Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से शुरू है मौत का तांडव //GS NEWS

DESK 04 B0

विधायक अजीत शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री का शराब मुक्त बिहार योजना पूर्णरूपेण फेल निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में चार लोगों की संदिग्ध मौत के बाद जहां परिजन शराब पीने से मौत की बात बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले के रहने वाले गौरव कुमार ने तीन थानों को फोन कर शराब की सूचना दी तब थाना क्षेत्र का मामला बताकर तीनों थाना ने पल्ला झाड़ लिया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया, तो समझा जा सकता है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है। उन्होंने कहा […]

भागलपुर में युवक ने खुद के सीने में मारी गोली // GS NEWS

DESK 04 B0

पिता से मांगे थे रुपए, नहीं मिलने पर की खूदखूशी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के सबौर में 22 साल के एक युवक ने खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इंग्लिश गांव के पास एनएच-80 किनारे झुग्गी इलाके में हुई। मृतक का नाम गोलू यादव है और वह यहां अपने ननिहाल में रहता था। उसके पिता लखीसराय में कृषि विभाग में गार्ड के रूप में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि गोलू ने अपने पिता से होली को लेकर कुछ रुपए मांगे थे। पिता ने एक-दो दिन में देने की बात कही। इससे ही गुस्साए गोलू ने देसी पिस्टल से खुद से सीने में गोली मार ली। सूचना मिलते ही सबौर थाना पुलिस […]

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर में 11 मार्च को रिलीज होने के बाद आज भागलपुर में भी हुआ रिलीज, देखने वालों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

अजीत शर्मा ने कहा – फिल्म का प्रचार करना ठीक है ,परंतु जिनके साथ बीता है उनके जख्मों को भी भरने का काम करें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, द कश्मीर फाइल्सफ़िल्म अभी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, फिल्म 11 मार्च को देशभर के कई राज्यों में रिलीज हो गए और आज भागलपुर के दीप प्रभा सिनेमा हॉल में रिलीज हुआ। सिनेमाघरों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोग काफी इच्छुक थे इस फिल्म को देखने को लेकर क्योंकि इस फिल्म के प्रमोशन में खुद प्रधानमंत्री बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कश्मीरी पंडित पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित फिल्म […]

मटका फोड़ प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन,बच्चे – बच्चियों के बीच हुए कई खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नाथनगर के नसरत खानी मोहल्ले मे बच्चे बच्चियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन नसरत खानी के वार्ड 11 के पार्षद सीता देवी के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। इस प्रतियोगिता में सुई धागा रेस, गुल्ली चम्मच रेस, बैलून रेस, अंगूर रेस, जलेबी रेस, नारंगी रेस, कुर्सी रेस के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन सभी प्रतियोगिताओं में आकर्षण का केंद्र रहा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन । बता दें कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मकसद बच्चे और बच्चियों में प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करना है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष होली के दूसरे दिन किया जाता है। वही बता दें […]

विधायक अजीत शर्मा ने कहा- जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें, प्रशासन बात को दबाने में क्यों लगी है? // GS NEWS

DESK 04 B0

– निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में हो रही लगातार संदिग्ध मौत पर बिहार विधानमंडल दल के नेता सह विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है , उन्होंने बताया कि भागलपुर में पिछले दिनों करीब एक जैसे सिम्टम वाले 14 से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गयी, मुझे जैसे सूचना मिली कि यह सभी लोग शराब पिए हुए थे। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और मृत्यु हो गई । प्रशासन इसको दबाने की कोशिश कर रहा है । इतने लोगों को एक ही बार मे एक ही तरह का दर्द एक – दो दिनो के दरमियान कैसे हो सकता है, सुबे के मुखिया नीतीश कुमार को तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब आ रही है जिससे […]

मिथिला का लोक पर्व सप्ता व विपता व्रत कथा आरंभ, महिलाएं वैशाख शुक्लपक्ष के आखिरी रविवार तक बांधे रहती हैं डोरा // GS NEWS

DESK 04 B0

होली के दिन जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं मिथिला की महिलाएं सप्ता-डोरा पूजा की तैयारी करने में भी व्यस्त रहती हैं। दो माह तक चलने वाला यह विशेष पर्व फाल्गुन मास के पूर्णिमा की रात्रि और चैत्र माह की पहली किरण (परीव) से शुरू होता है एवं वैशाख शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को समाप्त होता है। इस दो महीने के दौरान महिलाएं प्रत्येक रविवार को किसी एक जगह जमा होकर सप्ता का कथा सुनती हैं और इस दौरान दाएं हाथ की बांह में डोरा (धागा) बांधती हैं। इस कथा की अगर बात करें तो इसमें कहा गया है कि प्राचीन समय की बात है एक राजा थे जिनका नाम नल था व उनकी पत्नी […]

सडक दुर्घटना मे जीजा- साली कि गई जान पिडित परिवारों ने मुआबजा कि मांग को लेकर घंटों किया सडक जाम // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज देवघर मार्ग के शिवनंदनपुर गांव के समिप सडक दुर्घटना मे हुए साली जीजी के सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मुआबजा कि मांग को लेकर किए रोड जाम।वहीं परिजनों ने बताया कि तारापुर से सुलतानगंज आने पर बीएड कॉलेज शांतिनगर लखनपुर के पास घर आने के दौरान ट्रक से बचने पर पोल के खम्भे मे मोटरसाइकिल टकरा जाने पर सुबोध विंद की मौत हो गई हैं,साथ ही उनके साली पार्वती कुमारी की भी मौत होने पर मुआबजा कि मांग को लेकर सुलतानगंज देवघर के शिवनंदनपुर गांव के समिप घंटों रोड जाम करने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन करते हुए पिडित परिवारों को समझा बुझा कर रोड जाम को छुड़वाया। पिडित परिवार […]

इबादत व मगफिरत की रात शब- ए – बारात उत्साह से मनाया गया, फजर की नवाज़ तक लोगों की भीड़ जुटी रही, चप्पे-चप्पे पर प्रशासन थी मुस्तैद // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर,पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण शब- ए- बारात का त्योहार कहीं न कहीं फीका सा दिख रहा था, लेकिन इस बार कोरोना की कमी के कारण बड़े स्तर पर शब ए बारात मनाया गया। जिससे लोगों में काफी खुशी देखी गई। लोगों ने अपने घरों को भी रंगीन रोशनियों से सजाया। इबादत व मगफिरत के इस पर्व पर लोग अपने पूर्वज को याद करते हुए फजर की नबाज तक लोग जुटे रहे। इस त्योहार को लेकर प्रायः मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई। कब्रिस्तानों एवम मस्जिदों में भी विशेष रंगीन लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया। शाम से ही इबादत करने वालो की भीड़ जुटने लगी थी। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ […]

होली व सव ए बारात को शांति और सौहार्द्र से मनाने को लेकर आज त्यौहार के दिन भी एसएसपी ने संवेदनशील जगहों पर किया निरीक्षण व फ्लैग मार्च // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आज होली और शबे बरात का त्यौहार दोनों एक ही दिन है,होली व सब ए बारात को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर एसएसपी बाबूरामने फ्लैग मार्च किया,मौके पर एसएसपी बाबूराम ने दल बल के साथ कई संवेदनशील जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। एसएसपी के अलावे दर्जनों पुलिसकर्मी एवम दंडाधिकारी, दंगा नियंत्रण विभाग के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है जिसके बाद होली व सब ए बारात को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों का त्यौहार शांति और सौहार्द्र से बीते। एसएसपी बाबूराम ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते दिखे होली व सव […]

पूरे सूबे में पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली, रंग गुलाल लगाकर व गले मिलकर एक दूसरे को लोगों ने दी बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रंगों का त्योहार होली जिलेभर में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बरसे चुनर वाली रंग बरसे ,होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग खिल जाते हैं आदि गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते दिखे। दिन भर लोग रंगो की होली खेले और शाम में एक दूसरे के घरों में जाकर गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा ।घरों में होली का मुख्य पकवान मालपुआ, गुजिया, दहीबड़ा के साथ तरह-तरह के व्यंजन पकाए गए। इन्हीं व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत भी किया गया। गली कुचो में फिल्मी धुनों पर होली के गीतों पर युवा थिरकते दिखाई पड़े ।पिचकारी […]