Category Archives: बिहपुर

बच्चा को रिसीव करने नारायणपुर जा रहे बाईक सवार चालक का सङक दुर्घटना में मौत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के इंदरा मंच चौक पास एन एच 31 सङक पर सोमवार की शाम लगभग छः बजे बिहपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार चालक 27 बर्षीय रुपेश कुमार ठाकुर का सङक दुर्घटना में मौत हुआ। सूचना मिलने पर भवानीपुर व बिहपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा.तब तक मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचा. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परिजन व रिश्तेदार ने रो रो कर बता रहा कि मृतक घर तुलसीपुर जमुनिया से बाईक सुपर स्प्लेंडर से नारायणपुर बहन के यहां बच्चे को लाने जा रहा था.बच्चा खगङिया से रिश्तेदार के साथ बहन के यहां आया था […]

दम है तो अकेले चुनाव लड़ कर दिखाए जदयू – भाजपा || GS NEWS

DESK 040

आरक्षण बचाओ, नगर निकाय चुनाव करवाओ के नाम पर भाजपा ने दिया धरना नवगछिया – आरक्षण बचाओ और नगर निकाय करवाओ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वधान में नवगछिया वैशाली चौक पर एक दिवसीय धरना सह सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल कर रहे थे. कार्यक्रम प्रभारी नगर महामंत्री प्रवेश यादव थे. जबकि मंच संचालन भाजपा नवगछिया के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अनिल यादव और जिला प्रभारी अभय वर्मन मौजूद थे. मौके पर कहा कि राजद जदयू निकाय चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है. पूर्व में भी 27 वर्षों तक राजद और कांग्रेस की सरकार में चुनाव नहीं […]

बिहपुर के अरसंडी निवासी राकेश बने सिविल जज,पिता के देहांत के बाद भी जारी रखा मेहनत,पाई सफलता || GS NEWS

DESK 040

31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे प्रयास में सफल होने पर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर पांच अरसंडी गांव निवासी किसान अशोक कुमार/नूतन देवी के पुत्र राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का चयन सिविल जज जुनियर डिवीजन के लिए हुआ है।राकेश की इस सफलता पर पूरे गांव के लोग हर्षित व गौरवान्वित हो रहे हैं। चार वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद भी राकेश ने अपना प्रयास जारी रखा।रविवार को नवगछिया पुूलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार अरसंडी पहुंचकर राकेश को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।ज्ञनदेव ने बताया कि राकेश खेल से. भी काफी लगाव रहते थे।इधर राकेश ने बताया कि 2018 में पिता के देहांत […]

गंगा नदी की बिशनपुर उपधारा में बालक की डुबने से मौत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के गंगा नदी के बिशनपुर उपधारा में डुबने से शनिवार को बिशनपुर निवासी अजबलाल मंडल के नाती सात वर्षीय बालक राजा कुमार की मौत हो गई.ग्रामीणों ने बताया की संध्या करीब चार बजे नानी एवं मम्मी के साथ बालक स्नान करने गया था जिसका खाई में फिसलने के कारण डुबने से मौत हो गई. घंटो मशक्कत बाद परिजनों ने करीब 8:30 बजे बालक के शव को ढुंढ निकाला गया शव के मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.पुर्व मुखिया रूपेश कुमार मंडल ने बताया की मृतक बालक का घर खगड़ियॉ जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोलवारा निवासी नवल किशोर मंडल एवं शोभा देवी का एकलौता पुत्र था.घटना को लेकर रविवार को […]

शहजादपुर पंचायत में सब्जी फसल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डुबा, किसान परेशान || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में लगभग दौ सौ एकङ से अधिक जमीन पर लगे सब्जी का फसल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डुबने से किसान परेशान है. किसान चरितर मंडल, चन्द्रदेव मंडल, संजय मंडल सहित अन्य ने बताया कि कर्ज लेकर कद्दु, करेला, परबल सहित अन्य तरह की सब्जी लगाया था जो फूल बाती देने पर हुआ कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से फसल डुबने लगा.सब्जी फसल में पानी रहने पर फसल बर्बाद हो जाता। कर्ज महाजन से लेकर खेती किया और फसल देखकर परेशानी से चिंतित हो गया.पंचायत के मुखिया कैलाश भारती ने नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर जानकारी दिया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत करें […]

आरक्षण खत्म करने के खिलाफ बिहपुर रेलवे स्टेशन चौक पर प्रदर्शन व सभा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार कै बिहपुर में बिहार नगर निकाय चुनाव में पटना हाईकोर्ट द्वारा अतिपिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के खिलाफ बिहपुर रेलवे स्टेशन चौक पर प्रदर्शन व सभा आयोजित किया गया. इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पटना हाईकोर्ट ने अतिपिछड़ा विरोधी-सामाजिक न्याय विरोधी निर्णय दिया है. जबकि अतिपिछड़ों के आरक्षण के साथ 2007 से नगर निकाय का चुनाव 3 बार चुनाव हो चुका है.वही मौके पर बिहार फुले-अंबेडकर मंच के अखिलेश रमण व ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के फैसलों की बाढ़ आ गयी है. डाली गयी. वहीं मौके पर अनुपम आशीष,नशीब रविदास,पिंटू कुमार संजय सिंह, सुबोध ठाकुर, […]