Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : ट्रेन के धक्के से युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कटिहार -बरौनी रेलखंड पर सोमवार की सुबह बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप शौच से लौटने के दौरान एक युवक को दादर -गुवाहाटी एक्सप्रेस ने धक्का मार दिया. जिस कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वहीं जख्मी युवक बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी प्रकाश दास के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन दास को परिजनों ने इलाज के. लिये बिहपुर सीएचसी लाया.अस्पताल में डॉक्टर नही रहने के कारण घायल युवक ने तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया.वहीं करीब एक घंटे के बाद अस्पताल आये डॉक्टर पंकज कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया.जैसे ही युवक की मौत की सूचना मां गनौरी देवी ,पत्नी रानी देवी और बच्चे रिषिका ,अनुष्का व आशीष का रो […]

बिहपुर में जमीन खरीद -बिक्री करने वालों को मिली आज से फ्री बस सेवा ,घर से लाएगी फिर वापस भी पहुंचायेगी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार से जमीन की खरीद -बिक्री वालों को फ्री बस सेवा रजिस्ट्री शटल सेवा की शुरुआत हो गई.अवर निबंधक कृष्ण मोहन जायसवाल ने बताया की रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा बस सेवा की सुविधा निबंधन कराने ऑफिस आने वाले लोगों को बिचौलियों से बचाने की है।यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी जो मॉडल डीड यानी ऑनलाइन रजिस्ट्री कराएंगे.बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय के लिये रजिस्ट्री शटल बस सेवा रंगरा से 8:30 बजे खुलेगी और. मकनपुर ,नवगछिया,जीरोमाइल ,खरीक ,बिहपुर ,नारायणपुर से बिहपुर ऑफिस पहुंचेगी।यह फ्री बस सेवा है.यह एक माह के ट्रायल पर सेवा है.निबंधन कार्यालय का एक कर्मी बस में मौजूद रहेगा.जो पहचान करेगा की बस में आने वाले लोग जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े हुये है.निबंधन […]

सातीर बदमाश की तलाश में खगड़िया के कोलबारा में ताबड़तोड़ छापेमारी ,बदमाश भागने में सफल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात और रविवार को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में फरार बदमाश शाहपुर निवासी कमली मंडल की गिरफ्तारी को लेकर खगड़िया जिले मड़ैया थाना अंतर्गत कोलबारा में ताबड़तोड़ छापेमारी किया. इस छापेमारी में भरतखंड थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी भी मौजूद थे. ज्ञात हो की कमली मंडल दो साल से हत्या ,आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा है. कमली मंडल पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल रहा है. बदमाश की तलाश में छापेमारी से गंगा दियारा में हड़कंप मचा हुआ है.कमली पुलिस के हत्थे चढ़ते चढ़ते बच गया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया जल्द ही कमली को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. DESK 04

बिहपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ विश्वकर्मा पूजन || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ शनिवार को जगह – जगह किया गया.इस दौरान बिहपुर रेलवे समेत अन्य कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित किया था.रविवार को इन प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया. भगवान विश्वकर्मा का प्रतिमा बिहपुर के आईओडब्लू ,पॉवर हाउस ,सिग्नल ,व पीडब्लूआई कार्यालय समेत बस स्टेंड ,दुकानों ,गैराजों आदि में स्थापित किया गया था.विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा.वही रविवार को नम आंखों से भगवान विश्वकर्मा को लोगों ने विदाई दिया.उन्हें अगले वर्ष लोगों ने जल्दी आने को कहा.प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के धुनों पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाये. DESK 04

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – रविवार को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वें जन्मदिन पर आज बिहपुर के जीपीओ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से पत्र लिखकर आभार और शुभकामना संदेश वहीं मौके भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के द्वारा पत्र भेजकर बधाई दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर भोला कुंवर गोपाल चौधरी संजय राय भाजयुमो के चन्द्रकांत चौधरी राजेश कुमार ब्रजेश कुमार कल्याण झा विट्टू कुमार सत्यम सौरव कुमार आशुतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. DESK 04

बिहपुर में ट्रेन से कटकर महिला की गयी जान || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर चढ़ने के दौरान एक ननस्टॉप एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. महिला की पहचान प्रखंड के औलियाबाद वार्ड नंबर एक जबदर टोला निवासी पंकज सिंह की 35 वर्षीय पत्नी पूर्णिमा देवी के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मृतक महिला अपने पोती सुप्रिया कुमारी को दो नंबर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया और अपने भी चढ़ने का प्रयास करने लगी.इसी दौरान महिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई.महिला कई टुकड़ों में कट गई.वहीं प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम को भेज दिया. DESK 04