Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : छात्रों के चहेते शिक्षक भी बने दरोगा जी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एक और जहां अपराधियों के लिये काल बन गए हैं बनी इनका सौम्य सभ्य छवि एक शिक्षक के रुप में भी प्रखंड में चर्चा का विषय बन गया है । आए दिन चाक चौबंद व्यवस्था के कारण एक और जहां लगातार अपराधीयों की गिरफ्तारी हो रही हैं वहीं दूसरी ओर व्यस्तता के बावजूद बच्चों को पढा भी रहे जिसके कारण छात्र काफी उत्साहित होकर उनका क्लाश लेना चाह रहे हैं । सोमवार को चुनाव की गश्ती करने के क्रम में जब थाना प्रभारी सत्यदेव महाविद्यालय पहूँचे तो बच्चों ने घेर लिया और विज्ञान पढाने को कहने लगे । बच्चों के आग्रह पर थाना प्रभारी ने बच्चों कुछ समय दिया और भोतिकि का पाठ […]

नवगछिया : मोबाईल चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया :- बिहपुर बाज़ार में शानिवार को तब खलबली मच गई जब नवगछिया जीआपी के द्वारा कांग्रेश नेता सह बिहपुर मुखिया प्रत्याशी की दावेरी दे रहे ईरफान के बेटे आरीफ के दुकान पर नवछिया जीआपी के द्वारा छापेमारी की गई । छापेमारी में चोरी का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया । नवगछिया जीआरपी थाने में मोबाईल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद सीडीआर के आधार पर गिरफ्तारी की गई है । प्रशासन मामले की पूरी छानबीन कर रही है ।ज्ञात हो की आरीफ बिहपुर के रेलवे परिसर में हीं मोबाईल के एसोसिरीज की दुकान पिछले कई वर्षों से चला रहा है । DESK 04

रंगदारी एवं छिनतई करने वाले दो युवक पुलिस के चढ़े हत्थे ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्धता को लेकर प्रशासन का चाकचौबंध व्यवस्था के कारण लगातार अपराधीयी गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन असमाजिक तत्व, उचच्के, बदमाश भी रंगदारी, छिनतई, मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं । शनिवार की सुबह झंडापुर ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को पीट कर रंगदारी मांगने, रुपया छीनने के आरोप में दो बाइक सवार शराबी को गिरफ्तार किया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पीएसआई राजीव कुमार यादव के लिखित बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया हैं जिसमें सोनवर्षा निवासी शेखर कुमार (28वर्ष )एवं लत्तीपुर निवासी राकेश कुमार (29 वर्ष ) को नामजद आरोपी बनाया हैं । दोनों युवक की जांच करने पर शराब पीने की […]

बिहपुर : एनएच 106 सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने पर पहल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- शुक्रवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट से एनएच 31 तक एनएच 106 सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गी एवं झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों को सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहल प्रारंभ कर दी गई । अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने बताया की अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया गया हैं अगर वो तय समय सीमा में सड़क को अतिक्रमण मुक्त नही करेंगे तो बलपूर्वक झोपड़ी को हटा दिया जाएगा । झोपड़ी हटाने में खर्च भी इन्ही लोगों से वसूला जाएगा ।ज्ञात हो की हरिओ पंचायत के महादलित गांव गोविंदपुर के कोसी में समा जाने के बाद गांव के लोग के सड़क एवं बांध किनारे रह रहे हैं । एनएच 106 सड़क किनारे […]