Category Archives: बिहपुर

होटल के कर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के कोरचक्का निवासी की संदिग्ध हालात में हुई मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर मां वेष्णो पट्रोल पंप बलाहा पर जय माता दी लाईन होटल में मंगलवार की दोपहर बाद होटल कर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के कोरचक्का निवासी पचास वर्षीय अयोध्या सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।होटल संचालक भरतखंड के सुमन सिंह द्वारा आनन-फानन में कर्मी के शव को बिना डॉक्टर से उपचार करवाये ऑटो से उसे घर भेज दिया गया। वे शव का अंतिम संस्कार करने को कह रहे थे। इससे परिवारवालों को शक होने लगा।घंटो बाद विभिन्न प्रकार के आशंका को लेकर स्वजन ग्रामीण के साथ मृतक के शव को लेकर होटल पहुंच पोस्टमार्टम की मांग पर अडिग हो गए। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार […]

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का बिहपुर के रेलवे मैदान पर बाल दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के संयोजन मेें रविवार को प्रखंड के रेलवे मैदान पर बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिप सदस्य मोईन राईन,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,पंसस अमन आनंद, कांग्रेस नेता ईरफान आलम,राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,भाजयुमो में मंडल अध्यक्ष चंद्रकोंत चौधरी व कल्याण झा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस शिविर में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार,अविनाश कुमार,रवि राहुल,अभिषेक,गुलशन व पुष्कर आदि देगें।इस शिविर में कुल एक सौ प्रयािक्षु खिलाड़़ी प्रशिक्षण लेगें।इस मौकेक पर थानाध्यक्ष व जिप सदस्य समेत अतिथियों ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों के खेल […]

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी के द्वारा बढ़ते अपराध में कमी लाने को लेकर भागलपुर और नवगछिया पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर समीक्षा भवन में एडीजी अनिल किशोर यादव ने भागलपुर और नवगछिया के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीआईजी सुजीत कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई। वही अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित पड़े कुर्की वारंट को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही सभी थाना प्रभारियों को थानों में अभिलेखों को सही से रखने का निर्देश दिया गया। वही एडीजी ने बोला कि और बेहतर काम करने को लेकर निर्देश दिया गया है। DESK 04 B

विश्व विरासत दिवस पर विधायक ई शैलेंद्र ने गुवारीडीह टीले को बचाने का लिया संकल्प ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- विश्व विरासत दिवस के मौके पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र जयरामपुर बहियार के तीन हजार साल पूर्व केपुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह टीले पर पहुंचे।जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां कामा स्थान में पुजा किया और टीले का बारीकी से मुआयना भी किया.विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,वासुकी झा समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वही विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा गुवारीडीह का टीला अपने दामन में तीन हजार साल से भी अधिक का पुरातात्विक अवशेष को समेटे हुये हैं .लेकिन टीला कोसी कटाव से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.टीले को बचाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पायलट चैनल बनाया गया था।मैं सरकार से गुवारीडीह टीले को बचाने एवं पायलट चैनल को सरकार से […]

आइए नजर डालते हैं कुछ छोटी छोटी खबरों पर||GS NEWS

DESK 040

सोमवार को इंटरव्यू देने जा रहे युवक का हथियारबंद बदमाशों ने मोटरसाइकिल और नकदी छीना। बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत बीरबन्ना निवासी रवि कुमार कृषि विभाग के एक लिमिटेड कंपनी में मोटरसाइकिल से इंटरव्यू देने पूर्णिया जा रहा था। रवि कुमार ने बताया कि पूर्णिया जाने के क्रम में बगरी रेलवे पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने एक गोली फायर करके मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। उसके बाद रवि कुमार के साथ मारपीट करके उसके पास से दस हजार रुपये और मोटरसाइकिल छीन लिया। रवि कुमार ने इसकी जानकारी झंडापुर पुलिस को दिया। मामले के बारे में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच और छापेमारी शुरू कर दिया गया है। दशरथ […]

बिहपुर विधायक ने कहा बिहार में जिला अगर कभी भी बनेगा तो उसमें नवगछिया का नाम भी रहेगा, स्पाइसजेट जल्द भागलपुर से उड़ेगा ऐसी उम्मीद है // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर वार्ता की। उन्होंने कहा बिहार में जिला अगर कहीं भी बनेगा तो उसमें नवगछिया भी अवश्य रहेगा साथ ही साथ हाल में बोचाहा में उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों ने इस उपचुनाव को बहुत गंभीरता से नहीं लिया, इस कारण हमलोग हार गए ।यह जनआदेशीय उपचुनाव था। हो सकता है लोग इस कारण से भी विशेष पहले नहीं किए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है । पार्टी में निरंतर संगठन का कार्य चलता रहता है ।हमलोग समीक्षा जरूर करेंगे कि हम लोगों की चूक कहां पर हुई ।वहीं उन्होंने हवाई सेवा को लेकर कहा […]