July 11, 2024
कचहरी चौक पर विक्षप्त लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा || GS NEWS
AMBAभागलपुर के कचहरी चौक पर अचानक एक विक्षप्त लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया। घटना के अनुसार, यह लड़की रोते हुए एक टोटो पर सवार होकर कचहरी चौक पर पहुंची। वहां इकट्ठा लोग उस लड़की से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़की और जोर से रोने लगती थी। लड़की ने अपने घर जीरो माइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी से निकलकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। वहां एक टोटो ड्राइवर को उसने बताया कि उसे जाना है, लेकिन आगे का पता नहीं बता सकी। टोटो ड्राइवर ने सड़क पर मुस्तैद पुलिस जवान से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। अंततः ड्राइवर लड़की को कचहरी चौक पर […]