Category Archives: बिहपुर

काली, दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर में काली पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व में हुआ. जिसमें सीओ अजय सरकार व बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिमा स्थापित व विसर्जन में शांतिपूर्ण तरीके से कर त्योहार बनाने की अपील किया. दीपावली व छठ पर्व को मिलजुल बनाने को लेकर एक दूसरे का सहयोग करें।मेला में शरारती व समाजिक तत्व पर मुस्तैदी से नजर रख उसके विरूद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया.मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रीतम मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार यादव उर्फ बाबू साहेब सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

निःशुल्क रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के बैनर तले अभाविप के राष्ट्रीय अभियान रक्तगट कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में आयोजित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएफएस प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी ने कहा कि रक्तगट अभियान अभाविप का राष्ट्रीय अभियान है, लोगों को अब अपना रक्त ग्रुप जानना आवश्यक हो गया है क्योंकि अधिकतर विभागों में ब्लड ग्रुप से संबंधित जानकारी मांगी जाती हैं . नगर मंत्री मधुर मिलन नायक ने कहा की विद्यार्थी उत्साहित हो कर अपना अपना रक्त जांच करवा कर ब्लड ग्रुप का जानकारी प्राप्त किया. कॉलेज सह मंत्री ज्योतिष कुमार और पूर्व विश्व विद्यालय के महासचिव अंकुश राज ने अंक वस्त्र देकर सम्मानित किया. लेब टेक्नीशियन गोविंद कुमार ,अनुज […]

माँ छोटी वाम काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा ||GS NEWS

DESK 040

इस मंदिर कि इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।बिहपुर प्रखंड इस्थित बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित माँ छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।माना जाता है कि माँ कि चौखट पर मांगी गई हर मुरादे देर- सबेर जरूर पूरी होती है।कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक वीधि से होती है। मंदिर के प्रधान पुजारी मरवा गांव निवासी चंद्रशेखर झा के पूर्वज करते आ रहे हैं। वहीं पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण साह कसेरा व सचिव जागेश्वर मोदी बताते हैं कि इस मंदिर के विकास एवं पूजा में टोला समेत पूरे ग्रामीणों का सहयोग समिति को मिलता है।मंदिर में […]

हरिओ प्लांट के गेट नंबर दो पर बदमाशों ने धमकी देकर मांगी रंगदारी || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड हरिओ में कोसी पुल निर्माण प्लांट के गेट नंबर दो पर 12 अक्टूबर की रात्रि कुछ अज्ञात बदमाश हाथ में हथियार लेकर आये और गालीगलौज करते हुये दस लाख की रंगदारी देने की मांग किया.बदमाशों ने रंगदारी देगा तभी काम करेगा.उसके बाद वो लोग वहां से चले गये और आगे जाकर तीन राउंड फायरिंग भी किया.फिर वो बदमाश फेबरिकेसन में गये और लोहा लेकर भाग गये. इस बाबत कटिहार जिले कोढा थाना निवासी संत कुमार चौधरी ने बिहपुर थाने में अज्ञात बदमाश पर केस दर्ज कराया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज पड़ताल शुरू कर दी गई है।बता दे की कोसी पर बहूप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30किलोमीटर) बिहपुर से फुलोत तक मुंबई की एफकॉन […]