Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : शब ए बरात इबादत की रात – सज्जादानशीं ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शब ए बरात बहुत ही अजमत बाली रात होती हैं! इस रात की सभी मुसलमानों को एहतराम करनी चाहिए. इस रात को मुसलमानों को अपने पूर्वजो के लिए खुदा से मगफेरत की दुआ मांगनी चाहिए. कयोंकि इस रात को खुदा दुआ कबूल करते हैं! उक्त बातें खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादा नशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने खानका में शब ए बरात के बारे में विस्तार से बताया इस रात मस्जिदों, खानकाहों, मजार शरीफ व घरों में तिलावतें कुरान शरीफ करें और नफल नमाज लोगो को अदा करनी चाहिए. अपने पूर्वजो के नाम नियाज फातिहा खानी करायें. सज्जादा नशीं ने आगे कहाकि खुदा के रसूल पैगम्बर […]

बिहपुर : सूफी संत की मजार पर पहली चादर कायस्थ परिवार की हैं चढ़ती ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह की शान निराली है. इनके रहमत का करिश्मा अब जारी है.उनके मजार पर एक छुट्टी मिट्टी से लोगों की मुरादे पुरी होती है. इलाके में इन्हें पीर बाबा कह कर उनके प्रति आस्था बताते हैं. उनकी इबादत खरते हैं. यहां सालाना उर्स पर हिन्दू कायस्थ परिवार से पहली चादरपोशी की जाती है. यहां के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि जब स्व लालबहादुर मजूमदार को हत्या के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से दे गई फांसी की सजा से अपनी रुहानी ताकतों से बचा लिया था. उनके निधन पर कानूनगो ने उन्हें मिट्टी दी थी और उनके सालाना उर्स पर पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के लोगों द्वारा […]

बिहपुर : होली में जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – होली एवं सबेबरात को लेकर झंडापुर ओपी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप ने किया. मौके एसआई पवन कुमार सिंह, चंदन कुंवर , रुपेश कुमार रुप , सत्यम् कुमार , नवीन मिश्र, पिंटू कुमार, मो.साहेब आलम ,सतिष कुमार यादब सहित कई कई समुदाय के लोग मौदूज थे. मोके पर ओपी प्रभारी ने बताया कि होली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की मददगार बने. किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है. होली में डीजे बजाने पर भी रोक लगाया गया. हुरदंगई करने वाले को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई भी करेगी . कोरोना महामारी को देखते हुए पर्व मनाना है. DESK 04 B

बिहपुर : बभनगामा में वाहन के धक्के से टूटा बिजली का पोल || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बुधवार को अहले सुबह डेढ़ बजे बभनगामा बजरंगबली मंदिर के पास एक बालू लदे ट्रक ने बिजली के पोल में धक्का मार दिया. जिसके कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया गनिमत यह रही कि किसी प्रकार बड़ी हादसा नहीं हुई. वहीं ट्रक दो दुकान के अंदर गुस गई. दुकान में कोई नहीं के कारण किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ. इसको लेकर जेई निसांत कुमार ने बिहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया है गाड़ी संख्या डब्लू 03 डी 0995 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलते हुए पोल में धक्का मार दिया गया जिससे साउथ बिहार डिट्रीब्यूशन को 25000 का राजस्व हति हुआ. DESK 04 B

बिहपुर : अमरपुर में बह रही है भक्ति की गंगा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सुबह के सत्र में नारद बाबा ने सुंदरकांड पाठ को पूरा किया. दूसरे सत्र में आस्था कुमारी ने प्रवचन किया. अपने प्रवचन में आस्था कुमारी ने हनुमान जी के चरित्र का चित्रण किया और मानव को हनुमान जी के चरित्र से सीख लेने की सलाह दी. पवन व्यास ने अपने प्रवचन में कहा कि काम क्रोध लोभ मोह यह सब नर्क के द्वार हैं. अतः एक सतचरित्र मानव को इससे बचना चाहिए. इस अवसर पर मंजरी लक्ष्मी और राम विनोद व्यास ने भी अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को राम कथा का श्रवण कराया. DESK 04

बिहपुर : दयालपुर में श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को प्रखंड के दयालपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . प्रवचन कर्ता बाल संत विष्णु जी महाराज ने अपने स्वरों से कथा एवं भक्ति संगीत से सभी का मन मोहित कर दिया . कृष्ण सुदामा की मित्रता पे झाकी भी निकाली गई. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समाजीक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ,रविशंकर ठाकुर,बिजो झा,मनोज झा,पंकज झा,कैलू झा,विधान ठाकुर मुख्य कार्यकर्ता के रुप में मौजूद रहे और इस सबो ने दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाया.मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर : लत्तीपुर बहियार से भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर के स्व .जयप्रकाश सिंह के लिच्ची बगान से बिहपुर थाना प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व पर गुप्त सूचना के आधार पर 1104 पीस छोटा एवं बड़ा शराब बराबर किया गया. छापेमारी में बिहपुर थाना के एसआई राघव कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि लीची बगान में शिवशंकर ठाकुर, केशव कुमार एंव टुनटुन ठाकुर द्वारा अवैध शराबी की कारोबारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के लिए सधन छापमारी की जा रहीं है. गौरतलब कि होली नजदीक आ रही है सभी शराब माफिया अपने कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं. DESK 04 B