Category Archives: बिहपुर

नवरात्रि को लेकर तेतरी और भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में भक्तों की देखी गई भारी भीड़ || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में नवरात्र को लेकर तेतरी और भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ मंदिर और पूजा पंडालों में देखी जा रही है. सुबह से ही श्रद्धांलू माँ दुर्गे की पूजा अर्चना में लीन नजर आ रहे हैं. भागलपुर के नवगछिया स्थति तेतरी दुर्गा मंदिर में भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचकर माँ दुर्गे की पूजा कर रहे हैं. माँ दुर्गे से आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने परिवार के सुख शांति की कामना कर रहे हैं. तेतरी दुर्गा मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है बताया जाता है की 423 वर्ष पूर्व 1600 ई. में इस मंदिर की स्थापना की गई थी. तेतरी दुर्गा मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है की जो लोग सच्चे मन […]

बिहपुर में बांगला ढाक की थाप हो रही मां की संध्या आरती , सज गई दुकान || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड में हर्षौल्लास एंव धूमधाम से शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है.सोमवार को मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ.मां महागौरी की पूजन से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. पाप -संताप, दैन्य -दुख उसके पास कभी नही आते.बिहपुर के इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर , लोकेशोड मां दुर्गा , मड़वा , दयालपुर , बभनगामा , लत्तीपुर एंव नरकटिया में भी मां का पूजन किया जा रहा है.वहीं बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा स्थान में बंगला ढाक की थाप पर मां की संध्या आरती किया जा रहा है.बता दें की मां की आरती दशमी पूजन तक होगा.वहीं मेले को दुकान सज गई है .जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.वहीं सुरक्षा […]

गौरीपुर में विद्यालय में घुस कर पीटकर जख्मी करने के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गौरीपुर में छापेमारी कर विद्यालय में घुसकर छात्र को पीटकर जख्मी करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी दिलखुश कुमार है.जिसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत गौरीपुर में निवासी पुष्पा देवी ने थाने में केस दर्ज कराया था.जिसमें उसने सूरज कुमार ,करकून कुमार और दिलखुश सभी गौरीपुर को नामजद किया था. अपने आरोप में बताया था की मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को 9:45 बजे विद्यालय में घुसकर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट दिया.जब हमलोगों ने विरोध किया तो जान मारने का […]

बिहपुर : महात्मा गांधी व शास्त्री जी के दिखाये रास्ते पर चले युवा, स्वराज आश्रम में कांग्रेसियों ने मनाया जयंती कार्यक्रम||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – रविवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने किया.वही कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा की हम सभी युवाओं को गांधी जी एवं शास्त्री के नक्शे कदम पर चलना चाहिए.इन्होंने देश के लिए जो क्या आज पूरी दुनिया उन पर गर्व करती है.इन महापुरुषों ने विकट परस्थितियों से लड़ना सिखाया. इनके दिखाए रास्तों को जीवन में आत्मसात करना होगा.तभी देश के विकास में आप अहम भूमिका निभा सकते है.इस मौके पर राजनीति प्रसाद ,भिखारी मंडल ,अरशद अली ,फिरोज समेत दर्जनों कार्यकर्ता […]

शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मनाये दुर्गापूजा , पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – दुर्गापूजा को लेकर रविवार को हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे , इंस्पेक्टर विनय कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया.फ्लैग मार्च थानाक्षेत्र के बिहपुर बजार, मिल्की, बभनगामा, लत्तीपुर ,करहरु समेत झंडापुर, औलियाबाद , मड़वा, दयालपुर और खरीक में भ्रमणशील रहा .इस दौरान लोगों से दुर्गापूजा को शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में मानने का अपील किया.लोगों से कहा अगर कुछ गड़बड़ लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.फ्लैग मार्च में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार आदि शामिल थे . DESK 04 B