Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

बिहार सरकार के राज्य एवं भूमि सुधार सह भागलपुर प्रभारी मंत्री रामसूरत राय पहुंचे भागलपुर || GS NEWS

DESK 04 B0

होंगे नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम में शामिल रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।. भागलपुर,बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार सह भागलपुर प्रभारी मंत्री राम सूरत राय का भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के भागलपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए। कल सभा स्थल का मुआयना करेंगे। बैजनी में भाजपा कार्यकर्ता कुश पांडेय के बड़े भाई के वर वधु के स्वागत भोज में शामिल हुए। 22 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।इस अवसर पर भाजपा भागलपुर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणब दास, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल […]

ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन,ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का आयोजन रेशमी शहर भागलपुर में आयोजित हुई, ड्रीम फैशन वीक बिहार के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल कुमार सिंह थे, साथ ही निर्णायक की भूमिका में सागर आनंद (एमटीवी लव स्कूल फेम) और सृष्टि साव(ताज मिस यूनिवर्स 2021) थे। भागलपुर वासियों के लिए यह कार्यक्रम काफी आकर्षक था। इस कार्यक्रम में आए तमाम मॉडल ने रैंप पर चलकर अपने अदाओं का जलवा बिखेरा। मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के इस आयोजन में तकरीबन 35 से 40 सदस्यों ने काफी मेहनत कर इस कार्यक्रम को यह मुकाम दिलाया। जिसमें फैजल, अभिजीत के अलावे संजीव सुमन अली विनीत […]

खेल खेल में हुए विवाद मे युवक की ईट पत्थर से कुचल कर की गई हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:- निवास मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनगंज गांव में एक 28 वर्षीय जय किशोर मंडल का सरकारी विद्यालय के प्रांगण में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान अपराधी ने ईट पत्थर से सर पर मार कर उसे घायल कर दिया, वह वहीं पर अचेत मुद्रा में चला गया तभी घरवाले उसे प्राथमिक उपचार के लिए रतनगंज हॉस्पिटल ले गए परंतु वहां के डॉक्टर उसे रेफर कर दिया , मायागंज जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई, बताते चलें कि रतनगंज का रहने वाला भगवान ताती का पुत्र दिहाड़ी मजदूरी करता था, उनकी शादी 2016 में ही हुई थी इनके एक लड़का भी था, यह भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया, पूरे परिवार में […]

डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, कहा- काम में लाएं तेजी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में रेल यात्रियों की सुविधा विस्तार के लिए डीआरएम ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया, उन्होंने भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए सभी योजनाओं को देखा साथ ही साथ प्रवेश गेट द्वार एवं मधुबनी व मंजूषा पेंटिंग पर जोर देते हुए रेलवे के हर दीवार पर उकेरने की बात कही, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा सभी कामों में तेजी लाएं साथ ही साथ लापरवाही किए जाने वाले कर्मियों के को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने स्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं की भी जानकारी ली साथ ही साथ स्टेशन यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। DESK 04 B

बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में एंटी लिकर और थाना के सहयोग से शराब माफियाओं के घर से की गई छापेमारी || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नीतीश कुमार के शराबबंदी योजना को लेकर पूरे सूबे में में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है , रोको टोका अभियान के तहत भी शराब की चेकिंग की जा रही है साथ ही साथ हर थाने को भी इत्तलाह कर दिया गया है कि शराब बंदी को लेकर विशेष छापेमारी की जाए ,उसी बाबत आज बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में एंटी लिकर और थाना के सहयोग से शराब माफियाओं के घर की छापेमारी की गई जिससे शराब बनाने के कई उपकरण एवं कच्चा पदार्थ बरामद किया गया, वही शराब बनाने के कच्चे सामान को जप्त कर लिया गया साथ ही जो शराब पकड़ाया है उसे भी नष्ट कर दिया गया साथ ही पूछताछ के लिए […]

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर में बैठक आयोजित||GS NEWS

DESK 04 B0

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के प्रांगण मे अहम बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने की ।बैठक के दौरान महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । इस दौरान अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस बार भी महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का विवाह कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही हैं। अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण से महाशिवरात्रि मे भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए कलाकार झांकी की तैयारी मे अभी से जुट गए हैं। झांकी मे प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान आनेवाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता हैं।महाशिवरात्रि मे बाबा भोलेनाथ का बारात में घोड़े बेलगाडी सहित अन्य प्रकार के झांकियों के साथ पुरे नगर भ्रमण कराया जाएगा । बारात […]

ऐमरा बिहार की ओर से विज़न संपर्क 2022 हुआ लॉन्च || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर,आज बिहार मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन के प्रदेश कमिटी की वार्षिक बैठक भागलपुर में संपन्न हुई जिसमें बिहार मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन की पूरी कोर कमेटी ने बिहार के अलग-अलग हिस्से से आकर एक जगह जमा हो कर संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की गई ।बैठक में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन का प्रदेश कार्यालय मुज्जफ्फरपुर के रामा बाजार, मोती झील में खोलने का मोहर लगाया गया साथ ही साथ संस्था का बैंक खाता खोलने की बात रखी गई। प्रदेश अध्यक्ष शांति स्वरूप ने बैठक मे बिहार मोबाइल एसोसियेशन की आम वार्षिक मीटिंग आगामी अप्रैल मे बिहार के किसी जिले में करने की बात रखी जिसमें बिहार के 1000 से ज्यादा मोबाइल दुकानदारों के शामिल होने का […]

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का यूनियन बी एस एस आर यू के भागलपुर इकाई का हुआ वार्षिक सम्मेलन ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का यूनियन बी एस एस आर यू के भागलपुर इकाई का वार्षिक सम्मेलन आजा स्थानीय कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के बाद बीएसएसआर संघ की भागलपुर इकाई का चिकित्सा सम्मेलन जो कि चिकित्सा एवं मरम्मत समिति का चयन संपन्न हुआ। इस सभा को संबोधित करने के लिए बीएसएसआर संघ के महासचिव देबाशीष राय एवं कोषाध्यक्ष कर्नल मनोज चौधरी थे , बताते चलें कि अगले दो वर्षों के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव हुआ और इकाई के अध्यक्ष नितिन कुमार, उपाध्यात्र डॉ भास्कर सिंह,सचिव-शुबोशीत सेन गुप्ता, सहायक सचिव-डीबी लाल एवं कोषाध्यक्ष – सीओ के का के साथ अन्य पदाधिकारीयों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस वार्षिक सम्मेलन में भागलपुर के कई प्रतिनिधि […]

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बैठक || GS NEWS

DESK 04 B0

जिस विद्यालय में शिक्षक कम है पहले वहां होगी शिक्षक की नियुक्ति रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था छठे चरण का शिक्षक नियोजन जो किया जा रहा है,जिन शिक्षकों की नियुक्ति होगी उन्हें वैसे जगह भेजा जाए जहां शिक्षक कम है। मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन के बाद शिक्षकों के सूची को कल एनआईसी के साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा । जिनका चयन हो चुका है वह एनआईसी पर देखकर सुविधा जनक स्कूल का चयन कर पाएंगे वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय का चयन पूर्णरूपेण निष्पक्ष और साफ-सुथरे तरीके से किया […]

जमीन विवाद मे चाहरदीवारी देने के क्रम में हुई विवाद ,मामला पहुंचा थाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मोहद्दीनगर थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी झड़प हुई, इसके बाद तत्काल चहारदीवारी कार्य प्रशासन के दबाव से बंद कर दिया गया है, संदीप कुमार का कहना है की हमारा जमीन है हमें ही बाउंड्री वॉल देने से अजय पोद्दार उर्फ जदू पोद्दार मना करते हैं यह जमीन 3:30 डिसमिल का है, जिसमें 3:30 फीट रास्ता हमलोगों का छोड़ा हुआ है लेकिन जबरन अजय पोद्दार उर्फ जद्दू पोद्दार हम लोगों को परेशान कर रहे हैं, वही घटनास्थल पर मोहद्दीनगर थाना पहुंचकर दोनों पक्षों को जमीन के कागजात लेकर सुलह के लिए थाने बुलाई है अभी भी मामला गमगीन बना हुआ है। DESK 04 B