Category Archives: निरीक्षण

डीएम ने पार्किंग स्थलों का किया दौरा, पीएम कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर, 24 फरवरी 2025: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर हो रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिए। DESK 101

Noimg

जिलाधिकारी ने सिंचाई भवन के डाक बंगला का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा परिसर में अवस्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगला का जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डा परिसर के निकट कई सेफ हाउस बनाए जा रहे हैं। जिनमें एक सिंचाई विभाग का डाक बंगला भी शामिल है। जिलाधिकारी ने डाक बंगला में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। DESK 101

जिला पदाधिकारी ने किया हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण || GS NEWS

DESK 1010

पंडाल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण भागलपुर। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल के लिए हेलीपैड निर्माण हेतु स्थल का भ्रमण किया गया तथा भवन प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के लिए निर्मित हेलीपैड के अतिरिक्त तीन हेलीपैड और बनाया जाना है। जिनमें एक मुख्यमंत्री के लिए दूसरा महामहिम राज्यपाल के लिए तथा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। DESK 101

जिला पदाधिकारी ने किया हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 1010

पंडाल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण भागलपुर। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल के लिए हेलीपैड निर्माण हेतु स्थल का भ्रमण किया गया तथा भवन प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के लिए निर्मित हेलीपैड के अतिरिक्त तीन हेलीपैड और बनाया जाना है। जिनमें एक मुख्यमंत्री के लिए दूसरा महामहिम राज्यपाल के लिए तथा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया के साथ हैंगर निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीओ सदर धनंजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। […]

Noimg

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भागलपुर || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भागलपुर पहुंचे। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पूर्वांचल और बिहार के लोगों के खिलाफ झूठ फैलाया और उन्हें गालियां दी, जिसका जवाब पूर्वांचल के लोगों ने दिया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से प्रदेश के विकास का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया […]

Noimg

पीएम मोदी भागलपुर के जीआई टैग प्रोडक्ट का करेंगे अवलोकन, डेमोस्ट्रेशन को लेकर सजे स्टॉल ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर कृषि विभाग सहित प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार पीएम मोदी भागलपुर के जीआई टैग प्राप्त उत्पादों का अवलोकन करेंगे, जिसके लिए विशेष स्टॉल सजाए गए हैं। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और लाइव डेमोस्ट्रेशन जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कतरनी चूड़ा-चावल, मनराजी लीची, जर्दालू आम का जूस, केला व हनी के स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके अलावा, ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का लाइव डेमोस्ट्रेशन होगा और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ‘हर खेत को पानी’ मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा प्रोत्साहित किए गए मोटे अनाजों के उत्पादन की भी जानकारी दी जाएगी। भागलपुर का मक्का […]

Noimg

आकांक्षी प्रखंडों में प्राप्त उपलब्धि की हुई समीक्षा || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर । भागलपुर के समीक्षा भवन में गुरुवार को भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के 5 आकांक्षी प्रखंड पीरपैंती, जगदीशपुर, सबौर, सन्हौला एवं सुल्तानगंज में विगत वर्ष में प्राप्त उपलब्धि की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि लगभग शत-प्रतिशत रही। केवल क्षय रोग (ट्यूबरक्लोसिस) के इलाज में उपलब्धि 88 प्रतिशत है। बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि 12 प्रतिशत मरीजों को एमडीआर हो गया। प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच में उपलब्धि शत प्रतिशत रही। आईसीडीएस में कुपोषण दूर करने की उपलब्धि उल्लेखनीय रहा कुल 945 बच्चे बचे हुए हैं जिन्हें कुपोषण मुक्त करने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही उन सबों को कुपोषण मुक्त करने हेतु डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया। वैसे […]

Noimg

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सचिव कृषि विभाग द्वारा वाहन पड़ाव स्थलों का किया गया मुआयना || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। प्रधानमंत्री का भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कृषि विभाग बिहार सरकार सचिव संजय अग्रवाल ने जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, कृषि विभाग निदेशक नितिन कुमार सिंह एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ प्रस्तावित विभिन्न वाहन पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया गया। विदित हो की 24 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा भागलपुर आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभुकों को संबोधित किया जाना है। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आने वाले किसानों एवं आम जनता के वाहनों के ठहराव के लिए कई वाहन पड़ाव स्थल बनाए जाने है, जिनका मुआयना बुधवार को सचिव कृषि विभाग द्वारा किया गया। DESK 101