Category Archives: बिहपुर

बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, कहा- नीतीश कुमार कब कहां पलट जाएंगे कहना मुश्किल, जबकी पहचान बीजेपी ने दिलाई ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभष मोदी भागलपुर, भाजपा से जदयू के अलग होने के बाद बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र प्ले नवगछिया केक धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहां की भाजपा से जदयू अलग होकर जदयू कहीं की नहीं रहेगी । जदयू का छय होना अब निश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब पतन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार कब और किस समय पलटवार करेंगे यह कहना मुश्किल है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मुश्किल के समय में उन्हें पूर्णरूपेण साथ दिया और उनकी पहचान सुनिश्चित की ,वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ पीठ पर छुरा भोंकने का काम किए हैं,यह कतई सही नहीं है। यह राजनीतिक खेमे में […]

रेलवे हायटेंशन तार  के चपेट में आने से किशोर झुलसा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार की दोपहर  बिहपुर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास दोपहर के 1:30 बजे एक किशोर हायटेंशन  तार के चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी किशोर की पहचान आयुष कुमार (14 वर्ष) पिता संतोष कुमार राय साकिन  ओलियाबाद वार्ड नंबर 1के रूप में हुआ.मिली जानकारी के अनुसार किशोर  ट्यूशन  पढ़ के अपने घर आलियाबाद जा रहा था। वहीं पटरी  क्रॉस करने के क्रम में मालगाड़ी लगी हुई थी. जिसको पार करने के लिए आयुष मालगाड़ी के ऊपर से चढ़ कर जाने लगा.इसी क्रम में रेलवे हाईटेंशन बिजली की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक से बहुत जोर का आवाज हूवा और जब हम लोगों ने देखा तो एक बच्चा मालगाड़ी के […]

चिराग के द्वारा 2020 में हमें भाजपा ने नुकसान पहुंचाया : रवि कुमार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरण पर नवगछिया जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रवि कुमार ने कहा कि जिस पार्टी की सहयोगी भाजपा हो उसे विपक्ष की जरूरत नहीं है. भाजपा जिस क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन करती है उसी पार्टी को नुकसान पहुंचाती है. देश की अधिकांश क्षेत्रीय पार्टियों को भाजपा ने नुकसान पहुंचाया और उन सभी पार्टियों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चिराग के द्वारा षड्यंत्र कर नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जदयू की जगह लोजपा उम्मीदवार की मदद की थी. जदयू 45 से अधिक सीटों पर काफी कम अंतर से हारा जहां लोजपा के वैैसे उम्मीदवार […]

अंतिम सोमवारी पर शिवालय में उमङी भीङ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के विभिन्न शिवालय में अंतिम सोमवारी को श्रद्धालूओं की उमङी भीङ.भ्रमरपुर के समाजसेवी दीपक झा ने बताया कि भ्रमरपुर, नगरपारा, बलहा, रायपुर सहित अन्य जगहों पर जलाभिषेक के लिए महिला व युवती श्रद्धालू ने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया.भ्रमरपुर व नगरपारा शिवालय में श्रृंगार पूजा विद्वान पंडित शशिकांत झा के द्वारा संपन्न होगा. मंगलवार को दुर्गा मंदिर परिसर में ब्रह्माण भोजन का आयोजन होगा. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि रविवार की देर रात से डाक बम का रफ्तार काफी बढ़ने पर भवानीपुर पुलिस व बिहपुर पुलिस लगातार गश्ती टीम को तेज कर गनौल से भ्रमरपुर तक करते रहे.युवाओं ने काफी उत्साह से सेवा डाक बम का करने में रोशनी जलाकर करते दिखे. DESK […]

गौरीपुर के सूबेदार की इलाज के दौरान मौत ,गांव में पसरा मातम ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – लत्तीपुर उत्तर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 7 निवासी स्व नागेश्वर चौधरी के 50 वर्षीय आर्मी  सूबेदार निरंजन चौधरी की मौत  इलाज के दौरान सोमवार की अल सुबह हो गई .मिली जानकारी के अनुसार 31जुलाई को सूबेदार अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहाड़ी पर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन के कमी के कारण अचानक तबियत बिगड़ गई.उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी.सूबेदार को साथी जवान ने उसको पहाड़ी से 72 घंटे में नीचे उतारा और सेना को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.जैसे उनकी मौत की सूचना सूबेदार के घर गौरीपुर में मिली तो गांव में मातम पसर गया.सूबेदार की पत्नी नूतन देवी और अभिषेक कुमार (22 वर्ष )और मां सुभद्रा देवी ,बड़ा […]

महागठबंधन के घटक दलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – महागठबंधन के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा-माले, भाकपा, माकापा, के द्वारा आज नवगछिया में आसमान छूती कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश, खाद्य पदार्थ जैसी आवश्यक वस्तुओं, जीवन रक्षक दवाईयों पर लगे जीएसटी सहित अन्य सवालों को लेकर नवगछिया में महागठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मार्च का नेतृत्व गोपालपुर विधानसभा के महागठबंधन पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, तथा भाकपा-माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला कमिटी सदस्य सह इनौस के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय, भाकपा के प्रकाश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय नवगछिया से निकल कर […]