Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : तपती धूप पर भी भारी पड़ी आस्था, डेढ़ लाख जायरीनों ने की जियासत || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – दाता मंगनशाह के दरबार में उमडी जायरीनों की भीड़ प्रखंड के मिल्की गांव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर है. दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जा़रीनों को कडी धूप पर भी भारी आस्था है. उर्स के तीसरे दिन गुरूवार तक डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की यहॉ हर समुदय के लोग एक साथ माथा टेकने आते हैं इससे बिहपुर की धरती को शांति व भाई चारे का प्रतिक माना जाता है उर्स ए इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि डेढ लाख जायरीनो ने दाता की जियारत कर चुके है गली महल्ला जायरीनों से अटा पडा है जिनकी मुराद पुरी हुई हैं वे ढोल नगाडे के साथ दाता के […]

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स में नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन पालन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते हैं इस बार 30 मार्च को शुरू हुए दाता के सालाना उर्स ए पाक के पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के उज्जवल कुमार दास के परिवार से चादर पोशी की गई. वही चादर पोशी बिहार अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया .करीब पॉच हजार जायरीनों ने दाता की चादर पोशी एव एक लाख लोगो ने दाता की जियारत की. दाता मंगनशाह के उर्स में पहुँच ने बाले जायरीनों में सभी धर्मो के लोग सामिल है. उर्स ए पाक […]

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर […]

बिहपुर : आशुतोष पाठक हत्याकांड के आरोपी जल्द ही होंगे गिरफ्तार : डीआईजी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को डीआईजी सुजीत कुमार ने बिहपुर थाने का निरीक्षण किया. मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दीलिप कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास, भवानीपुर थाना, झंडापुर ओपी थाना और खरीक थाना सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौदूज थे. सर्वप्रथम डीआईजी सुजीत कुमार को बिहपुर थाने में गार्ड ऑफ ओनर भी दिया गया. डीआईजी ने करीब चार घंटे तक थाने में आपराधिक कांडों को समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन करने, फरारियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और जमानत पर बाहर आये अपराधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कुछ हत्याकांड के मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस क्रम में भागलपुर के डीआईजी ने कहा कि […]

नारायणपुर : संदिग्ध अवस्था में भ्रमरपुर के मिथिलेश की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव में मिथिलेश झा 40 की मौत संदिग्ध अवस्था में सोमवार को अहले सुबह आवास पर हो गया. ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बिहपुर थाना के एएसआई उपेंद्र मुखिया मामले की जानकारी लेने के लिए मृतक मिथिलेश झा के आवास पर पहुंच मृतक के परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों से छानबीन की है, जिसमें बताया गया की सामान्य मौत है स्वाभाविक मौत है. इसलिए पुलिस ने आवश्यक खानापूर्ति कर शव परिजनों के हवाले कर दिया पुछताछ में बताया कि मृतक मिथिलेश झा की पत्नी लक्ष्मी कुमारी 8 वर्षीय पुत्र लक्की एवं 5 वर्षीय पुत्र अक्की के साथ जमशेदपुर में रहकर प्राइवेट जॉब करती है. परिजनों द्वारा मौत […]

नारायणपुर : गोलियों की आवाज से थर्राया वीरबन्ना गांव ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव रविवार की रात्रि गोलियों की आवाज से थर्रा गया. ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने आपसी वर्चस्व में कई चक्र गोलियां चलाई. ग्रामीणों की सुचना पर नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार, भवानीपुर थाना प्रभारी रमेश कुमार साह, एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि इस गोलीबारी का कारण दो दिन पूर्व मध्य विद्यालय वीरबन्ना के शौचालय से बरामद विदेशी शराब है. शराब तस्कर के द्वारा एक समुदाय विशेष पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसी ने पुलिस को सुचना देकर शराब पकड़ाया है. इसी विवाद को लेकर शराब के नशे में दहशत फैलाने के लिए रात्रि में गोलीबारी की और सोमवार की सुबह […]

बिहपुर के बभनगामा में विनय चौधरी के घर चोरी किये जेवरातों की भी हुई बरामदगी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के बभनगामा निवासी विनय चौधरी के घर पर हुई चोरी की घटना में चोरी गए कई तरह के जेवरातों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अब तक पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों बभनगामा गांव के मीर टोला निवासी मो रईस के पुत्र मो शाहिद, मो अलाउद्दीन के पुत्र असजद उर्फ नाटो उर्फ नट्टा, मो सहिम के पुत्र मो बहिस, मो अकरम के पुत्र मो दिलबर, मो रईस के पुत्र मो इंतकाम है. बरामद हुए आभूषण में एक पीस सोने का हार, छह पीस सोने की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नकमुन्नी, चार जोड़ा झुमका, एक जोड़ा कान का टॉप, चार छोटा सोने की नथुनी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का ढोलना, […]