Category Archives: बिजली समस्या

Noimg

अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

01 देशी कट्टा, 01 कारतूस व 01 मोबाईल बरामद नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की संध्या झंडापुर थाना को सूचना मिली कि बिहपुर रेलवे स्टेशन रोड के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहपुर रेलवे स्टेशन सड़क के समीप पहुँची तो पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी साजन कुमार पिता विजय पासवान बताया गया। वहीं तलाशी के क्रम में उसके कमर से 01 लोडेड देशी […]

Noimg

बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियार में नीलगायों का झुंड फसल कर रहा बर्बाद ||GS NEWS

DESK 04 B0

फसल की सुरक्षा के लिए सैकड़ो किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भागलपुर डीएफओ को सौंपा नवगछिया। बिहपुर और ख़रीक प्रखंड क्षेत्र के बहियारों में इन दिनों नीलगायों ने खूब आतंक मचा रखा है। सैकड़ो की संख्या में नीलगायों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। इससे इलाके के किसान परेशान व चिंतित हैं। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा, अमरपुर, लत्तीपुर, गौरीपुर, भगवतीपुर, करहरु, सोनवर्षा, झंडापुर, नवटोलिया, दयालपुर ख़रीक के तेलघी, अंभो आदि बहियारो में नीलगायों का झुंड गेहूं, मकई, सरसों, केला, लीची के सैकड़ो एकड़ फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। नीलगायों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। […]

Noimg

शहर में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बदले जा रहे जर्जर तार, छोटे बच्चों से कराया जा रहा खतरनाक काम ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयासों के तहत, पुराने और जर्जर बिजली तारों और लोहे के खंभों को बदला जा रहा है। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान बिजली विभाग और ठेकेदार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बिजली तार और खंभे बदलने का काम कर रहे मिस्त्रियों को न तो हेलमेट दिया जा रहा है और न ही सेफ्टी किट, जिससे उनकी सुरक्षा को भारी खतरा पैदा हो गया है। स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है जब छोटे बच्चों को 10 से 12 फीट ऊंचे खंभों पर चढ़ाकर तार बदलवाने का काम करवाया जा रहा है, जो न केवल गैरकानूनी है, बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है। जब इस विषय पर वहां मौजूद कर्मचारियों […]

Noimg

भाजयुमो ने चलाया बिहपुर सीएचसी में स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर भाजयुमो नवगछिया जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप, कल्याण झा ,आमोद चौधरी, आजाद चौधरी, मिथलेश कुमार, मोहम्मद सत्तार , सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे.वहीं बताया की स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है।अपने आसपास हमेशा साफ -सफाई करते रहे।क्योंकि गंदगी कई बीमारियों का जड़ होता है.वहीं सभी लोगों ने अपने आसपास स्वच्छ रखने की अपील किया. DESK 04 B

Noimg

महागठबंधन दल कल प्रखंड मुख्यालय के समक्ष देगें धरना ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को प्रखंड के डाकबंगला प्रांगण में प्रदेश महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर 15 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर प्रखंड महागठबंधन दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो.इरफान आलम व संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल के ने किया . मौके पर वक्ताओं ने केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल के कुशाषण व वादाखिलाफी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर15 जून को महागठबंधन के आह्वान पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई. इस बैठक में सभी घटक जदयू,राजद,कांग्रेस,भाकपा,माकपा व भाकपा माले के नेता भी मौजूद थे.संयुक्त रूप से महागठबंधन पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अह्वान किया कि अपने अपने ग्रामीण के सभी […]

Noimg

वर्षा पानी से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान,मौसम खराब रहने की वजह से कम हुई बिजली आपूर्ति || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित […]

Noimg

मिशन 60 के तहत दो सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर,अस्पताल परिसर का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, मिशन 60 के तहत जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के डिप्टी डारेक्टर रंजन कुमार व डॉ. अबोली गोरे की दो सदस्यीय टीम पहुँची। इस दौरान टीम ने अस्पताल परिसर में मरीजों के इलाज व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान टीम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, गार्डन के अलावा गायनिक विभाग के साथ साथ नवनिर्मित भवन स्थलों का जायजा लिया। वही उन्होंने परिसर में बनाये गये वाहन पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया है। इस दौरान टीम ने सीएस व डीपीएम मो. फैजान को व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिशा निर्देश भी दिये हैं। वही टीम का नेतृत्व सीएस डॉ. उमेश कुमार शर्मा और डीपीएम कर रहे थे। इसी क्रम में टीम […]

कहारपुर कोसी विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को श्री कृष्णा वेलफेयर भागलपुर के द्वारा हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.श्री कृष्णा वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक अभिषेक आनंद के प्रयास व गूंज संस्था के सहयोग से 200 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.राहत सामग्री में खाने के समान चावल ,सत्तू , चुड़ा ,नमकीन ,नमक ,साबुन ,त्रीपाल ,गद्दा ,कंबल ,चादर ,तकिया,तौलिया ,चप्पल आदि सामानों का वितरण किया.वहीं राहत सामग्री पाने वालों में रविशंकर यादव ,जासो यादव ,सुनीता देवी ,मुन्नी देवी ,प्रियंका देवी ,रीना देवी ,बूधो देवी ,पाखो देवी ,रेणु देवी ,गीता देवी ,रमा देवी व राधा देवी समेत अन्य कई लोग शामिल थे.वहीं राहत सामग्री पाकर इन कटाव विस्थापितों के […]