November 21, 2021
गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]