Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को पड़ा महंगा ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सुल्तानगंज के गंगापुर के रहने वाले रवि साह और सुखदेव साh दो भाई में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है ,बताते चलें कि छोटे भाई की साली से हंसी मजाक करना बड़े भाई को महंगा पड़ गया, छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दियाl यह घटना बीती रात सुल्तानगंज गंगापुर गांव की है, बताया जा रहा है कि साली से मजाक करने के दौरान बड़े भाई रवि शाह और छोटे भाई सुखदेव साह के बीच पहले विवाद हुआ इसके बाद कुछ देर बाद तक रवि घर के बाहर बैठा था इसी बीच सुखदेव साह वहां पहुंचा और रवि के सीने में गोली मारकर फरार हो […]

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहा जलमार्ग का आकलन, मौसम खराबी के कारण 2 दिनों से सर्वे नहीं हो पा रहा ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गोमुख से गंगासागर तक जलमार्ग के आकलन को लेकर चॉपर के साथ सर्वे ऑफ इंडिया की टीम गंगा सर्वेक्षण के लिए पिछले 2 दिनों से भागलपुर पहुंची टीम मौसम की खराबी के कारण सर्वे नहीं कर पा रही है । भागलपुर जिले के 10 किलोमीटर की परिधि में गंगा नदी का एरियल सर्वे करना है । सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून से आयी टीम में शामिल कैप्टन गणेश नागराज ने बताया कि गंगा किनारे से वीडियो मंगा कर देखा गया, लेकिन विजिबिलिटी काफी कम थी । सर्वे के लिए मौसम का साफ होना जरूरी है ताकि पिक्चर क्लियर आए । 2000 मीटर की ऊंचाई से गंगा की दृश्यता कम से कम 3 […]

हेल्थ चेकअप हेतु आएं नवनियुक्तशिक्षक की गार्ड नें दी पिटाई कर दी, घंटों किया रोड जाम ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सदर अस्पताल में नवनियुक्त शिक्षकों के हेल्थ चेकअप को लेकर पिछले तीन दिनों से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वही आज एक नवनियुक्त शिक्षक ने आरोप लगाया कि उसे सदर अस्पताल के गार्ड के द्वारा पीटा गया है। जिसके बाद जांच कराने आए नवनियुक्त शिक्षकों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और फिर सदर अस्पताल के सामने सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। जिसमें आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि हेल्थ जांच के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं की गई है। पिछले तीन दिनों से नवनियुक्त शिक्षक हेल्थ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा व्यवस्था जहां ठीक से […]

बिहार सरकार द्वारा महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च से 29 मार्च तक||GS NEWS

DESK 040

22 जिले के 66 टीम में 924 खिलाड़ी व 24 तकनीकी प्रभारी करेंगे शिरकत रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार सरकार द्वारा महिला वर्ग के अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिताएं स्थानीय भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है।जिला वॉलीबॉल आयोजन समिति के सदस्य व अधिकारी आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचे उन्होंने जिलाधिकारी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में आवेदन जमा किया। मीडिया से बात करते हुए वॉलीबॉल कोच नीलकमल राय एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो महिला वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता होनी है । वह 10 से 13 मार्च को होनी […]

सन्हौला थाना के द्वारा बालू माफिया और बालू गाड़ी पर हो रही है बड़ी कार्रवाई बालू माफिया में मचा है हड़कंप ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत सन्हौला थानेदार एवं खनन विभाग के द्वारा दो बालू लदे ट्रैक्टर बिना नंबर एवं बिना चालान के जप्त कर लिया है एवं शाम चार बजे चार मिनी हाईवा एक ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया है। बीते कुछ दिनों से लगातार सन्हौला थाने के द्वारा बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है, लगातार गाड़ी का धरपकड़ जारी है जिससे स्थानीय बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि सुबह सवेरे सवेरे बिना नंबर के और बिना चालान के धड़ल्ले से जा रही दो बालू लदे ट्रैक्टर एवं शाम में चार मिनी हाईवा एक ट्रेक्टर को सन्हौला पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा जप्त कर लिया गया है। जप्त किये […]

ए.के गोपाल कॉलेज मे छात्रों का एडमिशन फीस अधिक व कॉलेज की दादागिरी होने पर अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के ए.के.गोपाल कॉलेज मे अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ए.के.गोपाल कॉलेज के द्वारा एडमिशन फिस अधिक लेने पर जमकर हंगामा करते हुए नारे बाजी करते हुए कॉलेज की दादागिरी एंव मनमानी नहीं चलने का नारा लगाए।।वहीं अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सन्नी चौधरी ने बताया कि बीए पार्ट मे एडमिशन का चार्ज 28 सौ 50 रुपये लिए जा रहे हैं।और सभी कॉलेज मे एक हजार रुपये अधिक वसुली किए जा रहे।इसका विरोध करने पर कॉलेज के प्रभारी व सेक्रेटरी अर्जुन प्रसाद ने छात्रों कहा यह मेरा कॉलेज हैं। मेरे पैसो से बनाया गया है।तुमको पढना हैं ।तो पढो नहीं तो कॉलेज को बम से उडाने कि धमकी छात्रों को दिए।साथ ही मिडिया के एक […]

यूक्रेन में फंसे भागलपुर सुल्तानगंज का छात्र काफी परेशान और बदहाल ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र काफी परेशान और बदहाल हैं । यूक्रेन में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के मनोज कुमार सिंह का मेडिकल एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया पुत्र शुभम सम्राट भी फंसा हुआ है । जो टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी,यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा है । उसने भारत सरकार से यूक्रेन से वापस ले जाने की गुहार लगाई है । इस दौरान उसने वहां की ताजा तस्वीर भी साझी की है ।क्योंकि शुभम सम्राट जिस इलाके में रह रहे हैं ,उस इलाके में रूसी सेना के हमले के कारण केवल मलवा ही मलवा दिखाई पड़ रहा है । और उसे अपने साथ […]

शहर में लूट व छिनतई कि घटनाएं हो रही एक ही तर्ज पर ||GS NEWS

DESK 040

अपराधियों ने प्रशासन को नाको दम कर दिया,शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,जब से वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम भागलपुर में पदभार संभाले हैं, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा हैlलगातार शहर में गोलीबारी के साथ लूट की घटना पुलिस की जांच व कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बताते चलें कि लूट व छिनतई की ज्यादातर घटनाएं एक ही तर्ज पर हो रही है, बीते दो महीने में लूट की 6 घटनाएं भागलपुर शहर में हो चुकी हैं, 7 जनवरी को सुर्खिर्कल के गणेश चौक के पास, 10 जनवरी को कजरेली के नया टोला सिमरिया के पास फिर जगदीशपुर के चकरामा मोड़ के पास ,1 जनवरी को कोतवाली के चुनरी […]

पोक्सो कोर्ट की विशेष अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में युवक को सुनाई 20 वर्ष की कठोर सजा ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में पॉक्सो कोर्ट की विशेष अदालत ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में संतोष शर्मा को 20 वर्ष कठोर कारावास और 20 हजार रुपया अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला 14 सितंबर 2018 का भागलपुर सदर थाना क्षेत्र का है । जहां नाबालिक लड़की को घर में अकेले पाकर पड़ोसी संतोष शर्मा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत लड़की के माता और पिता के द्वारा सदर महिला थाना में दर्ज कराया गया था। पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि पॉक्सो न्यायालय के एडीजे 6 आनंद कुमार की अदालत ने सजा सुनाई है। 2 4 […]

लायंस क्लब अन्नपूर्णा भोजन सेवा भागलपुर द्वारा 200 से 300 गरीबों को कराया जा रहा प्रत्येक दिन निशुल्क भोजन ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लायंस ढ़ानढ़ानिया अन्नपूर्णा भोजन सेवा भागलपुर के द्वारा 200 से 300 गरीबों को प्रत्येक दिन भोजन कराया जाता है, इस संस्थान के लोगों ने 2018 मे संकल्प लिया गया था कि कोई भूखा न सोए, लायंस क्लब ढ़ानढ़ानिया चेरिटेबल ट्रस्ट एक जुलाई से लगातार गरीब लोगों को भोजन कराते आ रही है। लाइन विनोद अग्रवाल जिला 322 का उप जिलापाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा शहरवासियों से अपील है कि अन्न दान महादान है जरूरतमंदों को भोजन कराना बेहद पुण्य का कार्य है आप अपने तथा परिवार के किसी भी सदस्य को जन्मदिन विवाह उत्सव माता-पिता स्मरण दिवस या अन्य सामाजिक आयोजन पर जरूर इस संस्थान को सहयोग करें जिससे कि गरीबों को […]