Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

डीआईजी व एसएसपी ने किए सभी एसएचओ ,इंस्पेक्टर , डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग || GS NEWS

DESK 04 B0

जिले के अंदर अवैध पटाखा निर्माण को पूरी तरह से खत्म करने का दिया निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l जिले में घटित अपराधों के संबंध में समीक्षा के दौरान बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से रूबरू हुएl हाल ही में भागलपुर में दिल दहला देने वाला बम विस्फोट पर भी अहम चर्चा करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी थाना के एसएचओ से कहा गया है की समय समय पर वाहन चेकिंग, गस्ती व वारंटीओं के मामले को शीघ्र निष्पादित करें lवहीं अवैध शराब की बिक्री होने पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया l बैठक में दूसरी ओर सभी थानेदारों को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि जिला के अंदर अवैध पटाखा निर्माण […]

भागलपुर पुलिस और एटीएस के एडीजे के बयान में विरोधाभास भागलपुर बम कांड को लेकर अधिकारियों के बयान में अंतर से अनुसंधान प्रभावित होने का दिख रहा है खतरा || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर, 3 मार्च को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए भीषण बम विस्फोट ने जहां शासन और प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है । देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बम विस्फोट की घटना से आहत हैं । और इसके आतंकी कनेक्शन सहित सभी पहलुओं को एटीएस और एसआईटी की टीम खंगालने में जुटी है । एक ओर जहां एटीएस के एडीजी जे. एस .गंगवार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भागलपुर बम कांड का यूपी, बंगाल और झारखंड से कनेक्शन होने की बात कही है । तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम लगातार पूरे मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं […]

भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने “प्लास्टिक मुक्त हो अपना भारत अभियान” के तहत किया लोगों को जागरूक || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,भारत स्काउट- गाइड के तत्वाधान में पॉलिथीन मुक्त बिहार अभियान को लेकर चंपा देवी बालिका इंटर विद्यालय शेरमारी ,पीरपैंती की गाइड कैप्टन जया मलिक, जिला संगठन आयुक्त गाइड आकांक्षा प्रिया और स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में प्लास्टिक जागरूकता रोड शो करते हुए रैली निकाली गईl हाथ में तख्तियां लेकर स्लोगन द्वारा लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया साथ ही गाइड की छात्राओं ने प्लास्टिक के कचरा को जमा करके नष्ट किया । दुकानदारों को भी पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के लिए लोगों से अपील की गईl विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी ,स्नेह लता वर्मा ने […]

पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार ये गौशाला के पीछे बाल संत त्यागी जी महाराज उर्फ इंटरनेशनल भिखारी के तत्वधान में अतुल्य नौ कुंडिया शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार ये गौशाला के पीछे बाल संत त्यागी जी महाराज उर्फ इंटरनेशनल भिखारी के तत्वधान में अतुल्य नौ कुंडिया शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।भागवत कथा का आयोजन किया गया यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई । यात्रा यज्ञशाला से लेकर गौशाला दुर्गा मंदिर भ्रमण करते हुए गौशाला पोखर पर जल भर कर यज्ञ मंडल पर कलश स्थापित किया गया। वही त्यागी जी महाराज ने जानकारी दिए यज्ञचार्य गोपाल कृष्ण शांडिल्य वाराणसी मंच संचालक हरेंद्र शास्त्री वाराणसी भागवत व्यास कृष्ण कान्हा तिवारी श्री धाम वृंदावन के राम कथा वाचक अजय पांडे अयोध्या के यज्ञ में पधार रहे हैं अन्नपूर्णा भंडारा लगातार चलेगा यज्ञ स्थल में 13 […]

आंगनवाड़ी केंद्र को किड्स प्ले स्कूल के स्वरूप में लाया जाए || GS NEWS

DESK 04 B0

पूर्व सांसद बुलो मंडल ने कहा- आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को ग्रुप सी और डी के तहत सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे और पेंशन योजना चालू करें नहीं तो होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल अपने आवास(हनुमानपथ) पर प्रेसवार्ता आयोजित कीl इस प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी और डी में समायोजित किया जाएl वही बिहार सरकार अन्य राज्यों की तरह वेतन में भी वृद्धि करें और पेंशन योजना चालू करेंl मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि कारपोरेट घराने पर चलने वाली सरकार पूर्णरूपेण फेल हैl पूरे देश में 22 लाख सेविका और […]

शिवनारायणपुर एसबीआई मिनी ब्रांच से करीब 400 लोगों के करोड़ों रुपए के गबन का मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास || GS NEWS

DESK 04 B0

जिलाधिकारी के नहीं रहने पर डीडीसी ने कही जल्द कार्रवाई होने की बात रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,शिवनारायणपुर एसबीआई मिनी ब्रांच में करीब 400 लोगों के साथ करोड़ों रुपए के घोटाला का मामला सामने आ रहा है lआज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय करीब 400 महिला पुरुष पीरपैंती के सिरमतपुर, गोपाली चौक पंचायत मॉल टोला के करीब 7 गांव के लोग पहुंचेl जिलाधिकारी के नहीं मिलने पर उन्होंने डीडीसी प्रतिभा रानी से मिलकर अपनी बातें सुनाइएl वहां के मुखिया सुरक्षा देवी के पति सूकेस यादव ने बताया कि आसपास के 7 गांव के करीब 400 लोगों का बैंक एजेंट द्वारा पैसा गवन करने का मामला सामने आ रहा है lजिसमें ग्रामीणों ने सुनील यादव, रोहन शाह, गौतम मंडल, संजय […]

भागलपुर में हुए धमाके के बाद मलबे में पिता का चप्पल व कपड़ा ढूंढने पहुंची बेटी || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर के काजवालीचक में हुए धमाके के बाद एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल धमाके में जो 15 मौतें हुई उनमें से एक थे गणेश सिंह। आज गणेश सिंह की छोटी बेटी रजनी मलबे से अपने पिता के सामानों को ढूंढने आयी। मलबे से वो पिता के चप्पल, चश्मा को निकाल दहाड़ मारकर रोने लगी। रजनी ने बताया कि वो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। एक साल से पापा से मिल नहीं पाई थी न चेहरा देख सकी थी। घटना के बाद एक सहेली ने फोन कर जानकारी दी। पता चला पापा नहीं रहे। पापा ने कहा था होली में आ जाओ फिर चली जाना। घटना के दिन उससे पहले मेरी […]

पीस सेंटर परिधि द्वारा कला केंद्र भागलपुर में महिला कविता गोष्टी “आवाज आधी आबादी की” का हुआ आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,पीस सेंटर परिधि द्वारा कला केंद्र भागलपुर में महिला कविता गोष्ठी “आवाज़ आधी आबादी की” का आयोजन अलका की अध्यक्षता में हुआ। कविता गोष्ठी का संचालन करते हुए संगीता ने कहा कि पीस सेंटर परिधि द्वारा  “वैज्ञानिक सोच से महिला समता कार्यक्रम” चल रहा है जिसका समापन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन “महिला चौपाल में होगा। आज भी महिलाओं को बोलने का और खुद को अभिव्यक्त करने का बहुत कम ही अवसर प्राप्त होता है। संस्कार के नाम पर हमें यही सिखाया जाता है कि हम कम बोलें, चुप रहें। अगर बोल ना पायें तो हम कविता या गीत के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति जरूर करें। कविता गोष्ठी में पिंकी मिश्रा , कहलगांव से […]

भागलपुर बम विस्फोट के 3 दिन बाद उद्योग मंत्री पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे, दी सांत्वना, कहा जल्द मिलेगी मदद || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में बम विस्फोट के तीन दिन बाद भागलपुर के पूर्व सांसद और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पीड़ित परिजनों से मिलने भागलपुर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दीl उद्याेग मंत्री शाहनवाज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सजा और पीड़ित परिजनों को मदद का आश्वासन दियाl वहीं दूसरी ओर इस बम ब्लास्ट में घायल हुए मायागंज में इलाजरत लोगों से भी मिले उन्हें भी जल्द ठीक होने की कामना करते हुए जल्द से जल्द सरकारी सहायता पहुंचाने की बात करते दिखेl उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहां थी यह घटना बहुत ही निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिएl जिस घटना में 15 लोगों […]