March 23, 2023
भागलपुरी जर्दालू आम को विदेश भेजने की तैयारी हुई शुरू ||GS NEWS
DESK 04एपीडा के माध्यम से जर्दालू आम कतरनी चूड़ा के बाद अब भागलपुरी शहद का भी स्वाद चख सकेंगे विदेश के लोग आज बिहार दिवस है और जिस वजह से बिहार जाना जाता है जिससे हमारी शान है उसे हम आज स्थान दे रहे हैं, जर्दालू आम और कतरनी धान के लिए बिहार का भागलपुर जिला विश्वविख्यात हो गया है, महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों को भागलपुरी जर्दालू ने अपने स्वाद का दीवाना बनाया, अब भागलपुरी जर्दालू को GI टैग भी मिल चुका है, और एपीडा के माध्यम से इस वर्ष भी विदेशों में जर्दालू आम को निर्यात करने की तैयारियां चल रही है, पिछले वर्ष भागलपुरी जर्दालू को इंग्लैंड, बेल्जियम, बहरीन भेजा गया था इस वर्ष भी कई […]