Category Archives: पुलिस

Noimg

ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के सुव्यवस्थित रूप से परिचालन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा भागलपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों के लिए अलग-अलग जॉन निर्धारित करते हुए ऑटो रिक्शा का कोडिंग करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग जॉन के लिए सड़क की वहन क्षमता के अनुसार ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का निबंधन किया जाना […]

Noimg

भगत सिंह चौक पर अज्ञात शव पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के भगत सिंह साईं मंदिर के निकट एक अज्ञात शव मिला है। शव मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने जोगसर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही जोगसर थाना के थाना अध्यक्ष कृष्णानंद कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शव की पहचान के लिए जिले के कई थाना क्षेत्रों में मृतक का फोटो भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया, शव देखने से यह किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, स्थानीय लोग और दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इस व्यक्ति को कभी नहीं देखा था। मौत का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच […]

Noimg

बहुचर्चित काजल हत्याकांड में आरोपी जेबा और देवर इंतेसार दोषी करार || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलपुरा में विगत 19 जुलाई 2021 यानी तीन साल पूर्व हुई बहुचर्चित गर्भवती काजल हत्याकांड में न्यायालय ने जेवा खान और उसके देवर इंतेसार को दोषी करार दिया गया है। ADJ-5 सुदेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने फैसला सुनाया है। 3 साल पहले शहर में घटना चर्चा का विषय बन गई थी, जिसने भी इस दर्दनाक घटना की कहानी सुनी उसके रूह कांप गए। वही दोषी पाए गए लेडी डॉन जेवा खान और उसके देवर को मामले में सजा की बिंदु पर आगामी 29 जुलाई को सुनवाई की जायेगी। मामले की सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक रियाज हुसैन ने हिस्सा लिया। वही कांड के नामजद अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी सुनवाई जारी है। […]

Noimg

जगदीशपुर थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने जगदीशपुर थाने का निरीक्षण किया, जिसमें लंबित कांड और वारंट की समीक्षा की गई। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने हाल ही में लागू किए गए नए अपराध कानून पर विस्तार से चर्चा की और इसमें आने वाली कठिनाइयों को हल करने के उपाय बताए। उन्होंने थानाध्यक्ष और अधिकारियों को प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। एसएसपी ने करीब एक घंटे तक थाने में रहकर पंजीयों की जांच की और थाने की सभी कार्यालयों, महिला हेल्प डेस्क कक्ष सहित साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष गणेश कुमार, दरोगा बम बम, सुधीर कुमार सिंह, हेल्प डेस्क प्रभारी पिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, और […]

Noimg

शहीद पुत्र के शव पर दहाड़ मारकर रोयी माँ दुलारी देवी || GS NEWS

AMBA0

हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को हुए प्राप्त नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के के शहीद आर्मी के जवान सुमन कुमार का शव तिरंगा में लिपटा हुआ पैत्रृक आवास सहोड़ा पहुंचा. आर्मी जवान हिमाचल प्रदेशन में 21 जुलाई को ड्युटी के दौरान शहीद हुए थे. बीते दिन 21जुलाई को हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए. इस संबंध में शहीद आर्मी जवान के भाई पवन कुमार यादव ने बताया कि सुमन कुमार आठ मई वर्ष 2019 को गोवा में आर्मी जवान तकनिशियन सिगलन कोर में भर्ती हुए थे. हाईस्कूल चापर हाट से मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. इंटर व […]

Noimg

थाने से निराश शिक्षक पहुंचे गुहार लगाने डीआईजी कार्यालय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले में इन दिनों थानेदार की रंगदारी सामने आ रही है। पीड़ित व्यक्ति का थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाना लाजमी हो जाता है। ताज़ा मामला नवगछिया पुलिस जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सुदन टोला निवासी पेशे से शिक्षक अभिलाश कुमार मंडल अपने सहयोगी शिक्षक के साथ विद्यालय जा रहे थे, तभी उसी गांव के दबंग सुदाम मंडल और संजय मंडल ने इनके साथ बुरी तरह से रस्से और लाठी से मारपीट की। यहां तक कि इस शिक्षक के घर से जबरन ट्रैक्टर की चाभी लेकर ट्रेलर सहित ट्रैक्टर अपने घर ले गए। इस मामले को लेकर इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित शिक्षक […]