Category Archives: बिहपुर

दो बोतल शराब के साथ दो दारूबाज गिरफ्तार,मोटरसाइकिल जप्त || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्कर शराब एवं पियक्कर बाज नही आ रहे है.पुलिस भी इन तस्कर एवं पियक्करों की कमर तोड़ने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. बुधवार की देर रात लत्तीपुर चौक पर दो पियक्कर को बिहपुर पुलिस ने धर दबोचा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की रात्रि गस्ती में तैनात एसआई मो. एजाज रिजवी द्वारा दो पियक्कर को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार पियक्कर सोनू कुमार पिता विनोद कुमार तुलसीपुर, कुंदन कुमार पिता योगेंद्र सनगही अमरपुर निवाशी है. दोनो के पास से दो शराब की भारी बोतल एवं एक टीवीएस अपाचे जप्त किया गया है.दोनो को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया जाएगा. DESK […]

अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक व बालिका के प्रांगण में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना निदेशालोक में शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से विद्यालय में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभिभावकों के द्वारा ही किया गयासभी अभिभावकों की गरिमा में उपस्थिति में वर्ग प्रथम के नामांकित छात्र -छात्राओं ने विद्यालय द्वारा प्राप्त अधिगम का प्रदर्शन किया .अपने छोटे-छोटे बच्चों के प्रदर्शन से सभी अभिभावकों के चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक साफ- साफ दिख दिखाई पड़ रही थी. अभिभावकों ने समवेत स्वर में कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि मेरा बच्चा इस विद्यालय के प्रांगण में […]

झंडापुर की बुढ़िया काली मां की करीब 350 वर्षो हो रही पूजा || GS NEWS

DESK 040

वैदिक व तांत्रिक विधि से होता हैं पूजन 24 अक्टूबर को होंगी स्थापित और 26 अक्टूबर को विसर्जन बिहपुर – झंडापुर स्थित दक्षिणेश्वरी आदी काली मां का मंदिर सिद्धशक्ति स्थल व शक्तिपीठ के नाम से विख्यात है.यह काली मां बुढ़िया काली के नाम से विख्यात है.यहां करीब 1700 ईo से मां की पूजा हो रही है।पहले मंदिर कच्ची बना हुआ था.1903 में सुर्खी व चुना से भवन बनाया गया और 1984 में पुनर्निर्माण किया गया।मां की पूजा करने बहुत दूर -दूर से भक्त आते है।मां के मंदिर का इतिहास करीब 350 वर्ष पुराना है.यहां के प्रधान पुजारी पंडित चंद्रमोहन झा उर्फ चानो झा व मुकेश झा ने बताया की बुढ़िया काली मां का पूजा वैदिक एवं तांत्रिक विधि से पूजा […]

अंग्रेजी शराब से लदी पिकअप पुलिस ने किया जब्त,चालक व खलासी भागने में सफल || GS NEWS

DESK 040

213 बोतल शराब जब्त बिहपुर – बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है. पुलिस भी इन तस्करों की कमर तोड़ने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रही है.मंगलवार की देर रात को झंडापुर ओपी पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी.पुलिस झंडापुर गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक पिकअप से भड़ी विदेशी शराब बरामद की .वही चालक व खलासी पुलिस को देखते ही गाड़ी खड़ी कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने फौरन उस पिकअप को अपने कब्जे में लिया.पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गये.पिकअप शराब से लदी हुई थी।पिकअप में 213 बोतल शराब […]

सर्पदंश से युवक की मौत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के नवटोलिया नारायणपुर निवासी हर्षवर्धन कुमार झा का युनिवर्सल अस्पताल पटना में इलाज के दौरान हुई मौत.विगत शनिवार को नवटोलिया नारायणपुर निवासी शंकर झा का एकलौता हर्षवर्धन कुमार झा को काॅलेज में पेशाब करने के दौरान सांप काट लिया था.इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाया गया.वहां उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने पर उनको युनिवर्सल अस्पताल कुम्हरार कंकड़बाग पटना रेफर कर दिया गया. दो दिन मरीज के परिजनों को अंधेरे में रखा गया बोला कि ठीक हो जाएगा.इसे कहीं ले जाने की जरूरत नहीं हैं इलाज में गड़बड़ी के दौरान बुधवार सुबह 6 बजे उस युवक की मौत हो गई .जिसकी प्राथमिकी के लिए भवानीपुर थाने में लिखित शिकायत किया है.नवटोलिया गांव के जनप्रतिनिधि सहित […]

बिहपुर सीएचसी का राज्य स्वास्थ्य कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण, चिकित्सा पदाधिकारी को दिये निर्देश || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्वास्थ्य कायाकल्प की टीम बिहपुर सीएचसी निरीक्षण करने पहुंची.सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार के संयोजन में राज्य स्वास्थ्य कायाकल्प की टीम को बुके एवं शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया.इस मौके पर डा.सफीउल्लाह और कुमार देवव्रत समेत बीसीएम मु.शमशाद ,हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट आदि समेत सीएचसी में पदस्थापित सभी स्वास्थ्यकर्मी व कार्यालयकर्मी की मौजूदगी थी. इस दौरान टीम में शामिल डाक्टरों ने सीएचसी में साफ-सफाई व लेबर रूम समेत पूरे अस्पताल में जांच के लिए निर्धारित 25 बिंदुओं का क्रमवार निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य कायाकल्प की टीम में शामिल डाक्टर संतुष्ट नजर आए.इस दौरान टीम में शामिल डिप्टी डाइरेक्टर फेमली प्लानिंग डॉक्टर निशांत कुमार ,एसआरयू डॉक्टर महेंद्र बेहरा […]