Category Archives: परबत्ता

होली के त्योहार पर मसीहा बनें नवगछिया पुलिस के जवान, अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचा कर बचाई जान || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का पर्व होता है, वहीं इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। लेकिन, इस साल होली के दिन नवगछिया पुलिस के जवानों ने अपनी तत्परता और साहसिकता से कुछ लोगों की जान बचाकर यह साबित कर दिया कि एक पुलिसकर्मी सिर्फ कानून की रक्षा ही नहीं, बल्कि इंसानियत की भी सुरक्षा करता है। इन पुलिसकर्मियों ने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि एक सच्चे मसीहा की तरह घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला। पहली घटना: वैभव होटल के पास बाइक सवार दंपति की जान बचाई नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत वैभव होटल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना […]

वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की 94वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में गुरुवार को रेलवे ईंजीनियरींग मैदान बिहपुर में 94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया। ज्ञानदेव ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्मे आजाद ने वर्ष 1931 में आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों की गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना। जिस जगह पर उन्होंने खुद को मां भारती के लिए कुर्बान कर दिया। वो जगह इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क ऐतिहासिक स्मारक बन गया। जो अब इस पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर खिलाड़ी […]

Noimg

परवत्ता थाना क्षेत्र से 18 जनवरी से लापता है 5 वर्षीय किशोर, परिजनों का आरोप- पुलिस नहीं कर रही मदद  || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी शशि कुमार मंडल का 5 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार 18 जनवरी से लापता है। पीयूष उस दिन अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते घर से बाहर निकला था, लेकिन जब शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शशि कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सुलेखा देवी ने बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहे स्थान पर जाकर देखा, लेकिन वहां उनका पुत्र नहीं था। इसके बाद परिवार ने आसपास के क्षेत्रों में पीयूष की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद शशि कुमार ने परवत्ता थाना में आवेदन दिया, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। शशि […]

Noimg

परबत्ता थानांतर्गत नाबालिग अपहृता एवं अपहरणकर्ता गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई 2024 को वादी द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि 5 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 3 बजे इनकी नाबालिग पुत्री बिना घर मे किसी को बताए घर से निकली जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर 1 सितंबर को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्ता अमित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अपहृता का चिकित्सीय […]

Noimg

तेज रफ्तार हाइवा ने खड़े हाइवा में मारा धक्का || GS NEWS

AMBA0

चालक गंभीर मायागंज में भर्ती नवगछिया। विक्रमशिला पहुंच पथ परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत वैभव होटल के समीप शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। घटना में धक्का मारने वाले हाइवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परबत्ता गस्ती पुलिस ने घायल चालक को मायागंज अस्पताल भागलपुर मे भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा। घायल चालक बांका जिला के अमरपुर के जनकपुर निवासी वैभव यादव है। परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि धक्का मारने वाला हाइवा को जप्त कर लिया गया है। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र हुआ लापता || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र लापता हो गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी चंदन कुमार साह की पत्नी पूनम कुमारी ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पूनम कुमार ने पुलिस को बताई कि मेरा लड़का सत्यम कुमार घर से हाईस्कूल साहू परवत्ता वर्ग 10 में पढ़ता है. उसका मासिक परीक्ष चल रहा है. वह लापता हो गया. वह अपने दोस्त सौरव कुमार के साथ साइकिल पर बैठकर 23 जुलाई को स्कूल गया था. जब स्कूल का समय साढ़े तीन बजे खत्म हुआ तो सौरव कुमार साइकिल देने मेरे घर आया. हमने पूछा मेरा लड़का कहा है. तो उन्होंने बोला हमको कोई पता नहीं है. इतना […]

Noimg

ट्रैक्टर और टेम्पू की बीच टक्कर, एक महिला की मौत,5 घायल मायागंज रेफ़र || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : छठी की भोज खाने के लिए जाने के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा टेंपों को टक्कर मारने से एक महिला की मौत छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ 14 नंबर सड़क पर घटी है. मृतक महिला खरीक थाना के लोदीपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी जिच्छो देवी है. घायल लोदीपुर निवासी नवलकिशोर मंडल, नवल किशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल की पत्नी चंद्रावती देवी, राजाराम मंडल के पुत्र मनोज मंडल, साहेब मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार, टेंपो चालक चंदन मंडल है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दिया. 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए […]

Noimg

बस चालकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 16 जुलाई को जिला बेगूसराय के पठसारा नावकोठी निवासी अजित कुमार पिता रामानंद सिंह द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि भागलपुर से बेगूसराय चलने वाली बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 पीए 8165, बीआर 09 आर 6809 और बीआर 09 ए 1033) को परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर चौक के समीप शिवम कुमार पिता कबूतरी यादव और उनके साथियों द्वारा बस कंडक्टर से हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 122/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम कुमार ने अपने […]