Category Archives: पंचायत चुनाव 2021

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें करारी तीनटंगा एवं गोपालपुर में किया जनसम्पर्क, कहा – लेटर बॉक्स पर करें मतदान ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर गुरुवार को गोपालपुर प्रखंड के करारी तीनटंगा के सभी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । गुरुवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह, शिव शंभु सिंह, सिकंदर सिंह, चन्दन सिंह, मंगल मिश्र, प्रत्यूष सहित दर्जनों महिला एवं […]

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें गोसाईं गाँव में किया जनसम्पर्क, कहा – लेटर बॉक्स पर करें मतदान ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गाँव के सभी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । बुधवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, मिहिर सिंह, शिव शंभु सिंह, सिकंदर सिंह, चन्दन सिंह, मंगल मिश्र, प्रत्यूष सहित दर्जनों महिला एवं […]

पुल छाप पर मतदान को लेकर मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह का लतरा गाँव में जनसंपर्क किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह उर्फ़ मंटू सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह पुल छाप पर मतदान करने को लेकर पंचायत क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । रविवार को उनका जनसंपर्क डुमरिया चपरघट पंचायत के लतरा गांव में हुआ । जहां लतरा गांव में घर-घर घूम कर वे मतदाताओं से मिलकर उन्हें पुल छाप पर वोट डालकर भारी मतों से विजय बनाने को लेकर अपील कर रहे थे । मौके पर उनोहनें कहा कि पूर्व के मुखिया ने विकास के नाम पर पंचायत वासियों को ठगने का काम किया हैं पंचायत के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो उनके लिए कार्य करें ना सिर्फ अपना काम करें । उन्होंने मतदाताओं से पुल छाप […]

गोपालपुर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें अपनें चुनाव चिन्ह लेटरबॉक्स पर मतदान को लेकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर जिला परिषद पद पर उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर गोपालपुर प्रखंड के पोखरिया एवं डुमरिया गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर जगह परिवर्तन की लहर है । गांव के लोग उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि इस बार परिवर्तन की लहर है और इस लहर में वह अग्रणी रूप से हैं । वहीं बुधवार को पोखरिया एवं डुमरिया में प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, […]

गोपालपुर के मकंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी को मिला चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 01 मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रंजू चौधरी को चुनाव चिन्ह कलम – दवात छाप मिला है. वहीं चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंजू देवी ने बताया कि वह विगत दो पंचवर्षीय से सरपंच रह चुकी हैं और इस बार ग्रामीणों के आदेश पर व पंचायत वासियों की इच्छा पर वे मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप मिला है . वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि पंचायत की बदतर स्थिति को सुचारु करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे मुखिया पद पर चुनाव लड़े इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं । उनका […]

बोली जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी उम्मीदवार को देखकर करें मतदान, प्रतिनिधि को नहीं ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी ने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन मिलने के बाद अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालपुर प्रखंड की भोली-भाली जनता ध्यान दें अपने जिला परिषद पद पर उम्मीदवार को देखकर वोट करें ना कि प्रतिनिधि को देखकर । आपको पूर्व से ही जिला परिषद सदस्य द्वारा ठगा गया है और इस बार ठगी में शामिल ना हो । सोच समझकर सही उम्मीदवार को देखकर मतदान करें । वही मौके पर उन्होंने गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो आपके सुख-दुख में दिन रात आपके लिए हमेशा तैयार रहें। आपके साथ रहे । हमेशा आपका सहयोग करें खासकर ऐसा […]

विशु बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

लेटर बॉक्स चुनाव चिन्ह पर मतदान करने को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी कुमारी गुड़िया ने लतरा के बाबा विशु नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही अपना चुनावी प्रचार प्रसार जनसम्पर्क शुरू कर दिया हैं । वही मौके पर प्रत्याशी कुमारी गुड़िया ने बताया कि वह पहली बार जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं और यह निर्णय उनके प्रखंड वासियों व उनके पंचायत वासियों का हैं । सबों का आशीर्वाद मिल रहा है और उन्होंने पूजा अर्चना व प्रार्थना के साथ अपना जनसंपर्क शुरू किया है । निश्चित रूप से मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और वे जिला परिषद पद पर विजयी होंगे । वही मौके पर उनके प्रतिनिधि सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK […]

डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह को मिला चुनाव चिन्ह पुल छाप ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह को चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद मानकेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत की बदहाल स्थिति को खुशहाल करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे उम्मीदवार बने और मतदाताओं के ही अनुरोध पर उन्होंने नामांकन दिया है और उन्हें चुनाव चिन्ह पुल छाप मिला है । श्री सिंह नें कहा कि पूर्व के मुखिया ने योजनाओं के करोड़ों रुपये का बंदरबांट कर विकास का कार्य सिर्फ़ कागजी किया है । यानी सिर्फ कागज पर ही विकास है । उन्होंने कहा कि डुमरिया चपरघट के मतदाता उनके साथ है पंचायत के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद और प्यार उन्हें […]

गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को मिला सिलाई मशीन छाप

Barun Kumar Babul0

अंतिम 11 में चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वही चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रूपम प्रिया राज देवी ने कहा कि हर घर में सिलाई मशीन का कार्य होता है महिलाएं अपना ब्लाउज पेटीकोट का निर्माण करती हैं । साड़ी का फॉल इत्यादि से शुरुआत करती है सिलाई मशीन एक ऐसा मशीन है जिसे सब लोग जानते हैं और पहचानते हैं । इसलिए भी गोपालपुर के मतदाता सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे । एक ऐसा प्रत्याशी जो आपके लिए आपके सुख दुख में आपके साथ हिम्मत बना कर रहे […]

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]