Category Archives: बिहपुर

बिहपुर के मिल्की बहियार में निजी जमीन को सरकारी बता कब्जा करने का किया प्रयास, छ्ह घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- मिल्की बहियार स्थित मिल्की निवासी शैलेंद्र सिंह, भोला सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, ठाकुर सिंह, निरंजन सिंह का पांच एकड़ के बगीचे को सरकारी जमीन बताकर बुधवार की रात में करीब 200 मुस्लिम परिवारों द्बारा बांस-बल्ली से कब्जा जमा लिया.जैसे ही जमीन पर कब्जे की बात किसानों से सुनी तो इसकी सूचना एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल,प्रभारी सीओ रोहित कुमार, बीडीओ सतीश कुमार समेत इंस्पेक्टर विनय कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया.सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गये.वही करीब छ्ह घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा। लोग बिहार सरकार की जमीन समझ खाली नही करने पर अड़ गये थे .वही एसडीओ श्री पाल ने मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन […]

बिहपुर में एनएच 31 पर ट्रक के टक्कर में दो चालक घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 पर मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया।जिस कारण दो ट्रक सड़क किनारे गड्डे में चले गये.वही एक और बालू लदे ट्रक में हल्का धक्का मार दिया था.वही सड़क दुर्घटना कि सूचना पर सड़क पर गश्ती कर रहे पीएसआई बिट्टू कुमार कमल मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे दोनों ट्रक के चालकों को बाहर निकाला.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया दोनों घायल अरविंद यादव एवं जितेंद्र कुमार यादव साकिन धिबा पोस्ट झाझा जिला जमुई हैं. दोनों घायलों को इलाज के नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया .जहां से इलाज के बाद मायागंज रेफर कर दिया.पुलिस ने दोनों ट्रक […]

घटोरा धार पर पुलिया नही होने से किसान को होती हैं काफी परेशानी, विधायक ने किया घटोरा धार का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र प्रखंड के सोनवर्षा के घटोरा गंगा धार का निरीक्षण करने पहुंचे.विधायक करीब एक घंटा रुके.इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी एवं अभिनंदन चौधरी भी मौजूद थे.विधायक को किसान पवन राय, देवेंद्र प्रसाद यादव, गोरे चौधरी, अरुण चौधरी, कृपाली चौधरी, जगदंबी चौधरी ,कल्याण झा, सत्यम कुमार आदी ने बाढ़ व बरसात के समय होनेवाली परेशानी से अवगत कराया।किसानों ने बताया बाढ़ के समय करीब पांच माह तक धार के उसपर फैले करीब 5हजार एकड़ से अधिक में फैले बहियार में खाद व बीज ले जाना किसी चुनौती कम से नही हैं. किसान करीब 20 किलोमीटर घूम कर कारगिल, झौउआ, जमुनिया, पटपारा व गौरीपुर बहियार पहुंचते हैं.इस घटोरा घाट पर पुलिया का निर्माण हो जाने […]

चोरी की सामान के साथ रंगे हाथ शातिर चोर धराया, भेजा गया जेल  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के हरिओ गांव कोसी पर पुल निर्माण का काम चल रहा हैं।वहां आये दिन लोहा एवं अन्य सामानों की चोरी भी किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में प्लांट के सिक्युरिटी ऑफिसर कटिहार के कोढ़ा निवासी संत कुमार ने लोहे की चोरी करते एक शातिर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और झंडापुर पुलिस के हवाले कर दिया. ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया पकड़ाया चोर हरिओ का बादल कुमार हैं. जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो   उसने बताया मेरे साथ मिथुन कुमार व सुमित कुमार भी था, जो भागने में सफल रहा. इस चोरी के बाबत संत कुमार के आवेदन पर केस दर्ज कर गिरफ्तार चोर को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.  DESK […]

बिहपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन घर गिराए || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- मंगलवार को प्रखंड में बिहपुर सीओ रोहित कुमार की अगुवाई में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला.बिहपुर थाना के समीप बीवी नशीम का बांस का छत हटाया गया.उसके बाद सोनवर्षा दोमुही चौक पर पिंटू कुमार चौधरी का भुसखार एवं शंभू कुंवर का छत का मकान जेसीबी से तोड़ा गया.इस दौरान काफी लोगों की भीड़ इक्कट्ठी हो गई. वही जितने अतिक्रमणकारी हैं .उसने खुद से दुकान हटा लेने की बात कही।फिर सीओ बिहपुर ब्लॉक परिसर में पुराने मकान में भूसा, बांस व मवेशी रखकर कब्जा करने वालों को 24 घंटे के अंदर खाली का निर्देश दिया, नही तो बुलडोजर से अतिक्रमित जगह को खाली करा  लिया जाएगा.इस दौरान आर ओ आमिर हुसैन, अमीन सौरभ गुप्ता आदि मौजूद थे . DESK […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम में पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने महादेव को किया जलार्पण, हर -हर महादेव के जयकारों से गूंजा इलाका|| GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- वैशाख की  पूर्णिमा के मौके पर सोमवार की अल सुबह से ही बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रद्धालुओं द्बारा गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती को  जलार्पण किया गया.इस दौरान पुरा इलाका हर- हर महादेव एवं ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंजता रहा.श्रद्धालुओं ने मां काली, बाबा विश्वकर्मा, बजरंगबली ,ठाकुर जी महराज, नंदी जी महराज को भी जल अर्पित कर मंगलकामना किया. शिव भक्तों ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाई.कहा जाता हैं नंदी महराज के कानों में सुनाई गई मनोकामना महादेव जल्द ही पुरा करते हैं. वही मंदिर परिसर  स्थित कुएं के जल भी श्रद्धालुओं ने अर्पित किये.मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा हो गया था.वही रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी […]

महिला ने नवगछिया SDPO को आवेदन देकर लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार|| GS NEWS

DESK 04 B0

महिला ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता बिहपुर थाना के बभनगांवा निवासी रंजू देवी हैं। पीड़ित ने एसडीपीओ को लिखित आवेदन दी हैं। आवेदन के अनुसार पीड़िता नये निर्मित मकान की साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी दीपक महतो, विकास महतो, भाखो महतो, नितो महतो, मुस्की कुमार सभी लोग मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध किया तो मारपीट करने लगे। मेरा बड़ा लड़का बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। मेरी पुत्री बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया। आरोपित ने मेरे घर का समान भी चोरी कर लिया। इन लोगों के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया तो […]

नारायणपुर : राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री व एसडीएम से राजस्व कर्मचारी की शिकायत  // GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी डीलर रामोतार सिंह के पुत्र भाजयूमो जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक राज उर्फ जीतू ने नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र के विरुद्ध रिश्वत मॉगने विरोध करने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री एवं नवगछिया एसडीएम को आवेदन देकर जॉचोपरांत कार्यवाई की मॉग करते हुए आवेदन में बताया गया है की साक्ष्य के तौर पर मोबाईल से बात किया गया ऑडियो उपलब्ध है जो वक्त जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा.वहीं मामले में राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र ने बताया की गंगा घाट जाने वाली रास्ते में ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर एवं उनके पुत्र के द्वारा नाला को तोड़ क्षतिग्रस्त कर जल निकासी […]