Category Archives: बिहपुर

मुहर्रम में पुलिस की शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक बिहपुर – बुधवार को   मुहर्रम को लेकर  बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में पीएसआई आशुतोष कुमार  व उमाशंकर भी मौजूद थे। बैठक मौजूद  अखाड़े के खलीफाओं ने अपनी -अपनी बात एवं समस्याओं को रखा .जिस पर उनको कहा गया मुहर्रम के पहले सभी समस्यायों को निपटा दिया जायेगा.वहीं थानाध्यक्ष ने कहा की मुहर्रम शांति एवं भाईचारे के साथ मनायेंगे. मुहर्रम में डीजे नही बजेगा ,शस्त्र प्रदर्शन नही होगा  एवं मुंह में किरासन तेल लेकर खेल करने वाले अखाड़ा को चिन्हित किया जायेगा.मुहर्रम में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं शराब पीकर हंगामा […]

बगजान कोसी तटबंध का डीएम ने लिया जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

DESK 040

कोसी पर पुल निर्माण कर रही एफकॉनस कंपनी के पदाधिकारीयों से ली जानकारी  बिहपुर-  बुधवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बगजान कोसी तटबंध का जायजा लिया।इस दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार एवं एसडीओ धीरेन्द्र कुमार से कोसी में बाढ़ को विस्तृतजानकारी लिया और बाढ़ से बचाव को दिशा निर्देश भी दिये  और किसी भी खतरे से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा.इस मौके पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,बीडीओ सतीश कुमार , जेई घनश्याम कुमार और संवेदक सुधेस कुमार भी मौजूद थे.हालांकि दो दिनों से कोसी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.इससे पूर्व डीएम श्री सेन ने हरिओ के त्रिमुहान कोसी घाट से कोसी पर बन रहे पुल व […]

सोनबर्षा मेंं नागपंचमी के मेले मेंं उमड़ा आस्था का सैलाब ,भक्तों ने चढ़ाये 19 चांदी के कलश ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार  को नागपंचमी के अवसर पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा बड़ी भगवती स्थान मेंं पूजा अर्चना को आस्था का सैलाब उमड़ा.इस दौरान बड़ी संख्या में  महिला व पुरुष श्रधालुओं ने बिषहरी मां की पूजा किया.यह मेल देर शाम तक चलता रहा।लोगों को इस मंदिर से बहुत ही आस्था जुड़ा हुआ है.भगवती स्थान के पंडित राधाकांत झा बताते हैं की किसी भी प्रकार के सांप के काटे जाने पर मां का निर पिला देने मात्र से ही बीमार ठीक हो जाता है। वहीं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की नागपंचमी पर 311बकरे की बलि  ,405  फूलाइस ,45 मुंडन संस्कार एवं 19 चांदी का कलश माता को चढ़ाया गया.वहीं मेले […]

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा भव्य मेला ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा.जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की  भगवती स्थान में  नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है.नागपंचमी के दिन करीब 500 बकरे  का बलि पडता है.कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा.वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण एवं कमिटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड , राजेश चौधरी त्रिवेणी कुमार रामानुज कुंवर , चंद्रकांत चौधरी , गौरव कुमार , मनोज कुंवर , वेदानन्द  चौधरी, नवीन कुंवर , योगेंद्र कुंवर समेत नये एवं पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती हैं. DESK 04

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब ,हर- हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरधाम  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मड़वा गांव स्थित  ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सावन की तीसरी  सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे.वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी व डब्लू राय ,संजय राय , मुकेश झा,विक्की चौधरी ,विलास कुंवर ने बताया की यहां तीस हजार डाकबम सहित एक लाख पांच हजार शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक जारी था. सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर सीसीटीवी के निगरानी मेंं थे. मंदिर के गर्भगृह मेंं […]

धूम धाम से माना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के 11वां वर्षगांठ ||GS NEWS

DESK 040

सचिव के द्वारा पढ़ा गया उपलब्धियों का रिकार्ड 11 वर्षों में काफी उपलब्धि मिली नवगछिया को बिहपुर के डाकबंगला मैदान पर सोमवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना 11वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया।समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व संचालन जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार कर रहे थे। वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि जिप मो0 मोइन राईन व थानाध्यक्ष बिहपुर राजकुमार सिंह थे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया। इस मौके पर अलख निरंजन पासवान मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।वहीं शत्रुघ्न कुमार,रौशन कपूर, ने […]