Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार को तीसरा स्थान || GS NEWS

DESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हबले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महत्वपूर्ण मैंच में बिहार ने राजस्थान को लगातार दो सेटों में 35-18,35-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकी सेमीफाइनल में कर्नाटक से 35-22,35-29 से पराजित होने के बावजूद बिहार की जोड़ी ने तीसारा स्थान हासिल करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। […]

समाजसेवी विजय यादव की ओर से छठा दिन लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर || GS NEWS

DESK 04 B0

करीब 1200 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का किया गया वितरण रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर समाजसेवी विजय यादव की ओर से छठे दिन लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर भागलपुर के बड़ी खंजरपुर भारतमाता चौक समीप खिरणी घाट रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया है। चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जेनरल फिजिसियन के अलावा सामान्य बीमारियों के इलाज को ले संबंधित चिकित्सक मौजूद थे।शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव एवं भागलपुर के गणमान्य डॉक्टरों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बुके देकर किया गया। इस दौरान इलाज कराने आये लोगो का ब्लड जांच, ब्लडप्रेशर, पल्स, […]

भागलपुर बम ब्लास्ट में पीड़ित परिवार को उप महापौर ने कराया भोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के तातारपुर स्थित काजवलीचक में हुए धमाके में बम बनाने वाली लीलावती देवी के बेकसूर पड़ोसी मनोज साह ने अपने भाई भतीजा के साथ अपना घर खो दिया है। मनोज साह के घर का लगभग हिस्सा जमींदोज हो चुका है। इससे परिवार के दर्जन भर लोग पड़ोस के मकान में शरण लिए हुए हैं। जिला प्रशासन ने न तो उनके रहने और न खाने पीने की व्यवस्था की। छोटा बच्चा समेत पूरा परिवार भूखा था। उन लोगों के भूखे रहने की सूचना पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने आज के भोजन की व्यवस्था की साथ ही राजेश वर्मा ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती है तब […]

सुलतानगंज के दुधैला बैंकटपुर काली स्थान के शिव मंदिर मे सगमरमर नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिलाने के लिए उमडी भीड || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्टर-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के दुधैला बेंकटपुर गांव के काली मंदिर प्रागंण मे शिवलिंग मंदिर के पास नंदी बैल सगमरमर बने है।जो गांव के शिव भक्तों द्वारा नंदी बैल को गंगा जल एंव दूध पिलाने पर सगमरमर नंदी बैल द्वारा पि लेने पर पुरा गांव मे भक्ति का माहौल बने पर शिवमंदिर मे शिव भक्तों ताता लग गए हैं। सभी भक्त नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिला रहे और जो भी अपने मन्ते मांगते हैं।उनकी सारी मनोकामना पुर्ण होते हैं।यह दृश्य देखकर पुरे शहर एंव गांव के लोग पहुचकर नंदी बैल को जल पिलाने के.लिए पहुच रहे हैं।ऐसा देखा जा रहा हैं कि कोई भी मंदिर में अबतक सगमरमर नंदी बैल गंगा जल एंव दुध पिते हुए […]

भागलपुर ब्लास्ट को ले सजग रहें : एसपी || GS NEWS

DESK 04 B0

इस तरह की घटना हुई तो थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेटर होंगे जिम्मेदार, हरनाथचक और जगतपुर के हत्याकांडों में सत्यापन के बाद होगी गिरफ्तारी पांच से 21 तक शराबबंदी को लेकर की जायेगी छापेमारी क्राइम मीट में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये आवश्यक निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, नवगछिया एसपी ने शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को लेकर सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियेl भागलपुर में हुए बम बलास्ट की घटना को देखते हुए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दियाl उन्होंने कहा इस तरह की घटना होने पर सर्किल इंस्पेटर और संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार माने जायेंगेl एसपी ने त्रैमासिक अपराध समीक्षा भी कीl इस दौरान […]

राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित हुआ डॉक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित डॉक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया lइस कार्यक्रम में मानव सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर औषधि क्षेत्र के चिकित्सकों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो व चादर भेंट किया गया l आज के कार्यक्रम में उन चिकित्सकों को सम्मान दिया गया जो कोरोना काल में कड़ी मेहनत और निष्ठा से अपना काम किए l कार्यक्रम में डॉ अखिलेश कुमार विजय, श्याम अग्रहरि, रूबी हेंब्रम, सीबी सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार जेडएसएम, गोविंद आनंद एएसएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अखिलेश कुमार विजय थे lउन्होंने […]

बम विस्फोट को लेकर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम एसआईटी टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल पर कई घरों में की छापेमारी || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट … निभाष मोदी ,भागलपुरभागलपुर में हुए बम धमाके की जांच अब एटीएस कर रही है । घटनास्थल से बम निरोधक दस्ता और एफ.एस.एल की टीम ने सेंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है । वहीं मामले के उद्भेदन के लिए देर रात पुलिस कप्तान बाबूराम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने काजबलीचक मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी की। घंटों चली छापेमारी में स्थनीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के महज 20 मीटर की दूरी से अशोक मंडल और उसके बहनोई धनंजय मंडल के घर से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया । पुलिस ने दोनों के घर से तीन अलग अलग प्रकार के बारूद, चुना, […]

आगजनी के रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर रोकथाम के लिए जन जागरूकता फैलाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बड़ी खंजरपुर स्थित अग्नि संभाल भागलपुर परिसर में किया गया। इस कार्य्रकम मे आग लगने के बाद कैसे बचाव करें और आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गैस सिलेंडर , बिजली से लगने वाले आग के अलावे अन्य कारणों से लगने वाले आग से बचाव व रोकथाम की जानकारियां दी गई l लोगों को मॉक ड्रिल के द्वारा आगजनी के रोकथाम को लेकर जागरूक किया गयाl इस कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा सह अग्नि समन पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ झा, अग्निशमन भागलपुर पदाधिकारी विनय प्रसाद सिंह ,अग्निशमन […]

बम ब्लास्ट में आहत हुए परिजनों ने घर तोड़ने पर लगाई पाबंदी, अपनी मांगों को ले बैठे धरना || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर तातारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 में बम ब्लास्ट में आहत हुए परिवार के कई लोगों की मृत्यु हो गई, कई लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती है परंतु इस पर प्रशासन कुछ भी ध्यान नहीं दे रही lन तो उनके परिजन के पास सर छुपाने के लिए आशियाना है lना ही खाने के लिए अनाज lउस पर से जो क्षतिग्रस्त मकान है उसे भी तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है l ज्यों ही एसडीपीओ अंचलाधिकारी और प्रशासन मकान तोड़ने वाली टीम के साथ वहां पहुंचीl परिजनों का गुस्सा फूटा और वह मकान तोड़ने पर रोक लगाते दिखेl वहीं मकान तोड़ने से पहले मुआवजे की मांग करते दिखे l उन्होंने प्रशासन से कहा […]

अपराध की साजिश रच रहा था शातिर सीताराम, कट्टा व गोली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से जुटे अपराधियों में एक को पुलिस ने रविवार देर शाम छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार अपराधी सीताराम सिंह इसी गांव का रहने वाला हैl इसके पास से पुलिस ने कट्टा और 9 गोली बरामद किए हैंl एसडीपीओ दिलीप कुमार ने खरीक थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि चोरहर गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं इसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गयाl खरिक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम चोरहर गांव पहुंचे और चारों ओर से घेराबंदी कर ली lपुलिस को देखकर […]