Category Archives: निर्माण

Noimg

हेलमेट चौक का उद्घाटन: जीवन जागृति सोसायटी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जीवन जागृति सोसायटी ने एक अनोखी पहल की है। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व के सबसे बड़े प्रतीकात्मक हेलमेट को “हेलमेट चौक” के रूप में स्थापित किया गया। उद्घाटन के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है। यह चौक लोगों को याद दिलाएगा कि जीवन अमूल्य है, और हेलमेट पहनना सुरक्षा का पहला कदम है।” स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठी पहल की सराहना की। एक निवासी ने कहा, “हेलमेट चौक हर व्यक्ति को प्रेरित करेगा कि वे हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं। यह हमारी सुरक्षा की पहली ढाल है।” […]

Noimg

भागलपुर-नॉर्थ बिहार को जोड़ने के लिए 1094 करोड़ की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना केंद्र के पास ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर से नॉर्थ बिहार तक कोयला रैक की तेज और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1094 करोड़ रुपये की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर के तहत भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। कोयला रैक के आवागमन में होगी तेजी ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले के रैक को उत्तर बिहार तक पहुंचने में अब तक सवारी ट्रेनों के कारण कई स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। तीसरी लाइन बनने के बाद रैक की आवाजाही बिना किसी बाधा के हो सकेगी, जिससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा और कोयला समय पर अपने गंतव्य […]

Noimg

उदाकिशनगंज, चौसा, नवगछिया होकर नई रेल लाइन बिछाने की मांग || GS NEWS

AMBA0

प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष की मांग जायज नवगछिया : आलमनगर के विधायक ने उदाकिशनगंज, चौसा, नवगछिया होकर नई रेल लाइन बिछाने की मांग रेल मंत्री से किया.आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बुधवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर ज्ञापन सौंपा है . उन्होंने बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा, नवगछिया तक नई रेल लाइन की मांग की है . विस उपाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रस्ताव उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. बड़ी आबादी को पटना जाने के लिए यहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर सहरसा जाना पड़ता है . वहां से ट्रेन बदलकर पटना तक की यात्रा […]

Noimg

खरनैय नदी के ऊपर पथ पुलिया निर्माण को लेकर मांगों का ज्ञापन सौंपा || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने नगर विकास मंत्री से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा. आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को विजयघाट पुल से जोड़ने के लिये एक बाईपास सड़क की आवश्यकता है . यह बाईपास सड़क श्रीपुर, रिंगबांध, उजानी, नवादा के रास्ते टेलीफोन एक्सचेंज होते हुये थाना चौक, भवानीपुर स्थित मुख्य सड़क से जोड़ा जा सकता है . इस रूट में लगभग 85% जमीन सड़क के लिये पर्याप्त सरकारी जमीन है . इस कार्य योजना से नवगछिया शहर एवं भागलपुर शहर में सड़कों पर होने वाले जाम की समस्या समाप्त हो सकेगी. नवगछिया शहर से सटे खरनैय नदी नवगछिया में व्यापारियों का जल मार्ग से व्यापार करने का मुख्य साधन रहा है […]

Noimg

वंशीटीकर गांव में पक्की सड़क तोड़ कर घेरने को लेकर हुई झड़प || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के सरधो पंचायत स्थित वंशीटीकर गांव के वार्ड नं 1 के कुछ परिवार इन दिनों रास्ते को लेकर काफी चिंतित हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि पिछले 20-25 वर्षों से उनके घर के आगे पीसीसी सड़क है, जिससे उनका आवागमन होता है। हालांकि, इसी गांव के सुंधाशु कुमार, पिता स्व. बालेश्वर पासवान और अन्य लोगों ने सरकारी योजना से बनी ग्रामीण सड़क को तोड़कर पीलर के लिए गड्ढा कर दिया है। जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग मारपीट पर उतारू हो गए। सुंधाशु कुमार का कहना है कि जब सड़क बनी थी, तब वे बाहर पढ़ाई कर रहे थे। सड़क का कुछ हिस्सा उनके निजी खाते की जमीन में आता […]

Noimg

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का रुंगटा सत्संग भवन रोड में हुआ उद्घाटन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का उद्घाटन रुंगटा सत्संग भवन रोड स्थित डॉक्टर बीएल चौधरी के बगल में स्वर्गीय बद्री भुड़ोलिया के पुत्र अमर भुड़ोलिया के मकान में हुआ। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन हुई व मौके पर सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष रवि सराफ, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानिया, उपाध्यक्ष रुपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष यादुका, शंभू रुंगटा, मनोज चौधरी, मनोज अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, पंकज सराफ, राकेश चिरानिया, मनोज शर्मा, कमल टिंबरेवाल, मोनू गुप्ता, सज्जन शर्मा, गोरी सराफ, और महिला सदस्यों में रिम्पा केडिया, रिंकी शर्मा, वीणा सराफ, पूजा रूंगटा, बविता केडिया, स्वरूपा केजरीवाल, प्रिती चिरानियाँ सहित अन्य उपस्थित थे। AMBA

Noimg

प्रशासनिक आदेश के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: शनिवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ जर्जर रोड का निरीक्षण किया था। ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों किनारे बनी नालियों को तोड़ दिया गया था, जिसके कारण बारिश का पानी रोड पर जमा हो जाता है और पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है इससे कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है । इस समस्या को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, कार्य करने वाले संवेदक, नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, नवगछिया नगर परिषद के […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ लिया जर्जर रोड का जायजा || GS NEWS

AMBA0

ख़बर का असर नवगछिया : अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ जर्जर रोड का जायजा लिया. ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनो किनारे बनी नालियों को तोड़ दिया है. इस कारण बारिश का पानी से रोड पर जल जमाव होता था. पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता था. जिसमें कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसको लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया था. शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, कार्य करने वाले संवेदक, नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, नवगछिया नगर परिषद के सभापति के प्रतिनिधि डब्लू यादव […]

Noimg

नवगछिया मंकदपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने की मरम्मती की मांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क, जो ओवरब्रिज निर्माण के कारण काफी जर्जर हो चुकी है, बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। इस सड़क पर वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क की मरम्मती कार्य करवाने की मांग की है। प्रेमसागर यादव ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क मरम्मती कार्य के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कही है। AMBA

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी, हल्की बारिश में नगर परिषद की सफाई की खुली पोल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद की सफाई की पोल खुल गई। कांवरिया जब गंगा घाट पर स्नान कर गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए यात्रा कर रहे थे, तब नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा। श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष है और लोक आस्था के इस महापर्व में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है। कांवरियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था सही नहीं है और उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जिन्होंने नगर परिषद से व्यवस्था को सही करने की मांग की। AMBA