Category Archives: पंचायत चुनाव 2021

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]

गोपालपुर जिलापरिषद हेतु 22 नवंबर को रूपम प्रिया राज देगी नामांकन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पंचायत चुनाव के अंतिम 11वें चरण में नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में चुनाव होना हैं । वहीं जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी आगामी 22 नवंबर दिन सोमवार को अपना नामांकन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करेंगी । वहीं जिला परिषद प्रत्याशी के भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती ने बताया कि पहली बार जिलापरिषद पद से उनकी बहन रूपम प्रिया राज जिनका मायका सैदपुर गोडीहरी हैं एवं आवास हरनाथचक में हैं इसबार चुनावी मैदान में है जो गोपालपुर से जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ेगी । इस बाबत लगभग दो-तीन महीने से हर गांव में जाकर जनसंपर्क कर ही हैं लोगों से मिल रही हैं व सबलों जिला परिषद के बारे में बता रहीं […]

बोली रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी मतदाता याद रखें : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन

Barun Kumar Babul0

आस्था के महापर्व छठ का समापन गुरुवार को गया । वहीं त्योहार के समापन के बाद आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार 13 नवंबर को होना है । इस बाबत शुक्रवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत में घर घर जाकर मिल कर आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास […]