Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के कांग्रेस स्वराज आश्रम में सोमवार को युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । मौके पर युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । वहीं मौके कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने कहा कि आज जो देश के बुरा हालात हैं इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी देश में नई क्राति का आग़ाज होगा । मौके पर जिला संयोजक अरशद अली ने कहा कि आज युवाओं की बेरोजगारी पर सरकार का कोई ध्यान नही है । वहीं केंद्र सरकार तंच कसते हुए युवा कांग्रेस के विधानसभा सबरार आलम ने कहा कि युवा के लिए सरकार अभी तक न के बराबर ध्यान दें रही है । युवा से किए गए वादे को अब तक […]

बिहपुर : बाबा ब्रजलेश्वर धाम बिहार के पावन धाम में से एक – सुधीर दास शास्त्री ||GS NEWS

DESK 040

अयोध्या के संत ने किया मड़वा में जलाभिषेक बिहपुर :- सावन सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित मड़वा धाम में अयोध्या के संत श्रीमद भागवत तथा रामायण कथा वाचक सुधीर दास शास्त्री जी महाज जी जलाभिषेक किया । जलाभिषेक के उपरांत शास्त्री जी ने मड़वा ठाकुबाड़ी के संतों से मुलाकात की एवं पूजा अर्चना की । मड़वा धाम युवाओं के युवाओं के द्वारा सुधीर दास शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया । मौके पर शास्त्री जी ने कहा यह भूमी अयोध्या के महान संत बजरंग दास जी महाराज की पावन भूमी है एवं यहाँ स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम अपने आप में एव धर्म विशेष मायने रखता है. जिसपर बिहार सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिये । सोनवर्षा […]

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचल के ततकालीन प्रभारी प्रधान लिपिक पर अंचलाधिकारी ने कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा कर डीएम को रिपोर्ट भेजा। क्या है मामला-गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी का तबादला अनुमंडल कार्यालय कहलगाँव में डीएम भागलपुर के द्वारा किया हो गया। लेकिन प्रेम चौधरी ने अतिक्रमणवाद, बंदोबस्ती ,बासगित पर्चा, काबिल लगान, सीडब्लू जे व ओडेसी, लोक शिकायत सहित अन्य दस्तावेजों का फाइल का बिना किसी लिपिक को प्रभार दिये स्वत:16 जुलाई को विरमित हो गये और कहलगाँव अनुमंडल कार्यालय में योगदान कर लिया। अंचलाधिकारी द्वारा कई बार मौखिक निदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंपने के कारण सरकारी कार्य में बाधित […]

बिहपुर : खानका ए मोहब्बतिया दरबार में सालाना उर्स प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक शुक्रवार से धुम धाम से शुरू हुआ । इस को लेकर खानका को रंग बिरंगे बल्ब व फुलो से सजाया गया था । खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की सदारत में सुबह में कुरान खानी व मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहरा कर उर्स ए पाक का आगाजा किया गया । उसके बाद खानकाही कबबाली का भी आयोजन हुआ ।खानकाह स्थित हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रह अलैह […]

बिहपुर : ट्रक के धक्के से युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एन एच 31 पर सड़क पार करने के दौरान एक पंचर बनाने वाले मिस्त्री झंडापुर वार्ड एक शेख टोला निवासी मोहम्मद फरियाद आलम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसके साथ औलियाबाद के हिरदीचक निवासी मोहम्मद नौशाद भी घायल हो गये । वही दोनो घायलों को लोगों के द्वारा इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया गया जहां मोहम्मद फरियाद की गंभीर हालात को देखते हुये भागलपुर मायागंज भेज दिया गया ।जहां इलाज के दौरान मोहम्मद फरियाद की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पत्नी समसुन खातून, लड़की गुलशन, जोहरा, आस्मीन एवं लड़का मोहम्मद कुर्बान व शाहिद […]

बिहपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री का भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय का बुधवार को बिहपुर पहूँचे जहाँ भव्य स्वागत किया गया । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री कुछ देर के लिए बिहपुर रुके एवं तमाम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए ।श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की गई । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने कटाव से जूझ रहे कहारपुर ग्राम वासियों के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए मांग पत्र भी सौंपा । रुपेश ने कहा कि बिहपुर अंचल संबंधित परेशानी जैसे कि कर्मचारी की कमी नाजिर की कमी सीआई की कमी से अमीन की कमी एवं प्रखंड में व्याप्त घूसखोरी के बारे में […]

बिहपुर : वर्षा का पानी फैला रहा बीमारी ,ग्रमीण परेशान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के धर्मपुर रत्ती पंचायत के जयरामपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में चौधरी टोला ,तिवारी काली स्थान के समीप जल जमाव के कारण काफी विकट स्थिति बनी हुई है ।जयरामपुर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए 4 सड़कों को जोड़ने को जोड़ने वाली इस सड़क पर वर्षा के जलजमाव के कारण काफी बिमारी फैल रही है । स्थानिय निवासी विकास कुमार, रामदेव साह, सोनू साह ,सुधांशु कुमार कुक्कू, अविनाश कुमार चौधरी, शुभम चौधरी, , नीवास चौधरी,बासुकी झा, टुन्नी, आदि बताये हैं की यह सड़क बिहार सरकार के अधिकारी एवं ठिकेदार द्वारा तिवारी काली स्थान के पास कम गिट्टी बालू से सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन सड़क के निर्माण में जल निकासी का ध्यान नही […]

बिहपुर में युवक नें पत्नी सहित ससुराल वाले पर लगाया मारपीट का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर निवासी गौतम कुमार गौरव ने बिहपुर थाने ने बूढ़ी मां को धक्का मुक्की व गालीगलौज करते हुये 80 हजार मूल्य के गहना, बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात लेकर जाने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी के लिये थाने में आवेदन दिया हैं। जिसनें पत्नी रतनी देवी, ससुर जगदेव सिंह एवं साला विक्रम व कुणाल साकिन कोरचक्का को नामजद आरोपी बनाया हैं। अपने आरोप में उसने बताया हैं की 31 जुलाई को करीब तीन बजे उपरोक्त नामजद मेरे घर आये और मेरी बूढ़ी मां को धक्का- मुक्की व गाली गलौज कर बक्से से 80 हजार का जेवर, . बीस हजार नकद एवं जमीन के कागजात चले गये उसने मां को धमकी दिया गौतम को कह देना […]

बिहपुर : बभनगामा में तीन शिप्टों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एक हिरासत में ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा के मीर टोला में दो पक्षों बीच मारपीट की स्थिति को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने तीन शिप्टों में दंडाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी है. जबकि मामले के तूल देने व मारपीट में उग्रता दिखाने को लेकर तत्काल मो आरिफ नाम व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगले आदेश तक के लिए विवादित स्थल पर तीन पाली में दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को आदेश दिया गया है कि ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विशेष निगरानी एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, बिहपुर को अगले आदेश तक उक्त स्थल पर वरीय दण्डाधिकारी का प्रभार […]