Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

पुर्व सासंद सह भारत के पुर्व राजदुत डॉ.गौरीशंकर राजहंस के अस्थि कलश पर समाजिक संगठन एंव सभी दल के नेताओं ने दिए श्रध्दांजलि || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज के पुर्व सासंद सह भारत के पुर्व राजदूत एंव वरिष्ठ पत्रकार डॉ.गौरी शंकर राजहंस के 20 दिसंबर को निधन होने पर दिल्ली से अस्थि कलश गंगा मे विर्सजन को लेकर उनके आवास राजहंस गली मे उनके पैतृक घर लाया गया ।इस दौरान विधायक, डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा,सभापति नीलम देवी,जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह,छात्र नेता मणिष कुमार,कोंग्रेस नेता अचल झा,संजीव झा,अयुब ईसलाही, सुबोध सिंह,अनुज साह,राजद नेता अफरोज आलम,जदयु नेता पवन केसान, ने डॉ. गौरीशंकर राजहंस जी के अस्थि कलश पर श्रध्दांजलि दिए।इस दौरान सभी नेताओं ने उनके गुणवत्ता एंव विशेषताओं के बारे मे विस्तार से बताए हुए श्रध्दांजलि दिए। साथ ही डॉ.गौरीशंकर राजहंस के असि्थ कलश गंगा मे विर्सजन यात्रा निकाला गया। DESK […]

टीएनबी कॉलेजिएट खोता जा रहा अपना अस्तित्व, मैदान पर दबंगों का कब्जा || GS NEWS

DESK 04 B0

जिस मैदान में खेलते थे बच्चे,वहां पार्किंग और मकान बनाने के रखे जाते हैं सामान रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर समेत पूरे बिहार के गौरव में शामिल टीएनबी कॉलेजिएट अब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है। इसके मैदान पर दबंगों का कब्जा है। पास में खुले एक होटल के सारे गाड़ियों की पार्किंग टीएनबी कॉलेजिएट के मैदान में होती है। इससे छात्रों के बौद्धिक विकास पर असर पड़ रहा है। उन्हें खेलकूद में परेशानी हो रही है। पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन बेबस बना हुआ है और दबंगों के आगे स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत पूरे शिक्षा विभाग की सिट्टी-पिट्टी गुम है। प्रशासनिक और पुलिस अमला टीएनबी कॉलेजिएट के मैदान पर कब्जा होते देख रहा है, लेकिन किस जगह की कार्यवाही नहीं […]

रिलायंस डिजिटल के टीम लीडर ने पंखे से लटककर कर ली आत्महत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुडहट्टाचौक स्थित स्टेट बैंक के पीछे किराए के मकान में रह रहे रिलायंस डिजिटल के टीम लीडर विवेक कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। साथ रह रहे कर्मियों ने बताया कि मृतक विवेक सीतामढ़ी के रहने वाले थे, और देर रात फोन पर पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वही पत्नी ने विवेक के साथ रह रहे कर्मियों को फोन कर विवेक के फोन नहीं उठाने की बात कही तब कर्मियों ने किवाड़ खटखटाया लेकिन किवाड़ नहीं खुलने पर खिड़की का शीशा तोड़कर जब देखा तब युवक का शव लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस ।को सूचना दी […]

पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ने केरोसिन डालकर 3 वर्षीय बच्चे के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर बारह नंबर गुमटी के समीप रहने वाले प्रियरंजन सिन्हा की पत्नी बबली सिन्हा ने किरासन तेल डालकर अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ जलकर आत्महत्या कर ली| घटना को लेकर मृतिका का बड़ा बेटा अक्षय ने बताया कि चाचा से सुबह झगड़ा हुआ था इसी के गुस्से में आग लगाकर आत्महत्या कर ली ,आग की लपट देखकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पत्नी व बच्चे की मौत हो चुकी थी, इधर घटना को लेकर पति प्रियरंजन को सूचना दी गई, प्रियरंजन पेशे से वकील है , मौके पर पहुंचे ही पति दहाड़ मार कर रोने लगा| घटना की सूचना मिलते ही मौके […]

मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम ||GS NEWS

DESK 04 B0

मुख्यमंत्री आगमन के एक दिन पूर्व डीआईजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 22 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत जीविका दीदियों से संवाद करेंगे इसको लेकर आज डीआईजी सुजीत कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने हवाई अड्डा मैदान में बन रहे मंच, पंडाल व हेलीपैड का जायजा लिया , मीडिया से बात करते हुए डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं ,जिनके पास अंदर आने के लिए कार्ड होगा वही अंदर आ सकेंगे । कार्यक्रम के लिए सिर्फ जीविका दीदी व उनके पदाधिकारी ही अधिकृत हैं। यहां मुख्यमंत्री जीविका दीदी को रूरल मार्ट की चाबी सौंपेंगे साथ ही उनका अनुभव […]

भागलपुर के आदर्श गली में सेठ बलदेव दास चक्षू नेत्र हॉस्पिटल में लोगों के आंख के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। गभागलपुर के आदर्श गली में जाने-माने सेठ बलदेव दास का शाह चक्षु नेत्र हॉस्पिटल में लोगों के आंख के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बताते चलें कि सेठ बलदेव दास शाह हॉस्पिटल में पिछले तीन-चार माह पहले भतोरिया की महिला चंपा देवी ने वहां आंख का ऑपरेशन कराया जब उन्हें आंख से दिखाई नहीं देने लगा तो वाह हॉस्पिटल पहुंची , जब डॉक्टर को दिखाइ तो डॉक्टर उन्हें कहने लगी कि तुमने 2500 रूपये का जांच कराई हो 10 हजार का जांच कराती तो देखता डॉक्टर। इतना सा बात कह कर उन्हें वहां से भगा दिया गया जब हमारे संवाददाता वहां पहुंचे तो उस महिला से जांच पड़ताल किया और कंपाउंडर से पूछने लगे तो […]

नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पोक्सो ने सुनाई आजीवन कारावास व पच्चास हजार अर्थदंड की सजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के बरारी थाना अंतर्गत विजय सुनार को ताउम्र आजीवन कारावास व पच्चास हजार रुपए अर्थदंड की सजा पोक्सो के विशेष न्यायाधीश (एडीजे 6 कोर्ट) आनंद कुमार सिंह ने सुनाई, बताते चलें कि बरारी थाना अंतर्गत विजय सुनार ने 8 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था ,25 जनवरी 2020 में पीड़िता की मां ने बरारी थाने में रिपोर्ट कराई थी, मार्च 2021 में आरोप गठन किया गया ,19 फरवरी 2022 को दोषी पाया गया और आज सजा के बिंदु पर था, सजा में उसे आजीवन कारावास व पच्चास हजार रूपये अर्थदंड दिया गया उस पच्चास हजार रूपये का 75% पीड़िता को दिया जाएगा साथ ही सरकार के द्वारा ₹400000 भी देने की […]

139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में लालू यादव को 5 साल की सजा का ऐलान || GS NEWS

DESK 04 B0

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले (डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी) में बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद को सोमवार को 5 साल की सजा सुनाई गई। उन्हें 60 लाख का जुर्माना भी भरना होगा। रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। लालू समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था। इधर, सजा के ऐलान के पहले लालू की तबीयत और बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया। सुबह लालू यादव का ब्लड शुगर 160 पहुंच गया जो सामान्य स्थिति में खाली पेट में […]

बहुचर्चित काजल हत्याकांड के गवाह पर अपराधियों ने किया हमला || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बहुचर्चित काजल हत्याकांड के गवाह छोटू कुरैशी पर अपराधियों ने रविवार की शाम को जानलेवा हमला कर दिया , बताते चलें कि 19 जुलाई 2021 को उसकी पत्नी काजल को गोली मारकर हत्या की गई थी । घायल छोटू कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को कोर्ट में गवाही थी जिसको लेकर मुगलपुरा के फैजान ,बबलू और टिंकू मास्टर ने केस उठाने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला कर दिया, हमला से छोटू कुरेशी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए भागलपुर सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया । घायल कुरैशी ने प्रशासन से गुहार लगाते […]