Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर में चलंत लोक अदालत का आयोजन, सौ से अधिक मामलों का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के संयोजन में गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में रि.सीजेएम/न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार सिंह, पटना हाईकोर्ट के पैनल अधिवक्ता हृषिकेश, बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित और सीओ लवकुश कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निपटारा हुआ और दाखिल-खारिज समेत सौ से अधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत की खासियत यह है कि पुराने मुकदमों की कोर्ट फीस वापस हो जाती है, किसी पक्ष को सजा नहीं होती, और मामले का समाधान बातचीत और सुलह के माध्यम से कर लिया जाता है। मुआवजा और हर्जाना भी तुरंत […]

Noimg

कृषि परिसर में किया गया पौधारोपण ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड कृषि परिसर में पौधारोपण किया गया. इस संबंध में प्रखंड कृषि कार्यायल के लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया. इससे पूर्व मंगलवार को भी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुरूआत किया गया था . वहीं इस मौके पर किसान भवन बिहपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव व मो.महताब आदि ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर सभी लोगों को कम से कम एक पौधा लगाने की अपील किया . मालूम हो कि आठ जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व छह अगस्त को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में पौधारोपण कर […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा गांव स्थित बड़ी भगवती मंदिर का सौ वर्ष पुराना है इतिहास ||GS NEWS

DESK 04 B0

माता के दर पर आए सर्पदंश पीड़ित को मिलता है जीवनदान सावन माह के शुक्ल पक्ष के दिन लगता है भव्य मेला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा गांव स्थित बड़ी भगवती मंदिर का इतिहास करीब सौ वर्ष पुराना है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर, उपाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी और सचिव पवन चौधरी बताते हैं कि गंगा के कटाव में गांव कट जाने के बाद, वे लोग सोनवर्षा आकर बस गए। इसके बाद ग्रामीणों ने यहां फूस का मंदिर बनाया, जिसे बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पक्के मंदिर में बदल दिया गया। मंदिर के प्रति इलाके के लोगों की बड़ी आस्था है। यहां सांप के काटे हुए लोगों को जीवनदान मिलता है। जो भी सच्चे मन से माता के […]

झंडापुर थानांतर्गत खड़ी अवस्था में कार से अवैध हथियार बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर के झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि NH-31 स्थित लड्डू पेट्रोल पम्प के पास एक कार खड़ी है जिसमें अवैध हथियार रखे हुए हैं। सूचना की सत्यता और आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में झंडापुर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां एक खड़ी कार मिली, जिसे विधिवत तलाशी लेने पर देशी कट्टा, मास्केट पिस्टल असाल्ट AR-7 PISTOL, अलग-अलग साइज के मैगजीन, 9mm और 8mm जिंदा कारतूस, कार रजि० न० WB24K3923, आधार कार्ड और PAN कार्ड बरामद किए गए। इस संबंध में झंडापुर थाना में कांड सं0-42/24 दिनांक-06.08.24 धारा-25 (1-बी) ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस सफल बरामदगी के बाद […]

Noimg

सावन के तीसरे सोमवारी पर विधायक उम्मीदवार प्रेम सागर डब्लू यादव ने किया जलाभिषेक, क्षेत्रवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि सह 153 गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने नवगछिया के सुप्रसिद्ध जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे जिन्होंने प्रेम सागर यादव के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। डब्लू यादव ने जलाभिषेक के दौरान क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा, “मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमारे क्षेत्र में हमेशा शांति और भाईचारा बना रहे। सभी लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें।” इस मौके पर प्रेम सागर यादव ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूं। अगर मुझे जनता का […]

Noimg

सावन की तीसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु (डाक बम) अगुवानी सुल्तानगंज रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं पूजा अर्चना की। वहीं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। DESK 04 B

Noimg

आगामी त्यौहार नाग पंचमी को लेकर हुई बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा स्थित बड़ी भगवती स्थान में आगामी त्यौहार नागपंचमी में लगने वाले मेला को लेकर शनिवार को मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुंवर ने किया। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि नागपंचमी नौ अगस्त को है। सात अगस्त को 24 घंटे का अखंड रामधुन शुरू होगा। वहीं पाठा बलि व मुंडन संस्कार के लिए रसीद आठ अगस्त को अपराह्न चार बजे से कटेगा। जबकि फुलायस के लिए नौ अगस्त को सुबह पांच बजे से रसीद मंदिर प्रांगण में कटेगा। वहीं बताया गया कि नागपंचमी पर नौ अगस्त को यहां की पूजन, फुलायस, बलि व मुंडन संस्कार आदि चली आ रही परंपरा व्यवस्था के अनुरूप तय […]

दुधारू मवेशियों हेतु पशु बीमा हुआ आसान ||GS NEWS

DESK 04 B0

सरकार दे रही है 75 प्रतिशत बीमा प्रीमियम भागलपुर । बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 योजना के तहत बिहार के सभी वर्ग के पशु पालकों के लिए दुधारू पशुओं की बीमा योजना शुरू की गई है, ताकि पशुपालकों की आर्थिक उन्नति हो, उनकी पूंजी में वृद्धि की जा सके और डेयरी प्रंबधन को सहयोग मिल सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सभी वर्ग के पशुपालकों के दुधारू मवेशियों की बीमा कर गंभीर बीमारी यथा लम्पी त्वचा रोग, एच.एस.बी.क्यू. एवं अन्य कारणों से दुधारू पशु की मृत्यु होने की स्थिति में पशुपालकों को होने वाले आर्थिक क्षति के सापेक्ष पशुधन बीमा से आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया जा सके तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सके। […]

Noimg

बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा दोबारा बिजली बिल वसूली का मुद्दा बिहपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली बिल के नाम पर एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा करोड़ों रुपए का बिजली बिल एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वसूला गया। वर्ष 2019-20 के बिजली बिल की वसूली के बाद भी उपभोक्ताओं से दोबारा वही बिल मांगा जा रहा है। इस मामले की शिकायत हजारों उपभोक्ताओं ने स्थानीय विधायक ई. कुमार शैलेंद्र से की है। विधायक शैलेंद्र ने इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया और इसे बिजली बिल के नाम पर घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से करोड़ों रुपए के राजस्व […]