Category Archives: बिहपुर

लाठी के इनामी मुकाबले में काजी टोला बभनगामा की टीम अव्वल,खिलाड़ी हुए पुरस्कृत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर के मंजिलगाह मैदान पर चेहल्लुम के मौके पर लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन बिहपुर मुहर्रम इंतेजमिया कमिटी के संयोजन में रविवार की देर रात सम्पन्न हुआ.इस मुकाबले में काजी टोला बभनगामा की टीम चैम्पियन रही.जबकि जाहिद टीम गौरीपुर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मीर टोला बभनगामा रही. मुकाबले के पांच सदस्यीय चयन समिति में मोहम्मद शाहीन अख्तर , मोहम्मद वाजिद ,मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद जैनुल अंसारी एवं इबरार आलम ने प्रदर्शन के अधार पर टीमों का चयन किया . खिलाडियों के बीच पुरुस्कारों का वितरण पूर्व सांसद बुलो मंडल ,कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा,रुपेश कुमार रूप ,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जिप मोइन राइन व उपप्रमुख एनामुल आदि ने किया.मुकाबले की सादरत कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने […]

भ्रमरपुर हर्ष फायरिंग मामले में एक युवक गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में छापेमारी कर पंचायत चुनाव जितने के बाद खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग करने मामले के एक युवक शिवा झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.हर्ष फायरिंग मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया था.ज्ञात हो की भ्रमरपुर में एक प्रत्याशी के चुनाव जितने पर खुलेआम सड़क पर हर्ष फायरिंग किया गया था.हर्ष फायरिंग के वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था.बैकग्राउंड में मांझी द माउंटेनमैन फिल्म के अभिनेता द्वारा बोला गया डायलॉग था।जबतक तोड़ेंगे नही तबतक छोडेंगे नही. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार युवक से पूछताछ किया जा रहा हैं. DESK 04

बिहपुर में चेहल्लुम के मौके पर हुआ लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन ,आरओ व बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया मुकाबले का किया उदघाटन || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर के मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी रविवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन आरओ आमिर हुसैन ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जिप मोइन राइन व नायब सदर सह उपप्रमुख एनामुल ने फीता काटकर किया.उदघाटन समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानका के गद्दीनशीन कौनेन खां फरिदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया. इस इनामी मुकाबले में आधे दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने इस मुकाबले के दौरान परम्परागत शस्त्र तलवार , लाठी , भाला , फरसा , चाकू , एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।वही मुकाबले के दौरान […]

दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – रविवार को झंडापुर ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने किया.बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मानने की अपील किया.ओपी अध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस की गश्ती गाड़ी इलाके में घूमती रहेगी. बाइक पर तीन सवार नही चलेंगे.किसी प्रकार कोई सूचना हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देंगे.इस बैठक दारोगा मनोज कुमार चौधरी,पवन कुमार सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप सहित इलाके कई लोग मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर में नवसाक्षरों की कदाचार मुक्त महापरीक्षा संपन्न ,619 नवसाक्षर महिला हुई शामिल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – महादलित , दलित , अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन जनशिक्षा निदेशालय के द्वारा रविवार को आयोजित किया गया।जिसमें 15 से लेकर 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया . महापरीक्षा में कूल 680 महिलाओं ने पंजीयन कराया था. वही सभी सीआरसीसी में 619 महिलाओं ने भाग लिया एवं 61अनुपस्थित रहे.जिसमें महादलित 334 , दलित 172 व अल्पसंख्यक 113 महिलाएं शामिल हुई। वहीं परीक्षा के लिये कूल 9 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था ।जिसमें राजकीय मवि गौरीपुर ,मध्य विद्यालय लत्तीपुर, मवि बभनगामा, कन्या मवि सोनवर्षा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी बिहपुर, मवि मड़वा, मवि झंडापुर, मवि हरिओ महेशपुर शामिल था.जिसमें शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के आरिफ हूसैन, शहनाज खातून, नागेश्वर […]

परवत्ता पुलिस ने कनकी टोला से एक देशी मास्केट, एक देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने कनकी टोला से एक देशी मास्केट, एक देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण राज, रविंद्र कुमार, कनकी टोला निवासी डोमी चौधरी है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस नोट के. माध्यम से जानकारी दी है कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले पुलिस ने हथियार के साथ श्रवण और रविंद्र को गिरफ्तार किया. फिर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने डोमी चौधरी को उसके घर से एक देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जानकारी दी है कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी […]

नशा का जो हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार , पुलिस ने गौरीपुर में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने शनिवार को बिहपुर के गौरीपुर में गांव के शिक्षक मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुये जागरूक किया.बिहपुर थानेदार राजकुमार सिंह ने नशे की गर्त में डूबते युवाओं को नशे की वजह से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक और नशे की लत से बचाने की खातिर जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने युवाओं को कफ सिरफ़, चरस, गांजा, भांग, स्मैक, शराब समेत अन्य किसी प्रकार की नशे नही करने, अपना भविष्य नही बिगड़ने देने, समाज के साथ देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा नशा करता हैं जिंदगी खराब, मिलकर करें इसका बहिष्कार.जो नशे का हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार।इस मौके […]

बिहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवारा के रूप में मनाया .इस कड़ी में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिहपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया . वहीं प्रभारी जिला के मंत्री शंभू ठाकुर , वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष मंथ नवल किशोर दास ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही जीव जंतु के. लिए भी महत्वपूर्ण है आइए हम सभी मिलकर वातावरण को सुरक्षित करें संरक्षित करें .मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रुप ने कहा कि वृक्ष है तो कल है वृक्ष के द्वारा छोड़ने वाला ऑक्सीजन के महत्व को विगत […]