Category Archives: बिहपुर

संविधान व लोकतंत्र बचाने और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ बहुजनों को ही मोर्चा लेना होगा,बिहपुर मेंआयोजित हुआ बहुजन दावेदारीसम्मेलन  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार), बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के संयुक्त बैनर तले बिहपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आज बढ़ते मनुवादी-सांप्रदायिक हमले व कॉरपोरेट कब्जा के खिलाफ बहुजन दावेदारी सम्मेलन आयोजित हुआ।सम्मेलन कीअध्यक्षता चर्चित बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास एवं संचालन एवं संचालन करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम नेकिया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी ने कहा कि केन्द्र सरकार जातिवार जनगणना कराने की गारंटी करे.भाजपा के सांप्रदायिक मुहिम के खिलाफ बहुजन आंदोलन को नारा बुलंद करना होगा,हिंदू हो या मुसलमान,दलित-पिछड़ा एकसमान।दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामू ने कहा कि बहुजनों को अब हुकूमतों से मांगने से आगे बढ़कर इस देश के मालिक बनने की दावेदारी […]

कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बिहपुर विधायक को लोकमानपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बनाया बंधक ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-नीभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया के बिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत सिहकुंड गांव में कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बिहपुर विधायक को बंधक बनाया। बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया। विधायक लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में विधायक मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा करने गांव पहुंचे थे । तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। ग्रामीणों का कहना है जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा विधायक को ग्रामीणों घेर कर बैठे हैं। विधायक का मोबाइल भी […]

लालू के जन्मदिन पर दलित बच्चों को कराया भोजन  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – शनिवार को लालू प्रसाद यादव  के 75 वां अवतरण दिवस महादलित टोला बिक्रमपुर बिहपुर में दलित बच्चों के साथ भोजन करा कर जन्मदिन मनाया.इस मौके पर  कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और  उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  भी दिया . जन्मदिन महोत्सव पर उपस्थित नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष छतीश कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बिहपुर सह जिला परिषद सदस्य मोईन राईन जी, वरिष्ठ नेता नंदू यादव, जिला सचिव लालू कुमार यादव,मो नासिर,राजद नेता किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार, प्रत्यूष कुमार, बिहपुर पंचायत अध्यक्ष निरज कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव 28को ,9 लोगों ने कटाया एनआर  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव 28 जून को होगा.यह जानकारी देते हुये  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश  कुमार ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, मंत्री सह कोषाध्यक्ष व ग्यारह प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य का चुनाव होना है.जिसमें अध्यक्ष व मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद के लिये एक -एक और 11 कार्यकारिणी सदस्य का पद शामिल है. वही शुक्रवार को  9 लोगों ने एनआर कटाया.वही अध्यक्ष पद के लिये 2,मंत्री पद के 4 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिये 3 लोगों ने एनआर कटाया।  एनआर 15 जून तक कटेगा। नामांकन 15 और 16जून , नामांकन का संवीक्षा 17 से 18 जून तक, नामांकन का वापसी और चुनाव चिन्ह का वितरण  21 जून, मतदान प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 […]