Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:- प्रखंड के वैसे किसान जिनकी जमीन गंगा तट के समीप है और जमीन में खड्डा है वैसे किसान गंगा के पानी बाढ के पानी के निकल जाने के बाद अपने-अपने जमीन पर बने खड्डों में हर साल मछली के बच्चों को खरीद कर डालते हैं जिससे साल एक बार अच्छी खासी आमदनी हो जाती है । यह बिल्कुल उसी प्रकार है जिस प्रकार किसाव कलाई की खेती करते हैं । पूर्व से ही अपराधीयों ते द्वारा काला सोना यानी कलाई की खेती पर लूटपाट की जाती रही है । अब इन अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर भी पर चुकी है । जमिंदारी बांध से सटे जयरामपुर के किसान कन्हैया कुमार , राजेश कुमार ,मुकुन्द कुमार समेत […]

बिहपुर : उन्नीस अक्टूबर को बिहपुर खानका में जश्न ए ईद मिलादुननबी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में उन्नीस अक्टूबर को जश्न ए ईद मिलादुननबी का आयोजन धुम धाम के साथ मनाया जायेगा ।इस त्योहार को बारहवी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान खानका परिषर में पैगंमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के मुए मुबारक की जियारत लोगो को करायी जायेगी । सुबह सात बजे से आठ बजे तक कुरान खानी दस बजे दिन से मिलाद शरीफ जलसा तकरीर व नात शरीफ का आयोजन होगा।कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी करेंगे इस को लेकर खानका परिषर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।सज्जादानशी व नायब सज्जादानशीं ने […]

नवगछिया : जिला परिषद के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ||GS NEWS

DESK 040

जिला परिषद के चुनाव के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने चुनाव चिन्ह आंवटित किया। बिहपुर पश्चिम से रजनी देवी को लेटर बाक्स, रेणु चौधरी को ताला और चाभी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की, मीना देवी को लेडी पर्स दिया गया हैं। वहीं बिहपुर पूरव से अनिता देवी को चक्की, अरूण कुमार सिंह को लेडी पर्स, अशोक दास को लेटर बाक्स, आशिष कुमार ताला और चाबी, उत्तम कुमार को मक्का, पिंटू कुमार यादव को प्रेशर कुकर, मोइन राइन को रेल का इंजन, रघुनाथ दास को आरी, राजीव रंजन कुमार को अंगुर का गुच्छा, राजीव कुमार को सिलाई मशीन, सत्यप्रकाश झा को स्लेट चुनाव चिन्ह दिया गया। DESK 04

बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे मिला कौन सा छाप ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के बिहपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 01 एवं 02 के जिला परिषद पद पर नामांकित प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है . इस संबंध में नवगछिया एसडीओ द्वारा जारी सूचना में सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह हेतु सूचना जारी कर दिया गया है आइए जाने किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह बिहपुर पूरब संख्या 01 से रजनी कुमारी को लेटर बॉक्स, रेनू चौधरी को ताला और चाबी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की व मीना देवी को लेडी पर्स छाप मिला है । वही बिहपुर पूर्व संख्या 02 से अनिता कुमारी को चक्की, अरुण कुमार सिंह को लेडी पर्स,अशोक दास को लेटर बॉक्स, आशीष कुमार को ताला और चाबी, उत्तम कुमार को […]

बिहपुर : सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- भागलपुर जिले में जब कभी माता दुर्गा की चर्चा होती है तो भ्रमरपुर स्थित सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर की चर्चा आवश्य होती है । इस माता के मंदिर के वैभव की चर्चा भागलपुर हीं नही पूरे बिहार में होती है । इस मंदिर के वैभव से जुड़ी किंवदंती कथाएँ जुड़ी हुई है जिनमें से एक यह है की किसी भी विषम परिस्थिति में यदि माता के मंदिर में सच्चे मन से पूजार्चना की जाए तो संकट समाप्त हो जाती है । नवरात्रा के समय में यहां तांत्रिक अपने मंत्रों के सिद्धी के लिये यहां आते हैं । वही मनोकामनाओं के लेकर लोग नवरात्रा में देवी की आशिष पाने के लिये फुलाईस करवाते है । इस मंदिर का इतिहास […]

बिहपुर : जालसाजी कर जमीन बेचने के मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- कोरचक्का निवासी गनोरी सिंह ने जालसाजी कर जमीन बेच दी गई । मिली जानकारी के अनुसार सहोडी गांव निवासी प्रदीप सिंह एवं संतोष सिंह एवं मड़वा गांव के मुकेश चौधरी के द्वारा ज़मीन बेची गई । जिसे लेकर झंडापुर ओपी में मामला दर्ज कराई गई ।अपने आरोप में बताया हैं . की प्रदीप व संतोष सिंह ने 15 मई 2019 को जालसाजी कर जमीन जिसका खाता नंबर 712 एवं खसरा नंबर 2372 व 2373 जिसका रकबा 42 डिसमल हैं । जिसको दो फर्जी आदमी खड़ा कर जमीन मुकेश चौधरी को रजिस्ट्री करवा दिया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की केस दर्ज कर लिया गया हैं एवं मामले की जांच पीएसआई राजीव कुमार यादव कर रहें हैं […]

नवगछिया : जिला परिषद के लिए अनुमंडल कार्यालय में 11 प्रत्याशी ने करवाया नामांकन ||GS NEWS

DESK 040

जिला परिषद के लिए अनुमंडल कार्यलय में 11 प्रत्याशी ने नामांकन करवाया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहपुर पुरव से सोनवर्षा निवासी नरेंद्र कुमार के पुत्र उत्तम कुमार, विक्रमपुर निवासी सुखदेव दास के पुत्र रघुनाथ दास ने नामंकन करवाया। नारायणपुर से जिला परिषद के पद के लिए नारायणपुर निवासी मु. अफजल आलम की पत्नी नजीश, साहपुर निवासी से मनोज मंडल की पत्नी किरण देवी, नारायणपुर निवासी रेखा कुमारी ने एनआर कटवाया। खरीक उत्तरी से ध्रूवगंज निवासी सागर महतो के पुत्र ललन महतो, नसीम अंसारी के पुत्र मु. सद्दाम, अंभो निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र जयंत कुमार ने नामंकन करवाया। खरीक दक्षिण से छोटी अलालपुर निवासी मिथलेश कुमार क्रांति की […]

बिहपुर : स्वराज आश्रम में कांग्रेसियों ने मनाया गाँधी जयंती || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं संचालन बिहपुर विस के युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम ने किया वही कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया । इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा की हम सभी युवाओं को गांधी जी एवं शास्त्री जी के नक्शे कदम पर चलना चाहिए तब जाकर कही देश व समाज का विकास होगा । इन्होंने देश के लिए जो क्या आज पूरी दुनिया उन पर गर्व करती है । वही युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सबरार आलम ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी का […]

बिहपुर : युवक को पीटकर किया घायल ,छीने रूपये ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा निवासी गोपाल कुमार ठाकुर ने गले में गमछा लगाकर देशी कट्टे के बट से पीटकर रुपया छीन लेने का आरोप लगाते हुये थाने में केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने गांव के ही वार्ड नंबर दस निवासी सत्यम चौधरी को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 29 सितंबर की शाम सात बजे राशन खरीदने बजार जा रहा था इसी दौरान उपरोक्त नामजद शराब के नशे में मुझसे टकरा गया और गाली गलौज करने लगा एवं जब मैने मना किया तो गले में गमछा लगाकर देशी कट्टा तान दिया । उसने गमछे को इतनी जोर से खीचा की मेरी सांस रुकने लगी । मैने बचने का प्रयास किया तो कट्टे के […]