Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स मेला शुरु ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला शुरु हो गया है . क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा है. मौके पर बिहपुर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का कैप भी लगाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र के वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि कुल 64 जायरिनों ने कोरोना जांच भी करवाया. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दीलिप कुमार ने मैले का निरक्षण भी किया. कौमी एकता का प्रतीक का हजरत सैयदना दाता मंगनशाह की मजार कौमी एकता का प्रतीक है. यहां हर साल दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर बाहर से आने बाले जायरीनो की सेवा करते हैं. बिहपुर के कर्रार खॉ, देवाषिश कुमार, चंद्रकांत चौधरी, उतम कुमार, शाकिब आलम, मुमताज आलम का कहना है कि इस मेले को सरकार […]

बिहपुर : गांव के लड़कों ने ही की थी विनय चौधरी के घर में चोरी || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में विनय चौधरी के घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है. चोरी गए कपड़े और कुछ सामानों की बरामदगी की गई है लेकिन अभी भी कीमती जेवरात और कई तरह के सामग्रियों की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले में दो युवकों बभनगामा गांव के मोहम्मद रईस के पुत्र मोहम्मद इंतकाम और मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र असजद उर्फ नाटो उर्फ नट्टा को गिरफ्तार कर लिया है. नट्टा के घर से पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ एक देसी पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने जो महिलाओं फारुख खातून और मोहम्मद मोईन की पुत्री को हिरासत […]

बिहपुर मे पूरा परिवार गया था बाहर, इधर चोरों ने उड़ाये ₹15 लाख के जेवरात – बिहपुर के बभनगामा गांव के चौधरी टोला की घटना || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में अज्ञात चोरों ने ₹15 लाख मूल्य के जेवरात के साथ कई कीमती सामानों की चोरी कर ली है. करीब आठ दिनों से गृहस्वामी विनय कुमार चौधरी समेत उनका पूरा परिवार अपने एक संबंधी के यहां थे. शुक्रवार सुबह जब सभी लौट कर आये तो सबों के होश उड़ गए. चोरों ने सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर के इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छनबीन की है. पुलिस स्तर से खोजी कुत्ते से छनबीन करायी गयी है. जबकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया है. कुछ […]

बिहपुर : कोरोना का गाइड लाइनों पालन के साथ मनाया जाएगा उर्स पर्व || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार 30 मार्च को लगने वाले मेले को लेकर एसडिओ ई. अखलेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीर दरगाह परिसर में बैठक की गई .बैठक का संचालन मो.इरफान आलम ने किया. मौके पर नवगछिया डीएसपी दिलीप कुमार,बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार बिहपुर पीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार,बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, रोहित आनंद शुक्ला, श्रीहरि रुपेश कुमार रुप ,मो. फिरोज आलम ,सबरार आलम ,अलखनिरंजन पासवान, सतिष कुमार यादव सहित कई क्षेत्रों के ग्रामीण मौदूज थे . वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो. अजमत अली,नायब सदर मो. इरफान आलम व अबुल हसन ,संयुक्त सचिव असद राही एवं कोषाध्यक्ष शाह वकील को प्रदाआधिकारिओं द्वारा निर्देश दिया गया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन […]

बिहपुर : ओलियाबाद में जमीनी विवाद मामले पर 28 पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – मड़वा पूरब पंचायत में क्रबिस्तान मामले को लेकर 28 नामजद पर मामला दर्ज किया है. गांव के सत्यम् कुमार ने अपने ही गांव के सरपंच पति नवीन मिश्र एवं मुखिया पुत्र सोनू मिश्र ,सरकारी अमीन सौरभ कुमार ,पंचायत समिति पिंटू शर्मा एंव वार्ड सदस्य रंजन राम सहित 20 नामजद पर वार्ड न. 2 मौजा खेसरा न. 3725 झंडापुर पश्चिम पंचायत जमीनी विवाद को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया है. वही विपक्ष से मो. विक्कू बैठा ने थाने में सत्यम् कुमार,सोनू कुमार एवं बंटी कुमार मामला दर्ज किया गया है. दोनों मामले के अनुसंधान कर्ता मनोज चौधरी को बनाया गया है. वहीं सरपंच पति ने बताया कि मेरे पंचायत के ग्रामीण सरकारी अमीन द्वारा जमीन पेमाईस कब्रिस्तान घेराबंदी […]

बिहपुर : मानस सतसंग सदभावना ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़े श्रध्दालुओं की भीड़ || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – मानस सतसंग सदभवना समिति अमरपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय सुंदरकांड महायज्ञ समाप्त हो गया. मौके पर मंच संचालन नवीन कुमार ईश्वर किया मौके आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया राजीव सनगही, अजय सनगही, प्रकाश सनगही, सालीग्राम सनगही, साधो चौधरी,चन्द्रशेखर सनगही, रामअवतार ठाकुर ,रामदेव चौधरी, सुबोध चौधरी, किशोर सनगही सहित हजारों ग्रामीण मौदूज थे.वहीं प्रवचन में पवन व्यास ने हनुमान जी की वंदना किया .स्वामी नारद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि केवट जी से नाव मांग रहे रामजी मगर केवट ने नांव नहीं दिया तब भगवान विष्णु के शेष नाग पर विराज इन्ही सभी कथा महाज्ञान का वर्णन किया गया. मौके पर वक्तों में विनोद व्यास ,पवन व्यास, आस्था कुमारी ,लक्ष्मी देवी ,नारद बाबा ,भरत, दास महराज इन सभी […]

बिहपुर : विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर की में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीवी मुक्त के लक्ष्य को बिहपुर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रखंड कार्यालय से वापस प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्रभात फेरी निकाला गया . मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मो.आफताब हाशमी ,चिकित्सा प्रभारी डा. मुरारी पोद्दार, हेमन्त कुमार राय ,बी.सी.ऊम.मो.शमसाद आलम ,केयर इंडिया के विजय कुमार, एवं क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता मौदूज थे. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी टीवी मरीजों का जांच कर सैंपल लिया गया है. DESK 04 B