Category Archives: निभाष मोदी की रिपोर्ट

Noimg

चैती दुर्गा पूजन को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर।चेत्र नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है ,चैत्र नवरात्रि जिसे बसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है, हर साल चैत्र मार्च अप्रैल के महीने में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्यौहार है, यह 9 दिनों का त्यौहार है जो देवी दुर्गा या शक्ति के नौ रूपों का सम्मान करता है, यह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है, इस त्यौहार के दौरान भक्त उपवास करते हैं प्रार्थना करते हैं और पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं, इसको लेकर आज भीम दास टोला तीनटंगा दियारा उत्तर क्षेत्र के शारदा मैदान रंगरा चौक के . मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर गंगा का जल भरा और मंदिर पहुंची, गौरतलब हो […]

Noimg

सृजन घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने तीन को घोषित किया गया भगोड़ा ||GS NEWS

DESK 040

पूर्व आईएएस केपी रमैया , अमित और रजनी प्रिया अब भी पुलिस की चंगुल से हैं फरार बिहार के सबसे बड़े और चर्चित घोटाले में भागलपुर के सृजन घोटाला से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने घोटाले के तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है, दरअसल पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया, घोटाले की किंग पिंग मनोरमा के बेटे अमित कुमार और रजनी प्रिया को सीबीआई गिरफ्तार करने में विफल रही जिसके बाद तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया, दरअसल बहुचर्चित सृजन घोटाले में कुल 27 आरोपी शामिल है जिसमें से 12 बेऊर जेल में बंद है जबकि 7 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं, वही केपी रमैया समेत तीन आरोपी फरार चल रहें हैं, […]

Noimg

फिल्मी अंदाज में रिटायर्ड मार्केटिंग ऑफिसर के घर दिनदहाड़े डकैती ||GS NEWS

DESK 040

तीन नकाबपोश लुटेरों ने पहले परिजनों को पीटा, मुंह में लगाया सेलोटेप फिर लॉकर की मांगी चाभी और हथियार के बल पर लूट ली जेवरात व नगद भागलपुर,औद्योगिक थाना क्षेत्र के गुरुनानकपुरा कॉलोनी जीरोमाइल में रिटायर्ड मार्केटिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र झा के घर में फिल्मी अंदाज में डकैतों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है।12 बजे दिन में तीन डकैत घर में खिड़की के रास्ते प्रवेश किए और पहले उनकी पत्नी का मुंह दाबकर धमकाया कि अगर हल्ला करोगी तो तुम्हारे पति को गोली मार देंगे और उसके बाद उनके पति और महिला को डकैतों के द्वारा पीटा गया। फिर दोनों के मुंह पर टेप लगा दिया गया जिससे आवाज बाहर ना जा सके उसके बाद हथियार के […]

Noimg

मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत युवक को 7 साल की सजा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दोषी पाए गए शेषनाथ राय को विशेष न्यायाधीश (उत्पाद-2) ने मुकदमें की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त शेषनाथ राय को सात साल की सजा एवं 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं देने कि स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा दी जायेगी। बता दे की 14.06.2021 को साहू पेट्रोल पम्प परिसर जहान्वी चौक के निकट वाहन चेकिंग के क्रम में लावारिस अवस्था में पड़ी एक टाटा 407 एवं एक ट्रक को अवैध शराब के साथ जप्त किया गया था।, लावारिश अवस्था में जप्त Tata 407 मिनी ट्रक से 979.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया और ट्रक से 4392.225 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था, ट्रक चालक […]

Noimg

भागलपुर में दिनदहाड़े डकैती, पहले परिजनों को पीटा फिर लॉकर की मांगी चाभी और लूट ली जेवरात व नगद ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर,औद्योगिक थाना क्षेत्र के गुरु नानक पुरा कॉलोनी में रिटायर्ड मार्केटिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र झा के घर में डकैतों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है।12 बजे दिन में तीन डकैत घर में प्रवेश किए और पहले उनकी पत्नी का मुंह दाबकर धमकाया कि अगर हल्ला करोगी तो तुम्हारे पति को गोली मार देंगे और उसके बाद उनके पति और महिला को डकैतों के द्वारा पीटा गया। वही उसके बाद डेढ़ लाख रुपए कैश और नौ लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए। जाने के क्रम में डकैतों ने पति और पत्नी को बांध भी दिया था। वही डकैतों के जाने के बाद गृहस्वामी के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई। इसके बाद लोगों ने […]

Noimg

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में बिहार सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी के आदेश पर नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप सासंद प्रतिनिधि पवन केसान,थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, अजगैबीनाथ महंत प्रेमानंद गिरी,अंचल अधिकारी रवि कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, उपसभापति नीलम देवी सहित सभी वार्ड पार्षद थे| कार्यक्रम कि शुरुआत सभी मुख्य अतिथि के द्वारा वृक्षा रोपण एंव स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर किया गया| जागरुकता रैली में एलिमेन्ट् स्कूल, कृष्णानंद उच्च विघालय, सहित अन्य विघालय के छात्र एंव छात्राओं ने रैली में भाग लेकर नगर परिषद सुलतानगंज से पैदल चलकर नमामि गंगे घाट पहुचकर गंगा घाट में साफ सफाई अभीयान किया गया| […]

Noimg

तीन दिवसीय किसान मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी किसानों के द्वारा उपजाए आकर्षक फल फूल सब्जियों की लगाई गई प्रदर्शनी बिहार सरकार द्वारा कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा तीन दिवसीय किसान मेला से उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसका विधिवत उद्घाटन कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया यह कार्यक्रम 20 मार्च से 22 मार्च तक भागलपुर के परिसर में आयोजित की जा रही है , भागलपुरी कतरनी धान व जर्दालू आम पर भी लोगों ने अपनी बातें रखें वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने गांव से. ग्लोबल तक विषय पर भी अपनी वार्ता रखें आज के कृषि मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी में किसानों ने अपने खेतों में उपजाए फल फूल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई […]

Noimg

हाय रे महिला सशक्तिकरण…..पति मांग रहा दहेज, पुलिस मांग रही रिश्वत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी दूधमुहे बच्चे को लेकर महिला दर-दर की खा रही ठोकर,नहीं मिल रहा न्याय भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के घोघा बाजार की रहने वाली सोनम पिछले चार दिनों से भूखे प्यासे अपने बच्चे के साथ कभी स्टेशन तो कभी सड़क किनारे रात बिताने को बेबस है। एक तरफ जहां उसके पति दहेज की मांग रहे हैं वहीं दूसरी ओर न्याय दिलाने के लिए घोघा थाना के पुलिस रिश्वत मांग रहे हैं, अब लाचार व बेवस अबला जाए तो जाए कहां, वही काली रात होते ही घूमने लगते हैं हवस के हैवान भूखे दरिंदे, उन दरिंदों से भी लग रहा डर । दूधमुहे बच्चे को लेकर महिला दर दर की ठोकर खाने को हैं बेवस दरअसल सोनम […]

Noimg

खाद्यान्न संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने कई पदाधिकारियों के साथ की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में खाद्यान्न संरक्षण को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। वही जिलाधिकारी ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर और खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों से पिछले दिनों की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी हासिल की। वही मार्केटिंग ऑफिसर को कड़ी हिदायत मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले में पिछले दिनों मिलावटी अनाजों को लेकर कितनी जगह कार्रवाई की गई है, इसकी सही सही रिपोर्ट मार्केटिंग ऑफिसर दे नहीं तो अगले बार से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। DESK 04

Noimg

एक गांव ऐसा भी जहां सदियों से नहीं मिल रहे पीने लायक पानी ||GS NEWS

DESK 040

सड़क किनारे हुए “लीकेज” पर टिकी कई परिवारों की जिंदगी, जान हथेली पर लिए घंटों मशक्कत के बाद कर रहे पानी का जुगाड़ बूंद – बूंद से घड़ा भरता है, और वहीं जब सुखी हलक को एक बूंद पानी मिल जाए तो फिर कहना ही क्या? हर घर नल का जल और पानी के लिए जद्दोजहद से छुटकारा कुछ ऐसी ही बातें अखबारों और टीवी चैनलों के विज्ञापनों में तो ठीक है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत दावों से काफी अलग प्रतीत हो रहा है| सड़क किनारे प्लास्टिक के केन और छोटे बड़े बर्तनों में पानी जमा करते ये लोग पानी सप्लाई के लिए लगाए गए पाईप की जांच नहीं कर रहे हैं बल्कि ये सभी खुद के पियाऊ जल का […]