Category Archives: बिहपुर

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर /निवास मोदी भागलपुर, लायंस क्लब ऑफ भागलपुर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भागलपुर लाइंस सेवा केंद्र में आयोजित की गई कार्यक्रम में उद्घाटन करता प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल कुलपति तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार प्रति कुलपति तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पोद्दार प्रति कुलपति बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अलावे अध्यक्ष महेश कुमार राय सचिव प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष रूपक अग्रवाल और संयोजक गण अभिषेक डालमिया सुमंत कुमार महतो ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए कई शिक्षक गण एवं कई छात्रों को विशिष्ट कार्य के लिए […]

ब्रजलेश्वरधाम में भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को उमड़ा भक्तों का रैला ,बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा इलाका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित स्वयंभू महादेव बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शनिवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर जलार्पण को भक्तों का रैला उमड़ा .पूर्णिमा के अल सुबह से ही शिवभक्त गंगा स्नान व घर में स्नान कर महादेव ,मां पार्वती ,मां काली ,बाबा विश्वकर्मा ,बजरंग बाबा ,ठाकुर जी महाराज व नंदी जी महाराज को जलार्पण कर मंगलकामना किया. इस दौरान मंदिर परिसर बोल बम व ऊ नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहा ।मेला कमिटी के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,संजीव कलाकार ,विलास कुंवर,चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी ने बताया की करीब चालीस हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलार्पण किया।मंदिर के गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की […]

मोबाइल में दिखाकर गंदी वीडियो करनें लगा अश्लील बातें, विरोध करनें पर घर घुसकर माँ-बेटी को पीटा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा में दबंगों ने घर घुसकर माँ-बेटी को बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया .कैली देवी, बेटी उषा कुमारी,मनीषा कुमारी को लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल हो गई.तीनों घायलों का इलाज पीएचसी में हुआ.मामले को लेकर घायल कैली देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि मेरी बेटी बीते 6 सितंबर की शाम घर के समीप कर्मा-धर्मा पूजा कर रही थी. उसी गाँव के मणिकांत कुमार और बच्ची कुमार आया और मेरी बेटी को सुना-सुना कर आपस में अश्लील बातें करने लगा. युवकों के अमर्यादित हरकत का मेरी बेटियों ने विरोध किया […]

राइजिंग बिहार,रॉयल चैलेंजर्स बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में जीते ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग ( बीबीबपीएल ) के अंतर्गत आज तीसरे दिन बिहपुर के एक प्राइवेट स्कूल मड़वा में खेले गये मैच में बिहार दबंग ने राइजिंग बिहार को 35-32,22-35,35-28 से,रॉयल चैलेंजर्स बिहार ने बिहार वारियर्स को 30-35,35-25,39-38 से,राइजिंग बिहार ने बिहार वारियर्स को 23-35,35-33,35-30 से,बिहार दबंग ने रॉयल चैलेंजर्स बिहार को 36-34,35-23 से,बिहार वारियर्स ने बिहार दबंग को 35-31,22-35,35-23 से पराजित किया. बैडमिंटन प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ मुख्य संरक्षक -सह- स्थानीय बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.विधायक ने खेल […]

नवगछिया जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर लगाया जहर की सुई देकर हत्या करने का आरोप भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, जेल में कैदियों की मौत की खबर अक्सर सुर्खियों में रहती है, ताजा मामला नवगछिया जेल का है बताते चलें कि नवगछिया जेल में बंद कैदी रोहित दास का पुत्र संतोष दास की इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल मायागंज में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और हत्या का आरोप लगाया है । वहीं कैदी मृतक संतोष कुमार की पत्नी का कहना है जेल के अंदर मेरे पति को जहर की सुई देकर पुलिस वालों ने मार दिया है ,अब मैं किसके सहारे इन बच्चों को लेकर जिऊंगी, वही परिवार […]

Noimg

जल्द ही कटरिया गुड साइडिंग होगा चालू, सोनपुर डिवीजन के डीआरएम ने लिया कई स्टेशनों का जायजा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – सोनपुर डिवीजन के डीआरएम नीलमणि ने सेमापुर रेलवे स्टेशन से लेकर कटरिया, नवगछिया, बिहपुर रेलवे स्टेशन का अपने कई अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधन एवं ट्रेन के संचालन के लिए बनाई गई आधुनिक व्यवस्था को बारीकी से देखा, निरीक्षण के दौरान जिन-जिन जगहों पर उन्हें यात्रियों की सुविधा में आ रही कमियों को जाना उसके लिए अपने कनीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दे. रहे थे. डीआरएम ने काढागोला कुर्सेला कटरिया स्टेशन का निरीक्षण किया. कटरिया एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन के बीच नवनिर्मित टर्मिनल एवं गुड शाइडिग का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को डीआरएम के द्वारा इस माह के अंत तक इसे पूरा करने का निर्देश […]

धूमधाम से मनाया अनंत चतुर्दशी का पर्व ,लोगों ने पूजा पाठ के बाद बांधा अनंत धागा || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बाबा ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सुबह से श्रधालुओं ने महादेव व मां पार्वती का जलार्पण किया. वहीं मंदिर परिसर में बमबम ठाकुर ने अनंत धागों की पूजा किया और श्रधालुओं को कथा भी सुनाया. श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की .भगवान विष्णु के भक्त उनके विराट अनंत रूप की पूजा और कथा सुने.वहीं महिलाओं एवं बुजुर्गों संग बच्चों ने भी व्रत रखा एवं भगवान अनंत की कथा सुनी.उसके बाद कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने श्रद्धापुर्वक अपनी बांह पर धारण किया और घर में सुख, शांति, वैभव और यश […]

बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाला प्रभात फेरी  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को    शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज़ के शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाला गया.प्रभात फेरी बिहपुर बाजार और स्टेशन गोलंबर होते हुये विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में अनपढ़ रहकर कभी ना रहना ,नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित ,बहुत हुआ चूल्हा -चौका महिलाओं को दो पढ़ने का मौका ,नारी को भी पढ़ना है ,ज्ञान से आगे बढ़ना है.इस प्रभात फेरी में शिक्षा सेवक ,तालीमी मरकज़ और नामांकित  महिलाओं ने भाग लिया. इस प्रभात फेरी में शहनाज खातून ,मोहम्मद फरीद ,अब्दुल कादिर ,प्रेमलता देवी ,संजय रजक ,रंजीत रजक ,अभिनंदन कुमार ,गोविंद रजक ,पवन रजक ,सुशील कुमारी समेत अन्य कई शामिल थे. DESK 04 B