Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

भागलपुर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, घायल आयशा मंसूर की हुए मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर विस्फोट में 14 लोगों की मौत के बाद शनिवार की देर शाम सिलीगुड़ी में आयशा मंसूर की मौत हो गई है| इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत आयशा मंसूर को उनके परिजन आज ही बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले गए थे| लेकिन सिलीगुड़ी में शाम 4:00 बजे उनका इलाज शुरू हुआ था और 5:00 बजे के करीब उनकी मौत हो गई| परिजनों की मानें तो रविवार को दोपहर में एक बजे के करीब सिलीगुड़ी से भागलपुर के लिए निकलेंगे वहीं लगभग 6 बजे आयशा का शव लेकर परिजन भागलपुर पहुंच जाएंगे! DESK 04 B

राजद कार्यकर्ता द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान कार्यक्रम || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के खादी ग्राम उद्योग प्रागंण मे राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गए।इस कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव,एमएलसी संजय यादव,प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु, जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल,जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल,मिरहट्टी मुखिया अशौक यादव,शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया चन्द्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष साधो यादव,ने दिप प्रज्वलित कर किए ।कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज एवम मंच संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने की।कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक लोगों का मुख्य अतिथि द्वारा सदस्यता ग्रहण कराए गए। DESK 04 B

काजबलीचक विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे कहलगांव विधायक पवन यादव || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव कजवलीचक विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे। जहां वह हड्डी विभाग में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। घायल लोगों ने विधायक से मुआवजे की मांग की। वही विधायक ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में हिस्सा ले रहे थे और घटना की सूचना होने के बाद आज पहुंचे हैं और घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक कर मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं घटना को लेकर विधायक ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश थी। इस तरह की घटना के लिए आम लोगों को भी सजग […]

आधार कार्ड गलत बताकर कई छात्र छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया, हुआ बवाल || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर में आई सी ए आर इंडियन कृषि का एग्जाम देने आए कई छात्र छात्राओं को इंडिया एग्जाम सेंटर ने एग्जाम देने से रोक दिया । दरअसल सेंटर ने यह कह कर छात्र छात्राओं को एग्जाम देने से रोक दिया कि आपका आधार कार्ड गलत है। परंतु एग्जाम देने आए छात्र छात्राओं ने अपने आधार कार्ड को सही बताया।और डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम से इसकी शिकायत की।हालांकि डीएम ने छात्र छात्राओं से आवेदन मांग कर कहा कि जल्द इसका कोई निराकरण निकालते है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब आधार कार्ड सही है और समय से पहले एग्जाम सेंटर पर ये छात्र छात्रा पहुंचे भी है तो उन्हे एग्जाम देने से क्यों रोक दिया […]

भागलपुर के पीरपैंती में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट – निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,पीरपैंती के बाखरपुर थाना क्षेत्र के धनपाल टोला के समीप सड़क दुर्घटना में बाखरपुर के 40 वर्षीय युवक मिथलेश मण्डल की मौत हो गई है । युवक पीरपैंती से अपना घर जा रहा था। वही सड़क पर कार्य कर रही सड़क समतल करने वाली मशीन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोंगो ने बाखरपुर पीरपैंती मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही बाखरपुर ओपी प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे lलोंगो को समझा-बुझाकर जाम छुड़ाया गया l परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का पिता अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस व परिजनों के बाद वार्ता जारी है। जिस गाड़ी से घटना […]

12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत और 8 मार्च को कार्यशाला को लेकर हुई प्रेसवार्ता || GS NEWS

DESK 04 B0

इस बार 17 बेंच पर होगी सुनवाई,ज्यादा से ज्यादा केस निस्तारण एवं सुलह के लिए दिए गए दिशा-निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के द्वारा 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई, प्रेस वार्ता में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है उसकी पूरी तैयारी कर ली गई है, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद , सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे l आगामी होने वाले राष्ट्रीय […]

बारूद के ढेर पर काजबलीचक ,फिर भी प्रशासन मौन क्यों || GS NEWS

DESK 04 B0

विधानसभा सत्र खत्म होते ही पीरपैंती विधायक ललन पासवान सीधे पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने, कहा – इस घटना की सदन पटल पर बात रखी जाएगी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, पीरपैंती के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज अवैध पटाखा बनाने व भंडारण के विस्फोट में 5 परिवारों के 14 लोगों की गई जान व घायल के पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल के सटे कई घंटों बैठे और प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई बातें कहीं l ललन पासवान ने कहा- बारूद के ढेर पर काजवलिचक था और महज ही कुछ दूरी पर कोतवाली थाना फिर भी इस तरह का कारोबार खुलेआम होना यह पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है l मीडिया […]

भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी, जिलाधिकारी व एसएसपी पहुंचे घटनास्थल पर || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी हैl पटना से आए एटीएस टीम जांच में जुट गई हैl वही बीडीडीएस टीम अनुसंधान कर रही हैl एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई हैl वह भी अनुसंधान में जुटी हुई हैl मौके पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया l वही मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैl पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगीlइन्वेस्टिगेशन भी जारी है lअभी सारी बातें मीडिया से नहीं बता सकता हूं अनुसंधान पूरा हो जाने पर मैं सारी बातें आप लोगों को बताऊंगा l वही […]

सुल्तानगंज में महाशिवरात्रि पर निकाली गई झांकी में आकर्षण का केंद्र बने छात्रों को पीएसए कैंपस ने किया सम्मानित || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुल्तानगंज के पी.एस.ए कैम्पस में महाशिवरात्रि में निकाली गई झांकियों में आकर्षण का केंद्र रहे बाल डमरु वाले शिव के रूप में प्रिंस कुमार, को सम्मानित किया गया । इस दौरान पी.एस.ए कैम्पस के शिक्षक अभिषेक कुमार , प्रवीण कुमार,सुमन कुमार के द्वारा बाल शिव प्रिंस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही बाल शिव के निर्देशक सुमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व राज कुमार अमरजीत कुमार द्वारा प्रिंस कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही झांकी में सम्राट इंद्र देव रथ बने अंकित कुमार गुप्ता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पीएसए कैम्पस के तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर बम ब्लास्ट को लेकर सदन तक पहुंची आवाज़ , भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा प्रशासन की कार्यशैली है पूर्णरूपेण सिस्टम फेल || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lआQआभागलपुर, बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा आज ततारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 पहुंचे, बम धमाका में मारे गए एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बातें प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी और जल्द सहयोग के लिए सहायता राशि व नौकरी दिलाने की बातें भी की है ,वही मीडिया से बात करते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूर्णरूपेण फेल हैl प्रशासन को चाहिए था कि यह लोग कई वर्षों से पटाखे का व्यापार कर रहे थे जबकि इनलोगों के पास लाइसेंस भी नहीं था lइस घटना के पूर्णरूपेण जिम्मेदार प्रशासन हैl बिना इसके मिलीभगत के संभव नहीं था कि शहर […]