर रह कर कमाई करता था और और पिछले लॉकडाउन में वह घर आया था यहां पर वह किसी से कर्ज लिया था जिसके कारण वह तनाव में रह रहा था और आज सुबह जब हम लोग घर में नहीं थे तो उसने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन का कहना हुआ आर्थिक तंगी के चलते शायद दीपक ने यह कदम उठाया। परिजन का रो रो […]

हवाई सेवा चालू किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग को लेकर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन लगातार चौथे दिन घंटा घर चौक स्थित दीप नारायण सिंह की प्रतिमा के समीप जारी रहा । गायत्री सेवा समिति के द्वारा धरना स्थल पर हवन का आयोजन किया गया । जिसमें भागलपुर से नाता रखने वाले नेताओं और अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया, और शंखनाद कर भगवान से यह आह्वान किया गया कि जब तक विमान सेवा की शुरुआत नहीं होगी तब तक लोग अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करते रहेंगे। हवन यज्ञ के दौरान सामाजिक संगठन सहित कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता डॉक्टर और शहर के प्रबुद्ध जनों ने हवन में […]

होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी मिले जिलाधिकारी से ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले में वर्ष 2011 में होमगार्ड जवानों के लिए निकाली गई बहाली की परीक्षा के शारीरिक परीक्षा में हो रहे विलंब को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे , और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द जिले में होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा आयोजित करने की मांग की । जिलाधिकारी के समीप अपनी मांगों को रखने के बाद वापस लौटे होमगार्ड के अभ्यर्थी डीएम सुब्रत कुमार सेन के व्यवहार से काफी खफा दिखे । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सभी 2011 ईस्वी में होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा को लेकर आवेदन दिया था । 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद भागलपुर जिले में होमगार्ड की बहाली नहीं की गई […]

सीएनएम कैमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट में टॉपर्स के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बीते दिन बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और हर वर्ष की भांति इस साल भी भागलपुर का प्रतिष्ठित संस्थान CNM CHEMISTRY TUITION POINT के द्वारा इंटर साइंस संकाय में बिहार बोर्ड का टॉपर दिया गया, इस संस्थान की खासियत यह रही है की पिछले कई वर्षों से बिहार बोर्ड में टॉपर देकर भागलपुर जिला को एजुकेशन हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है, इस बार पवन कुमार बिहार बोर्ड का छठा टॉपर बना जो सीएनएम संस्थान में ही पढ़ा हैं साथ ही साथ दो और टॉपर शिव दयाल कुमार और सूर्यान्शु कुमार रहे, इन तीनो टॉपर्स को संस्थान के निदेशक सुधाकर मिश्रा द्वारा 51,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी,इनके अलावा अन्य 150 […]

भागलपुर कोर्ट ने भी दो व्यक्तियों को 10 साल की सजा सुनाई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (a) में आज नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पकड़ाए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर और खलासी को विशेष न्यायाधीश (उत्पाद-2) श्री शरद चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त मुकदमें की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार और रविंदर को 10 वर्ष और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि नही देने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटने की सजा सुनाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवगछिया जीरो माइल के रास्ते बिहपुर के तरफ विदेशी शराब से भरी एक ट्रक जाएगी जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर एक 10 चक्का ट्रक से धान की […]