February 23, 2022
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने नवगछिया में अपनी मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन || GS NEWS
DESK 04 Bरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र भागलपुर बिहार के द्वारा आज नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र नवगछिया कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारे मानदेय एवं अस्थाई करण तथा लाठी, टॉर्च, बर्दी, साथ-साथ अन्य कर्मचारी की नियुक्ति में प्राथमिकता को लेकर हमलोगों ने धरना प्रदर्शन दिया है ।हम लोग 2004 से 2006 के नियमानुसार थाना अध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सरकार द्वारा चलाई गई जनहित कार्यों में संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी , दुर्गा पूजा ,होली, दीपावली ,छठ एवं मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय में स्कूल में शांति विधि व्यवस्था में सहयोग […]