Category Archives: बिहपुर

बिहपुर थाना प्रभारी को मिला पुलिस कप्तान से सम्मान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- एक समय था जब बिहपुर थाना पर लोगों का विश्वाश खत्म हो चुका था पर बिहपुर थाना की कमान जब राजकुमार सिंह को दी गई तो राजकुमार सिंह के लिये बहपुर जैसे संवेदनशिल क्षेत्र को संभालना एक बड़ी चुनौती थी । राजकुमार सिंह ने चुनौती को स्विकार किया और बिहपुर की कमान संभाली एवं कमान संभालते हीं बिहपुर मेंअपराधीयों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया । और फिर सबसे बड़ी प्रशासन की फजीहत करने वाले कांड तेल कट्टी करने वालों का पर्दा फास किया । शराब के माफिया पर भी बड़ी नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली और सबसे बड़ी कामयाबी मिली दियरा के आतंक शबनम यादव की गिफ्तारी में जिसके आतंक ने कोसी एवं गंगा दियरा में […]

बिहपुर : निर्भया अधिवक्ता सीमा कुशवाहा की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे : ई0 विक्रांत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- तुलसीपुर निवासी समाजसेवी ई0 विक्रांत के द्वारा निर्भया केस की सुपर हीरो सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा को अपराधियों के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्राधानमंत्री को पत्र लिखने की जानकारी दी । बता दें सीमा कुशवाहा निर्भया केस के दरिंदो को फांसी के तख्त तक पहुंचाई थी । वे देश के कई महिलाएं के दुष्कर्म व हत्याकांड का केस लड़ रही है । पिछले दिन दिल्ली में हुए लेडी कॉन्स्टेबल राबिया के साथ दुष्कर्म फिर दरिंदगी से मौत कि केस लड़ने का बिडा भी सीमा कुशवाहा अपने कंधे पर ली । सीमा कुशवाहा अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की है । पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के […]

बिहपुर : मड़वा में शिक्षक दिवस पर छात्रों ने शिक्षक को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मड़वा के शिक्षाविद गुरुजन प्रोफेसर मिथिलेश मिश्रा (मैथमेटिक्स ) को छात्र लल्ला बाबा, पल्लव, राहुल मिश्रा, सत्यम मिश्रा, सन्नी, ऋषभ, सचिन, मनीष, सोनू, उज्जवल, प्रिया रानी, मुस्कान रॉय, शिवानी यादव, आर्य भारती एवं प्रतिभा कुमारी आदि ने अंगवस्त्रम ,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया.इस मौके पर छात्रों ने. शिक्षकों का सम्मान सदा अक्षुण्ण बनाये रखने को संकल्प लिया . छात्रों ने कहा यदि शिक्षक ना होते तो आदमी का जीवन पशु के समान हो जाता. क्योंकि शिक्षक ही हमें अच्छे – बुरे की पहचान करने की शिक्षा देते हैं .हमें शिक्षकों का सदा सम्मान करना चहिए.क्योंकि शिक्षक का दर्जा ईश्वर से बताया गया हैं . DESK 04

बिहपुर में पूर्व राजद विधायक का जोरदार स्वागत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की धरती पर बरारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह राजद नेता नीरज कुमार यादव में जोड़दार स्वागत किया गया । अपने निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए विधायक का राजद कार्यकर्ता ने एन एच 31 पर फूल मालाओं के स्वागत किया एवं विचार विमर्श किया गया । पूर्व विधायक ने कहा जल्द ही युवा राजद का गठन पुलिस जिला नवगछिया में किया जायेगा जिससे राजद पार्टी को मजबूती मिलेगी । मौके पर सोशलिस्ट पार्टी के नेता गौतम कुमार प्रीतम नवगछिया पुलिस के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी ,प्रखंड अध्यक्ष मोईन राइन, महमूद गजनवी, छतीस यादव, मो.मुस्तकीम, अरविंद यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे । DESK 04

बिहपुर : ट्रक चालकों से हथियार दिखाकर बदमाशों ने किया लूटपाट ||GS NEWS

DESK 040

चालक ने थाने में दिया आवेदन बिहपुर – झंडापुर एनएच 31 पर टीभीएस शोरूम एवं पेट्रोल पंप के बीच 3 सितंबर की रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच कुछ बदमाशों द्बारा ट्रक चालकों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया हैं । जिसको लेकर बांका के चालक मुकेश यादव एवं राजू यादव के द्वारा झंडापुर ओपी में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया । जिसमें उसने औलियाबाद हिरदीचक के माफिया राजा को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आवेदन में बताया की हमलोगों ट्रक में आराम कर रहे थे तभी अचानक कुछ आदमी रिवाल्वर, चाकू एवं लोहे का रड लेकर आया दरवाजा पीटने लगे और जब ट्रक का दरवाजा खोला तो मोबाइल एवं […]

बिहपुर : किसान का अनाज समाया कोसी में , कई घर कटाव के मुहाने पर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कहारपुर में कोसी कटाव थमने का नाम नही ले रहा हैं । शनिवार को कोसी के जलस्तर में थोड़ा कमी आई जिसके कारण कटाव और तेज हो गया । श्यामकमल सिंह के अनाज के गोदाम को निगल लिया । अब कटाव के मुहाने पर कैलू शर्मा, पप्पू शर्मा, पारो शर्मा, चंदेश्वरी शर्मा, बिनो शर्मा, राजेंद्र शर्मा, धनंजय शर्मा ,चानू शर्मा समेत दर्जनों घर हैं । लोग अपने घरों को तोड़कर दूसरे सुरक्षित जगहों पर जाने को विवश हैं । ग्रामीण सन्नी सिंह, रुस्तम सिंह, सनातन सिंह, बिट्टू सिंह , सुशील शर्मा,प्रकाश शर्मा आदि ने बताया की गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं जलमीनार भी कटाव की जद में हैं । एक झोंका आयेगा और सबकुछ खत्म हो जाएगा । […]

बिहपुर : कहाड़पुर गांव में जारी कटाव , सरकारी सहायता नदारद ||GS NEWS

DESK 040

*अब तक कई घई घर हो चुके विलिन बिहपुर स्टेशन की जमीन पर कर रहे जीवन बसर*प्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनो ने किया निराश बिहपुर :- कोसी के कटाव में अल्पविराम के बाद फिर से कोसी का तेज कटाव जारी हो गया । गांव की आधी आबादी पहले हीं गांव से पलायण कर चुकी है । गांव के कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन की जमीन पर घरोंदा बना कर जीवन बसर कर रहे हैं । लगभग दो माह के कोसी के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी । कोसी का कटाव देख भले हीं गांव के लोगों का कलेजा मूँ को आ रहा है पर सबसे आश्चर्य ये है की अब तक प्रतिनिधियों ने निराश किया है । कई […]

बिहपुर : पाँच को सम्मानित होंगे खेल गुरु ज्ञानदेव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा रविवार को बिहपुर रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक)ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है । इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है । इनका सम्मान जिले का सभी राष्ट्रीय व जिला अस्तर के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे । इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे । DESK 04

बिहपुर : तेल टैंकर से तेलकटी मामले का पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता , तीन लोग गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

*एक तेल टैंकर, 27ड्रम डीजल, आधा कटा हुआ ड्रम, तेल निकालने का पाइप, तीन मोबाइल भी किया जब्त *एसपी ने बिहपुर थाने में प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी*पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हर जगह है पैनी नज़र -एसपी बिहपुर – बिहपुर पुलिस एवं झंडापुर ओपी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 29 अगस्त की रात्रि में एन एच 31 के बगल में वोडाफोन मोबाइल टॉवर के पास सहोडी मोड़ के पास तेल टैंकर से तेल की चोरी कर बजार में बेचने वालों गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया । सोमवार को बिहपुर थाना में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी की तेल टैंकर से तेलकटी किया जा रहा हैं. जिसके बाद टीम भी गठित […]