Category Archives: बिहपुर

नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन एवं पूर्व के पदाधिकारियों का विदाई सम्मान समारोह कल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के सभी नवनिर्वचित सदस्यों का अभिनंदन एवं पूर्व के पदाधिकारियों का विदाई सम्मान समारोह 18 सितंबर को शिक्षक संघ भवन भागलपुर में आयोजित होगा. यह जानकारी देते हुये मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह जिला अध्यक्ष बीएसटीए भागलपुर राजकुमार प्रसून ने देते हुये बताया की. नवनिर्वचित सदस्यों का अभिनंदन, पूर्व के पदाधिकारियों का विदाई सह सम्मान समारोह एवं चार्ज के आदान- प्रदान से संबंधित विषयों पर चर्चा के साथ -साथ नवगठित पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक कल्याण की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.बैठक में सभी अनुमंडल के सचिव व अध्यक्षों की उपस्थिति अपेक्षित है. DESK 04

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने कहा – बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर किया कृत्य || GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि बिहपुर – भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने कहा बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया.नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार सीएम का यह बयान बिल्कुल हीं हास्यास्पद है .मुख्यमंत्री जी उलटा पुल्टा बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं सत्ता दल के प्रवक्ता विपक्ष की साजिश बता रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि हकीकत तो यह है कि जब जब प्रदेश में राजद सत्ता में आई है तब तब अपराधी का मनोबल बढा है .हो भी क्यों न कहीं न कहीं सरकार में रह रहे लोगों के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है .जीता जागता उदाहरण पिछले […]

बकाया रकम मांगने पर धोबिनियां की महिला के साथ मारपीट व छिनतई, थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के धोबिनियां निवासी मुस्कान कुमारी ने नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड निवासी रौशन भगत के विरूद्ध बकाया पैसे मांगने पर गली गलौज, मारपीट एवं छिनतई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि रौशन ने पैसे की जरूरत होने की बात कह कर उसके पति को फोन किया था और उनके कहने पर ही रौशन को ₹45000 फोन पे पर और ₹51 हजार नगद दिया था. रौशन ने रकम लेने के समय जल्द ही लौटा देने की बात कही थी. यह बात उसके घर वालों को पता था. जब वह रकम मांगने गयी तो लौटने से मना कर दिया और गाली गलौज, मारपीट व […]

रुमा फ्यूल सेंटर का उद्घाटन 19 को ,भवन निर्माण मंत्री करेंगे उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – दयालपुर गांव के समीप एनएच 31किनारे रुमा फ्यूल सेंटर ,रुमा ऑटोमोबाइल्स (पावर ट्रेक्टर शोरूम ),रुमा रेस्टोरेंट एंड ढाबा और रुमा सदन का भव्य शुभारंभ 19 सितंबर को होगा.यह जानकारी देते खरीक भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने बताया की रुमा फ्यूल सेंटर का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार अशोक चौधरी और सदस्य बिहार विधान परिषद संजय सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ई शैलेंद्र और विशिष्ट अतिथि रुमा देवी होंगी.उद्घाटन कार्यक्रम दिन एक बजे से शुरू होगा. DESK 04

ऑनलाइन गेम में ₹1.30 लाख हारने के बाद निशांत ने रची लूट की झूठी कहानी ||GS NEWS

DESK 040

पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन नवगछिया – लक्ष्मीपुर गोसांईगांव इस्माइलपुर रोड में बरगाछ लोहा पुल के पास लक्ष्मीपुर निवासी निशांत कुमार राज से नौ अगस्त को हुए ₹1.30 लाख, मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाभी लूट का मामला झूठ निकला. निशांत को तीन पत्ती नाम के ऑन लाइन गेम खेलने की आदत लग गयी थी. इस क्रम में लड़के ने खाते में जमा रकम गेम में हार गया था. युवक टेंट का काम करता था. उसके खाते में पहले से दस हजार रुपया जमा था. जबकि उसके खाते में बांकी रकम उसके चाचा और पिता का था. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया है कि रकम हार जाने की बात छिपाने के […]