June 30, 2024
भवानीपुर थाना में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन, तीन मामलों का निष्पादन || GS NEWS
AMBAनारायणपुर के भवानीपुर थाना में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ। सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि तीन मामले निष्पादित हुए और दो मामले लंबित हैं। निष्पादित मामलों में भवानीपुर से रैयती भूमि पर विवाद, मधुरापुर और पहाड़पुर से रैयती भूमि पर आपसी बंटवारा संबंधी विवाद शामिल हैं। मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार, आनंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। AMBA